ETV Bharat / bharat

बुलेट ट्रेन की अड़चन खत्म, भूमि अधिग्रहण दिसंबर तक : NHSRCL

एनएचएसआरसीएल ने बताया कि महत्वाकांक्षी 1.08 लाख करोड़ रुपये की बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए दिसंबर तक भूमि अधिग्रहण कर लिया जाएगा. पढ़ें पूरी खबर...

बुलेट ट्रेन
author img

By

Published : Jun 24, 2019, 7:25 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 12:17 AM IST

नई दिल्ली: नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने उम्मीद जताई है कि बुलेट ट्रेन के लिए दिसंबर तक भूमि अधिग्रहण का काम कर लिया जाएगा. एनएचएसआरसीएल की तरफ से कहा गया कि 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए आवश्यक भूमि के ज्यादातर हिस्से पर इस साल के अंत तक अधिग्रहण कर लिया जाएगा.

एनएचएसआरसीएल की प्रवक्ता सुषमा गौर ने कहा कि परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही जरूरी भूमि का अधिग्रहण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'भूमि के ज्यादातर हिस्से का अधिग्रहण दिसंबर 2019 तक हो जाएगा.'

बुलेट ट्रेन के रूट मैप की ग्राफिक्स

भारत में बुलेट ट्रेनों के 320 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने की उम्मीद है जिससे वे 508 किलोमीटर की दूरी लगभग दो घंटों में पूरी कर लेंगी. इसकी तुलना में, फिलहाल इस दूरी को तय करने में ट्रेनें सात घंटों का समय लेती हैं जबकि विमान लगभग एक घंटे का समय लेता है.

etvbharat bullet train
बुलेट ट्रेन. सौ. NHSRCL

एनएचएसआरसीएल ने अब तक 1,380 हैक्टेयर की 39 प्रतिशत (537 हैक्टेयर) भूमि का अधिग्रहण कर लिया है, जिसमें गुजरात में 940 हैक्टेयर में से 471 हैक्टेयर और महाराष्ट्र में 431 हैक्टेयर में से 66 हैक्टेयर भूमि पर कब्जा किया जा चुका है.

एजेंसी हालांकि दादरा एवं नगर हवेली में नौ हैक्टेयर भूमि में से एक भी टुकड़े का अधिग्रहण नहीं कर पाई है. गौर ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ रही है.

etvbharat bullet train
बुलेट ट्रेन. सौ. NHSRCL

उन्होंने कहा, 'दो-तीन महीने पहले 33 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण हुआ था. और 90 दिनों के अंदर हम और छह प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण करने में सफल रहे.'

बता दें, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 14 सितंबर 2017 को 1.08 लाख करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी हाई-स्पीड रेल परियोजना की आधारशिला रखी थी.

जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) और रेल मंत्रालय ने इसके लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें जापान आंशिक रूप से फंडिंग करेगा.

गौर ने कहा कि रेलवे ने टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) और न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (एनएटीएम) का उपयोग कर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और महाराष्ट्र में शिल्फाटा के बीच डबल लाइन हाई स्पीड रेलवे की टेस्टिंग और कमिशनिंग सहित टनलिंग कार्यो के लिए निविदाएं मंगाई हैं.

etvbharat bullet train
बुलेट ट्रेन. सौ. NHSRCL

पढ़ें-जापान ने दुनिया की सबसे तेज गति वाली बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू किया

अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में बोइसर और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीच 21 किलोमीटर लंबी सुरंग खोदी जाएगी, जिसका सात किलोमीटर हिस्सा समुद्र के अंदर होगा.

गौर ने कहा कि महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर स्थित जरोली गांव और गुजरात में वडोदरा के बीच 237 किलोमीटर लंबे रेल लाइन कॉरीडोर की टेस्टिंग और कमिशनिंग सहित सिविल और बिल्डिंग कार्यो के डिजाइन और निर्माण के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की गई हैं.

उन्होंने कहा कि गुजरात के वापी, बिलीमोरा, सूरत और भरूच में भी स्टेशनों के निर्माण के लिए निविदाएं मंगाई गई हैं. अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन स्टेशन से संबद्ध होने वाले साबरमती हब का निर्माण शुरू हो गया है.

नई दिल्ली: नेशनल हाई स्पीड रेल कार्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) ने उम्मीद जताई है कि बुलेट ट्रेन के लिए दिसंबर तक भूमि अधिग्रहण का काम कर लिया जाएगा. एनएचएसआरसीएल की तरफ से कहा गया कि 508 किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए आवश्यक भूमि के ज्यादातर हिस्से पर इस साल के अंत तक अधिग्रहण कर लिया जाएगा.

एनएचएसआरसीएल की प्रवक्ता सुषमा गौर ने कहा कि परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही जरूरी भूमि का अधिग्रहण कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा, 'भूमि के ज्यादातर हिस्से का अधिग्रहण दिसंबर 2019 तक हो जाएगा.'

