ETV Bharat / bharat

गुजरात सरकार 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी: मंत्री - गुजरात सरकार

गुजरात वासियों के लिए खुशखबरी ! राज्य सरकार गुजरात में जल्द ही 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती करने वाली है. पढ़ें पूरी खबर.

मुख्यमंत्री विजय रूपाणी.
author img

By

Published : Jun 17, 2019, 12:05 AM IST

नई दिल्ली/वडोदरा: गुजरात सरकार राज्य में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी.

इस संबंध में गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इसके प्रभाव में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

मंत्री ने यहां पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में लोकरक्षक दल जवानों के पासिंग आउट परेड की समीक्षा के बाद ये बातें कही.

जडेजा ने कहा, 'बीते 10 साल में राज्य में करीब 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है लेकिन गुजरात पुलिस विभाग को और अधिक पुलिसकर्मियों की आवश्यकता है और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिये एक प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी है.'

नई दिल्ली/वडोदरा: गुजरात सरकार राज्य में 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती करेगी.

इस संबंध में गुजरात के गृह राज्य मंत्री प्रदीपसिंह जडेजा ने रविवार को कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इसके प्रभाव में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

मंत्री ने यहां पुलिस प्रशिक्षण स्कूल में लोकरक्षक दल जवानों के पासिंग आउट परेड की समीक्षा के बाद ये बातें कही.

जडेजा ने कहा, 'बीते 10 साल में राज्य में करीब 50 हजार पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है लेकिन गुजरात पुलिस विभाग को और अधिक पुलिसकर्मियों की आवश्यकता है और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने 10 हजार से अधिक पुलिसकर्मियों की भर्ती के लिये एक प्रस्ताव को अपनी सहमति दे दी है.'

ZCZC
PRI ESPL NAT WRG
.VADODARA BES15
GJ-POLICE-RECRUITMENT
Guj govt to recruit over 10,000 police personnel: Minister
         Vadodara, Jun 16 (PTI) The Gujarat government will
recruit over 10,000 police personnel in the state, a minister
said on Sunday.
         Chief Minister Vijay Rupani has cleared a proposal to
this effect, Gujarat Minister of State for Home Pradeepsinh
Jadeja said.
         He was speaking after reviewing the passing-out-parade
of the Lokrakshak Dal jawans at the Police Training School
here.
         "About 50,000 police personnel were recruited in the
state over the last 10 years. But the Gujarat police
department requires more personnel and CM Vijay Rupani has
given his consent to a proposal for recruitment of over10,000
personnel," Jadeja said.
         According to the minister, the efficiency and
functioning of the state police department has gone up in the
past several years due to the induction of educated personnel.
         "Efforts are being made for accurate investigations
and increasing rate of detection of crimes in the state, for
which the police training schools are being equipped with
modern weaponry and latest technology," he said. PTI COR
NP
NP
06161807
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.