नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन ने अपनी निजी बचत से पीएम केयर्स फंड में 25,000 रुपये का दान किया है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस कोष का गठन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए किया है. इस कोष का गठन होने के बाद इसमें अनुदान आने लगे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने अनुदान देने वालों की सराहना की है.
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के देशभर में फैले कर्मचारी स्वैच्छिक रूप से प्रधानमंत्री केयर्स कोष में अपना एक दिन का वेतन देंगे. एनएचएआई ने मंगलवार को यह जानकारी दी. प्रधानमंत्री केयर्स कोष का गठन कोरोना वायरस संकट से निपटने के लिए किया गया है.
प्राधिकरण ने एक बयान में कहा कि कहा कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. वह अनिवार्य वस्तु और आपात सेवाएं मुहैया करा रहे सभी तरह के वाहनों के राजमार्ग पर निर्बाध आवागमन को सुनिश्चित करने का काम कर रहा है.
सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पहले एनएचआईए के प्रमुख और चुंगी कर बूथों के कर्मचारियों से लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर फंसे प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए कहा था.
पढ़ें : कोरोना से लड़ने के लिए कार्यकर्ताओं को रोज नए लक्ष्य दे रही भाजपा
गुजरात में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के तीन नये मामले सामने आए हैं, जिससे राज्य में इस महामारी के मामलों की कुल संख्या 73 पहुंच गई है.