दावानगेरे : कर्नाटक के दावानगेरे में एक ही परिवार के तीन लोगों ने आत्महत्या कर ली. चन्नागिरी तालुक के मारवनजी गांव में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली.
मां कमलम्मा, बेटा संजय और बेटी श्रुति ने सुलेकरे नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली. श्रुति और संजय के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया, वहीं एक शव की तलाश की जा रही है.
पढ़ें- कर्नाटक : मैसूर नगर निगम में अब रोबोट से होगी सीवर की सफाई
ऐसा माना जा रहा है कि बेटी श्रुती के विवाह को लेकर परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या की है. संथा बेनूर थाने में मामला दर्ज किया गया है.