ETV Bharat / bharat

लोक सभा में कराधान विधेयक और कंपनी संशोधन विधेयक को मिली मंजूरी - monsoon session

लोकसभा की कार्यवाही
लोकसभा की कार्यवाही
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 10:55 AM IST

22:37 September 19

सदन की कार्यवाही रविवार दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित

22:12 September 19

लोकसभा ने कंपनी संशोधन विधेयक को मंजूरी प्रदान की

लोकसभा ने शनिवार को 'कंपनी (संशोधन) विधेयक-2020' को मंजूरी प्रदान की जिसके तहत कुछ अपराधों को आर्थिक जुर्म की श्रेणी से बाहर निकाला गया है.

विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट किया कि गंभीर किस्म के आपराध आर्थिक जुर्म की श्रेणी में पहले की तरह बने रहेंगे.

सीतारमण ने कहा कहा कि इस अधिनियम के दायरे में सिर्फ बड़ी कंपनियां नहीं, बल्कि छोटे-छोटी कंपनियां भी हैं.

उन्होंने कहा कि 'गैर-समाधेय (नॉन कंपाउंडेबल) अपराधों को आर्थिक जुर्म की श्रेणी से बाहर नहीं रखा गया है. इस तरह के अपराधों की संख्या 35 थी और आज भी यही रहेगी.

'कंपनी (संशोधन) विधेयक-2020 पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट के समय गरीबों के बजाय सूट-बूट वालों को मदद दी जा रही है. इससे साबित होता है कि इस सरकार की प्राथमिकताएं कतार के आखिरी आदमी के लिए नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के लिए हैं.

उन्होंने कहा कि यह विधेयक और पिछले दिनों लोकसभा से पारित किए गए कृषि संबंधी विधेयकों का मकसद बड़े बड़े औद्योगिक घरानों को खेती और किसानी में आमंत्रित करना है.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) को कमजोर किया जाए.

उन्होंने कहा कि सरकार ने जो डर का माहौल पैदा किया कि उससे अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई और अब सुधार का जो प्रयास कर रही है उसमें वह स्थिति खराब कर देगी.

21:01 September 19

लोकसभा में कराधान बिल पास

लोक सभा ने शनिवार को कराधान और अन्य विधियां (कतिपय उपबंधों का संशोधन एवं छूट) विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कर अदा करने की समय-सीमा बढ़ाने, पीएम केयर्स फंड के लिए कर रियायत देने का प्रस्ताव किया गया है. विधेयक में करदाताओं के लिये विभिन्न प्रकार के अनुपालन राहत का प्रस्ताव किया गया है जिसमें रिटर्न जमा करने की समय अवधि बढाने, आधार को पैन से जोड़ने जैसे विषय शामिल हैं.इससे संबंधित कराधान और अन्य विधियां (कतिपय उपबंधों का संशोधन एवं छूट) अध्यादेश 2020 मार्च में लागू किया गया था.

20:59 September 19

आंध्र प्रदेश को जीएसटी का बकाया राशि मिले

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद लाव श्रीकृष्णा ने लोक सभा में कहा कि आंध्र प्रदेश को जीएसटी के बकाए की राशि मुहैया कराना चाहिए.

20:59 September 19

महाराष्ट्र के कोष को कर में छूट मिले

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोक सभा में पीएम केयर्स और कर की छूट की चर्चा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले ज्यादा हैं तो ऐसे में महाराष्ट्र के कोष को भी कर से छूट की सुविधा मिलनी चाहिए.

20:57 September 19

पीएम केयर्स कोष के बारे में बात क्यों

बीजू जनता के दल के सांसद भतृहरि महताब  ने लोकसभा में चर्चा करते हुए पीएम केयर्स कोष के पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कोष पहले भी बने हैं फिर इसके बारे में बात क्यों हो रही है.

20:56 September 19

कर की व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी

लोक सभा में भाजपा के सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि कर की व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और कर के दायरे में विस्तार होगा.

20:55 September 19

पीएम केयर्स कोष में चीनी कंपनियों ने अनुदान दिया

बिल के विरोध में बोलीं महुआ मोइत्रा

लोकसभा में चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने कहा कि सरकार राज्यों को जीएसटी का बकाया देने की अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती. उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स कोष में चीनी कंपनियों ने अनुदान दिया, जबकि ये कंपनियां भारत के प्रमुख लोगों की जासूसी करा रही हैं.

20:55 September 19

पीएम केयर्स में आए पैसे का पूरा ब्यौरा दे सरकार

लोक सभा में द्रमुक सांसद गौतम सिगमणि पोन ने कहा कि सरकार को पीएम केयर्स में आए पैसे का पूरा ब्यौरा मुहैया कराना चाहिए.

20:54 September 19

20:53 September 19

पीएम केयर्स कोष में छिपाने के लिए क्या है?

लोकसभा में कांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि पीएम केयर्स कोष में छिपाने के लिए क्या है? यह तो कोई रक्षा या राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय तो नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पारदर्शिता की बात करते हैं, लेकिन अब इस बारे में क्या कहेंगे. क्या किसी राज्य का मुख्यमंत्री भी एक निजी ट्रस्ट बनाकर ऐसा कर सकता है. निजी ट्रस्ट की क्या जरूरत है?

20:52 September 19

सरकार ने कर का दायरा बढ़ाने के लिए कदम उठाए

चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के सुभाष बहेड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को समय पर पैसा लौटाया है जिसके लिए यह सरकार बधाई की हकदार है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कर का दायरा बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए. सरकार ने लघु एवं मध्यम उद्योगों की तरफ विशेष ध्यान दिया.

