ETV Bharat / bharat

अफ्रीका में नये दूतावास खोलने के निर्णय से दोनो देशों के रिश्ते होंगे मजबूत : मोरक्को राजदूत

भारत द्वारा अफ्रीका में नये दूतावास खोलने के निर्णय की भारत में मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मलिकी ने सराहना की है. उन्होने कहा कि भारत के इस कदम से उसकी अफ्रीकी देशों से रिश्ते की अहमियत का पता चलता है.

author img

By

Published : Oct 22, 2019, 6:24 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 8:03 PM IST

भारत में मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मलिकी

नई दिल्ली : भारत में मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मलिकी ने अफ्रीका में 18 नये दूतावास खोले जाने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने एक नये मिशन के तहत 18 नये दूतावास खोलने की घोषणा की है, जिससे पता चलता हेै की भारत अफ्रीकी द्वीप में कूटनीतिक विस्तार करना चाहता है. इतना ही नहीं, भारतीय नेतृत्व ने अफ्रीकी देशों के साथ अपने जुड़ाव को इस तरह स्थापित किया है कि वह अफ्रीका के साथ सबसे आगे खड़ा है.

मोहम्मद मलिकी ने इस संबंध में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने महाद्वीप में नये मिशन खोलने के लिए भारत के फैसले की सराहना की.

भारत में मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मलिकी से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

भारत और अफ्रीका के बीच लंबे समय से अच्छे रिश्ते रहे हैं और नये दूतावास खोलने से लोगों को मिलने में आसानी भी होगी. मोरक्को के राजदूत ने कहा कि इससे भारत अफ्रीका के रिश्ते के जुड़ाव के महत्व को देखा जा सकता है.

गौरतलब है कि भारत और मोरक्को के बीच 2018 में द्विपक्षीय व्यापार 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा. यह भारत में अफ्रीकी महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा निवेशक है.

द्विपक्षीय संबंध के बारे में पूछे जाने पर मोहम्मद मलिक ने कहा कि दोनों देश एक साथ मिलकर आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा, 'सभी क्षेत्रों में सहयोग आवश्यक है. साथ ही रक्षा, ऑटोमोबाइल, अंतरिक्ष, कृषि और अन्य क्षेत्रों में भी काफी गुंजाइश है.'

आपको बता दें पिछले साल ही भारत और मोरक्को ने आतंकवाद निरोधी प्रयासों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे.

इस समझौते पर हस्ताक्षर करने से आर्थिक अपराधों, आतंकवाद और गंभीर अपराधों के आरोपी भगोड़े अपराधियों के लिए एक संयुक्त कानूनी प्लेटफार्म बनाया गया है.

पिछले वर्षों में, भारत और मोरक्को ने विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 40 समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं.

भारत में मोरक्को के राजदूत ने 2015 में किंग मोहम्मद VI की नई दिल्ली यात्रा को गेम चेंजर के रूप में श्रेय दिया है.

उन्होंने दावा किया कि तब से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में वास्तविक गति आई है.

आपके बता दें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस साल फरवरी में अफ्रीकी राष्ट्र का दौरा किया था.

नई दिल्ली : भारत में मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मलिकी ने अफ्रीका में 18 नये दूतावास खोले जाने के भारत सरकार के फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने एक नये मिशन के तहत 18 नये दूतावास खोलने की घोषणा की है, जिससे पता चलता हेै की भारत अफ्रीकी द्वीप में कूटनीतिक विस्तार करना चाहता है. इतना ही नहीं, भारतीय नेतृत्व ने अफ्रीकी देशों के साथ अपने जुड़ाव को इस तरह स्थापित किया है कि वह अफ्रीका के साथ सबसे आगे खड़ा है.

मोहम्मद मलिकी ने इस संबंध में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने महाद्वीप में नये मिशन खोलने के लिए भारत के फैसले की सराहना की.

भारत में मोरक्को के राजदूत मोहम्मद मलिकी से ईटीवी भारत की खास बातचीत.

भारत और अफ्रीका के बीच लंबे समय से अच्छे रिश्ते रहे हैं और नये दूतावास खोलने से लोगों को मिलने में आसानी भी होगी. मोरक्को के राजदूत ने कहा कि इससे भारत अफ्रीका के रिश्ते के जुड़ाव के महत्व को देखा जा सकता है.

गौरतलब है कि भारत और मोरक्को के बीच 2018 में द्विपक्षीय व्यापार 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर रहा. यह भारत में अफ्रीकी महाद्वीप का दूसरा सबसे बड़ा निवेशक है.

द्विपक्षीय संबंध के बारे में पूछे जाने पर मोहम्मद मलिक ने कहा कि दोनों देश एक साथ मिलकर आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा, 'सभी क्षेत्रों में सहयोग आवश्यक है. साथ ही रक्षा, ऑटोमोबाइल, अंतरिक्ष, कृषि और अन्य क्षेत्रों में भी काफी गुंजाइश है.'

आपको बता दें पिछले साल ही भारत और मोरक्को ने आतंकवाद निरोधी प्रयासों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किये थे.

इस समझौते पर हस्ताक्षर करने से आर्थिक अपराधों, आतंकवाद और गंभीर अपराधों के आरोपी भगोड़े अपराधियों के लिए एक संयुक्त कानूनी प्लेटफार्म बनाया गया है.

पिछले वर्षों में, भारत और मोरक्को ने विभिन्न क्षेत्रों में लगभग 40 समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं.

भारत में मोरक्को के राजदूत ने 2015 में किंग मोहम्मद VI की नई दिल्ली यात्रा को गेम चेंजर के रूप में श्रेय दिया है.

उन्होंने दावा किया कि तब से दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में वास्तविक गति आई है.

आपके बता दें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इस साल फरवरी में अफ्रीकी राष्ट्र का दौरा किया था.

Intro:New Delhi: India's announcement to open 18 new missions in Africa speaks volume about its plan enhance its diplomatic footprint in the continent. Not only this, Indian leadership has also accelerated its engagement with African nations establishing that it wants to remain at the forefront.


Body:Talking exclusively to ETV Bharat in this regard, Moroccan ambassador to India Mohammed Maliki hailed government of India's decision to open new missions in the continent.

'India and Africa enjoy tremendous relationship since long. Opening of new embassies make people to people contact easier. It shows importance India attaches to Africa,' Moroccan Ambassador said.

The bilateral trade between India and Morocco stands at $1.8 bn in 2018. It is the second largest investor from African continent in India.


Conclusion:When asked about the scope of bilateral relation and avenues which both countries can explore together, Mohammed Maliki said, 'all areas of cooperation are necessary. There is a lot of scope in defense, automobile, space, agriculture and other areas as well.'

Only last year, India and Morocco signed an agreement to boost cooperation on counter terrorism efforts. The signing of this pact provides a joint legal platform for fugitive offenders accused of economic offences, terrorism and serious crimes.

In the last year, both India and Morocco have signed nearly 40 agreements in different sectors. Moroccan ambassador to India credited King Mohammed VI's visit to New Delhi in 2015 as a game changer. He claimed that since then the bilateral relation between both countries have gained real momentum. Former EAM Sushma Swaraj visited the African nation in February this year.
Last Updated : Oct 22, 2019, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.