ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : सोशल मीडिया पर वायरल हुई कलयुगी मां की करतूत - वायरल वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला अपनी बेटी को बड़ी बेरहमी से पीटती नजर आ रही है. यह वीडियो हरिद्वार का बताया जा रहा है. वीडियो सामने आने के बाद एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

Mother beaten the girl in Haridwar
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मासूम की पिटाई का वीडियो
author img

By

Published : Oct 9, 2020, 6:30 PM IST

हरिद्वार : उत्तराखंड में इन दिनों एक मासूम बच्ची की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कलयुगी मां तीन साल की मासूम की बेरहमी से पिटाई करती दिख रही है. घटना हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर की बताई जा रही है. वहीं, इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने जांच के आदेश दिए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मासूम की पिटाई का वीडियो

वीडियो में कलयुगी मां बच्ची का हाथ मरोड़ते, चांटा मारते और पैरों के नीचे दबाते हुए दिखाई पड़ रही है. मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी ने वीडियो के जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी और सीओ को निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: प्रसिद्ध अल्मोड़ा के दशहरे पर कोरोना का साया, बदला स्वरूप

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि यह वीडियो अभी संज्ञान में आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कलयुगी मां की करतूत का यह मामला ज्वालापुर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर का बताया जा रहा है. हमने प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को इस प्रकरण में जांच करने के आदेश दिए हैं और साथ ही जो भी विधिक कार्रवाई है, उसे करने के निर्देश दिए हैं.

ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर हरिद्वार पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं.

हरिद्वार : उत्तराखंड में इन दिनों एक मासूम बच्ची की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक कलयुगी मां तीन साल की मासूम की बेरहमी से पिटाई करती दिख रही है. घटना हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर की बताई जा रही है. वहीं, इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने जांच के आदेश दिए हैं.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा मासूम की पिटाई का वीडियो

वीडियो में कलयुगी मां बच्ची का हाथ मरोड़ते, चांटा मारते और पैरों के नीचे दबाते हुए दिखाई पड़ रही है. मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी सिटी ने वीडियो के जांच के आदेश दिए हैं. साथ ही दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी और सीओ को निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: प्रसिद्ध अल्मोड़ा के दशहरे पर कोरोना का साया, बदला स्वरूप

एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि यह वीडियो अभी संज्ञान में आया है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही कलयुगी मां की करतूत का यह मामला ज्वालापुर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर का बताया जा रहा है. हमने प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर को इस प्रकरण में जांच करने के आदेश दिए हैं और साथ ही जो भी विधिक कार्रवाई है, उसे करने के निर्देश दिए हैं.

ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, लेकिन वायरल वीडियो के आधार पर हरिद्वार पुलिस ने जांच के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.