ETV Bharat / bharat

कोरोना से लड़ रहा मोदी मास्क, सूरत की संस्था ने बांटे 25 लाख मास्क

author img

By

Published : May 25, 2020, 4:12 PM IST

Updated : May 25, 2020, 8:25 PM IST

कोरोना संकट के दौरान गुजरात में सूरत के मोटा मंदिर युवक मंडल ने बड़ी संख्या में मास्क बनाकर मुफ्त में बांटे हैं. बीते 53 सालों से लोगों की भलाई के लिए कार्य करती आ रही संस्था ने 25 लाख मास्क बनाकर अलग-अलग शहरों में भेजा है.

etvbharat
मास्क

सूरत : कोरोना काल में गुजरात के सूरत में मोटा मंदिर युवक मंडल की तरफ से 25 लाख मास्क तैयार किए गए हैं, जिन्हें सूरत के अलावा पूरे प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अमेठी, वाराणसी शहरों में भी भेजा जा रहा है. मास्क में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर छपी हुई है.

मोटा मंदिर युवक मंडल ने कोरोना से सचेत करने वाले नारे लिखे मास्क तैयार किए हैं. इनमें 'मैं भी कोरोना वॉरियर्स', 'मास्क पहनो सुरक्षित रहो', पीएम मोदी का हाथ जोड़कर मास्क पहने हुए फोटो वाला मास्क, डाउनलोड आरोग्य सेतु एप फोटो वाले मास्क शामिल हैं. तीन लेयर वाले इस मास्क को खादी, लिनन और सूती कपड़ों से बनाया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मोटा मंदिर युवक मंडल के स्वयंसेवक सूरत में पहले ही 12 लाख मास्क वितरित कर चुके हैं. इनमें से चार लाख मास्क एसएमआईएमईआर (SMIMER ) अस्पताल और सूरत नगर निगम के कर्मचारियों को दिए गए हैं जबकि शहर की पुलिस को 40,000 मास्क वितरित किए गए हैं.

शहर में विभिन्न वार्डों में छह लाख मास्क मुफ्त वितरित किए गए हैं जबकि बनारस के लिए 2.5 लाख मास्क, अमेठी के लिए 1.5 लाख मास्क, अहमदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए एक लाख मास्क भेजे गए हैं.

पढ़ें : बिग बी ने प्रमोट किया 'वियर द मास्क' इनिशिएटिव, सितारों ने दिया साथ

इसके अलावा गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए 2.5 लाख मास्क तैयार किए जा रहे हैं. पहले से ही 50,000 मास्क भरूच और राजकोट भेजे जा चुके हैं. तीन लेयर वाले इस मास्क को धो भी सकते हैं. बनाए गए मास्क में 'मैं भी कोरोना योद्धा हूं' और 'आरोग्य सेतु के साथ चलें' जैसे नारे छपे हुए हैं. इन नारों को इसलिए मास्क पर छपवाया गया है ताकि लोगों में महामारी के प्रति जागरूकता फैले.

मोटा मंदिर युवक मंडल का यह कदम जरुरतमंदों में मास्क बांटने के अलावा, कालाबाजारी पर लगाम लगाने का एक प्रयास भी है.

सूरत : कोरोना काल में गुजरात के सूरत में मोटा मंदिर युवक मंडल की तरफ से 25 लाख मास्क तैयार किए गए हैं, जिन्हें सूरत के अलावा पूरे प्रदेश और उत्तर प्रदेश के अमेठी, वाराणसी शहरों में भी भेजा जा रहा है. मास्क में प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर छपी हुई है.

मोटा मंदिर युवक मंडल ने कोरोना से सचेत करने वाले नारे लिखे मास्क तैयार किए हैं. इनमें 'मैं भी कोरोना वॉरियर्स', 'मास्क पहनो सुरक्षित रहो', पीएम मोदी का हाथ जोड़कर मास्क पहने हुए फोटो वाला मास्क, डाउनलोड आरोग्य सेतु एप फोटो वाले मास्क शामिल हैं. तीन लेयर वाले इस मास्क को खादी, लिनन और सूती कपड़ों से बनाया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मोटा मंदिर युवक मंडल के स्वयंसेवक सूरत में पहले ही 12 लाख मास्क वितरित कर चुके हैं. इनमें से चार लाख मास्क एसएमआईएमईआर (SMIMER ) अस्पताल और सूरत नगर निगम के कर्मचारियों को दिए गए हैं जबकि शहर की पुलिस को 40,000 मास्क वितरित किए गए हैं.

शहर में विभिन्न वार्डों में छह लाख मास्क मुफ्त वितरित किए गए हैं जबकि बनारस के लिए 2.5 लाख मास्क, अमेठी के लिए 1.5 लाख मास्क, अहमदाबाद विधानसभा क्षेत्र के लिए एक लाख मास्क भेजे गए हैं.

पढ़ें : बिग बी ने प्रमोट किया 'वियर द मास्क' इनिशिएटिव, सितारों ने दिया साथ

इसके अलावा गांधीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए 2.5 लाख मास्क तैयार किए जा रहे हैं. पहले से ही 50,000 मास्क भरूच और राजकोट भेजे जा चुके हैं. तीन लेयर वाले इस मास्क को धो भी सकते हैं. बनाए गए मास्क में 'मैं भी कोरोना योद्धा हूं' और 'आरोग्य सेतु के साथ चलें' जैसे नारे छपे हुए हैं. इन नारों को इसलिए मास्क पर छपवाया गया है ताकि लोगों में महामारी के प्रति जागरूकता फैले.

मोटा मंदिर युवक मंडल का यह कदम जरुरतमंदों में मास्क बांटने के अलावा, कालाबाजारी पर लगाम लगाने का एक प्रयास भी है.

Last Updated : May 25, 2020, 8:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.