बुलेट ट्रेन के रूट मैप की ग्राफिक्स

भारत में बुलेट ट्रेनों के 320 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ने की उम्मीद है जिससे वे 508 किलोमीटर की दूरी लगभग दो घंटों में पूरी कर लेंगी. इसकी तुलना में, फिलहाल इस दूरी को तय करने में ट्रेनें सात घंटों का समय लेती हैं जबकि विमान लगभग एक घंटे का समय लेता है.

etvbharat bullet train
बुलेट ट्रेन. सौ. NHSRCL

एनएचएसआरसीएल ने अब तक 1,380 हैक्टेयर की 39 प्रतिशत (537 हैक्टेयर) भूमि का अधिग्रहण कर लिया है, जिसमें गुजरात में 940 हैक्टेयर में से 471 हैक्टेयर और महाराष्ट्र में 431 हैक्टेयर में से 66 हैक्टेयर भूमि पर कब्जा किया जा चुका है.

एजेंसी हालांकि दादरा एवं नगर हवेली में नौ हैक्टेयर भूमि में से एक भी टुकड़े का अधिग्रहण नहीं कर पाई है. गौर ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना अच्छी रफ्तार से आगे बढ़ रही है.

etvbharat bullet train
बुलेट ट्रेन. सौ. NHSRCL

उन्होंने कहा, 'दो-तीन महीने पहले 33 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण हुआ था. और 90 दिनों के अंदर हम और छह प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण करने में सफल रहे.'

बता दें, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने 14 सितंबर 2017 को 1.08 लाख करोड़ रुपये की महत्वाकांक्षी हाई-स्पीड रेल परियोजना की आधारशिला रखी थी.

जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) और रेल मंत्रालय ने इसके लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए थे जिसमें जापान आंशिक रूप से फंडिंग करेगा.

गौर ने कहा कि रेलवे ने टनल बोरिंग मशीन (टीबीएम) और न्यू ऑस्ट्रियन टनलिंग मेथड (एनएटीएम) का उपयोग कर मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स और महाराष्ट्र में शिल्फाटा के बीच डबल लाइन हाई स्पीड रेलवे की टेस्टिंग और कमिशनिंग सहित टनलिंग कार्यो के लिए निविदाएं मंगाई हैं.

etvbharat bullet train
बुलेट ट्रेन. सौ. NHSRCL

पढ़ें-जापान ने दुनिया की सबसे तेज गति वाली बुलेट ट्रेन का ट्रायल शुरू किया

अधिकारी के अनुसार, महाराष्ट्र में बोइसर और बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स के बीच 21 किलोमीटर लंबी सुरंग खोदी जाएगी, जिसका सात किलोमीटर हिस्सा समुद्र के अंदर होगा.

गौर ने कहा कि महाराष्ट्र-गुजरात सीमा पर स्थित जरोली गांव और गुजरात में वडोदरा के बीच 237 किलोमीटर लंबे रेल लाइन कॉरीडोर की टेस्टिंग और कमिशनिंग सहित सिविल और बिल्डिंग कार्यो के डिजाइन और निर्माण के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की गई हैं.

उन्होंने कहा कि गुजरात के वापी, बिलीमोरा, सूरत और भरूच में भी स्टेशनों के निर्माण के लिए निविदाएं मंगाई गई हैं. अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन स्टेशन से संबद्ध होने वाले साबरमती हब का निर्माण शुरू हो गया है.

Intro:Body:

Most land for Bullet Train to be acquired by December



New Delhi: The National High Speed Rail Corp Ltd (NHSRCL) is hopeful of acquiring a major chunk of land required for the 508-km-long Mumbai-Ahmedabad Bullet Train project by the end of this year.



NHSRCL spokesperson Sushma Gaur told IANS that the land will be taken over once the tenders for the project were finalised.



"Major chunk of the land acquisition is likely to be completed by December 2019," she said.



The bullet trains are expected to run at 320 km per hour covering the 508 km stretch in about two hours. In comparison, trains now plying on the route take over seven hours to travel the distance while planes take about an hour of flying time.



The NHSRCL has acquired 39 per cent of the 1,380 hectares of land till date. 



This comes to 537 hectares: 471 of 940 hectares in Gujarat and 66 of 431 hectares in Maharashtra. 



The agency has failed to take over any of nine hectares required in Dadra and Nagar Haveli. 



Gaur said the Bullet Train project was progressing at a good pace. 



"Two or three months back the total land acquired was 33 per cent. And within 90 days we were able to acquire over 6 per cent more land," she said.



Prime Ministers Narendra Modi of India and Shinzo Abe of Japan on September 14, 2017 laid the foundation stone for the ambitious Rs 1.08 lakh crore ($17 billion) high-speed rail project.



The Japan International Cooperation Agency (JICA) and the Railway Ministry have signed a MoU, with Japan to partially fund the project.



Gaur said the railways had floated tenders for tunnelling work, including testing and commissioning of the double line high speed railway using tunnel boring machine (TBM) and New Austrian Tunnelling Method (NATM) between the underground station at the Bandra-Kurla Complex in Mumbai and Shilphata in Maharashtra.



According to the official, a 21-km tunnel will be dug between Boisar in Maharashtra and the Bandra-Kurla Complex, 7 km of which will be under the sea.



Gaur said the design and construction of civil and building works, including testing and commissioning of 237 km of length of rail line corridor between Zaroli village on the Maharashtra-Gujarat border and Vadodara in Gujarat, have been floated. 



This accounts for 47 per cent of the total length of the project and will include a mountain tunnel of about 280 metres, 24 river crossings and 30 road and canal crossings.



She said the tenders to construct the stations in Gujarat's Vapi, Bilimora, Surat and Bharuch had also been floated. 



The construction of the Sabarmati hub in Ahmedabad to be linked to the bullet train station has started. 


Conclusion:
Last Updated : Jun 25, 2019, 12:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.