20:22 September 19

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और प्रधानमंत्री केयर्स फंड के बीच क्या अंतर

लोकसभा में चर्चा के दौरान आरएसपी के सांसद एन के प्रेमचंद्रन ने कहा कि मुझे अलग कोष के गठन के पीछे का तर्क समझ नहीं आता है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और प्रधानमंत्री केयर्स फंड के बीच अंतर क्या है. उन्होंने कहा कि आठ अलग अलग कानूनों में संशोधन किया जा रहा है और इसमें से एक महत्वपूर्ण कानून आयकर अधिनियम 1961 है.प्रेमचंद्रन ने आरोप लगाया कि पीएम केयर्स फंड में पारदर्शिता का आभाव है क्योंकि इसका आडिट नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा नहीं हो सकता है.

20:19 September 19

रेवन्यू विभाग में जान दांव पर लगाने अधिकारी मौजूद

वित्तमंत्री का बयान

लोकसभा में बोलते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेवन्यू विभाग में आज भी अपनी जान खतरे में डालने वाले अधिकारी मौजूद है. केवल कुछ लोगों के कारण पूरे विभाग को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.  

19:51 September 19

गलवान घाटी हिंसा पर बोले चौधरी

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि गलवान हिंसा के समय प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख में चीनी सेना नहीं घुसी है. किसी तरह की कोई घुसपैठ नहीं हुई है. न हमारा कोई कैंप चीनी कब्जे में है.  

19:42 September 19

अनुराग ठाकुर को घुमा रही भाजपा- अधीर रंजन

अधीर रंजन का बयान

अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दिवंगत नेताओं के अपमान में ऐसा कहा गया. मेरा बयान किसी तरह से विवादित नहीं था. यह (अनुराग ठाकुर) हिमाचल का बालक है. 

चौधरी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ठाकुर ने दिवंगत नेताओं को लेकर बयान दिया. इसलिए ऐसा कहा गया. ठाकुर को भाजपा गोल-गोल घुमा रही है. 

19:01 September 19

अनुराग ठाकुर का विपक्ष को जवाब

अनुराग ठाकुर

राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कराधान विधेयक पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री टाटा ट्रस्ट्री का नौमिनी उसका सदस्य होगा. हम लोग पीएम केयर्स फंड में पारदर्शिता लेकर आए हैं. ऑडिट रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध है. ठाकुर ने कहा कि एक परिवार बोलने पर कांग्रेस बात अपने ऊपर ले लेती है. इसे अधिक व्यापक और स्ट्रक्चर्ड तरीके से रखा गया है. 

विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि आरोप लगाते हुए आप लोग हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट गए, लेकिन हर जगह यह खारिज हुआ और इसे संवैधानिक वैधता मिली.  

कई पार्टियों ने इसपर सवालिया निशान खड़े किए. अपनी बात को दोहराते हुए ठाकुर ने कहा कि विपक्ष न केवल इसमें, बल्कि हर तरह की सरकारी योजनाओं पर सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी सभी पदेन सदस्य हैं, जैसे प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री. 

18:45 September 19

महुआ मोइत्रा ने किया कराधान विधेयक का पुरजोर विरोध

बिल के विरोध में बोलीं महुआ मोइत्रा

लोक सभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कराधान बिल पर बात करते हुए कहा कि यह विधेयक परेशानी वाला है. उन्होंने कहा कि नए जीएसटी शासन के तहत किए गए वादों को हटाकर राज्यों को उपलब्ध अधिकारों और संसाधनों को यह कमजोर करने वाले है.  

17:00 September 19

4जी इंटरनेट सुविधाओं पर बोले फारूक अब्दुल्ला

लोक सभा में बोलते फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और लोक सभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को केंद्रशासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति का मुद्दा शनिवार को सदन में उठाया और कहा कि चीन की तरह दूसरे पड़ोसी देश से भी बातचीत होनी चाहिए.

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि वे उन सभी लोगों का आभार प्रकट करना चाहता हैं जिन्होंने उनके हिरासत में रहने के दौरान समर्थन जताया.

हिरासत से रिहा होने के बाद पहली बार लोक सभा में आपनी बात रखते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रगति होनी चाहिए थी लेकिन वहां कोई प्रगति नहीं हुई है.

उन्होंने कहा, 'आज हमारे बच्चों और दुकानदारों के पास 4जी इंटरनेट की सुविधा नहीं है, जबकि पूरे देश में है.'

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में कुछ लोगों के कथित मुठभेड़ में मारे जाने का उल्लेख किया और कहा कि मुझे खुशी है कि सेना ने माना कि शोपियां में गलती से तीन आदमी मारे गए.

अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संबंधित परिवारों को उचित मुआवजा मिलेगा.

उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि हम जिस तरह से चीन से बात कर रहे हैं उसी तरह पड़ोसी से बात करनी पड़ेगी. रास्ता निकालना पड़ेगा.

अब्दुल्ला ने कहा कि अगर हिंदुस्तान तरक्की कर रहा है तो क्या जम्मू-कश्मीर को तरक्की नहीं करनी चाहिए.

15:30 September 19

बिल पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि यह राज्य के नीति निर्देशक तत्व का उल्लंघन करता है. 

15:01 September 19

लोक सभा की कार्यवाही लाइव

आज संसद के मानसून सत्र का छठवां दिन है. व्‍यावसायिक सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और कार्यस्‍थल स्थिति विधेयक पर लोक सभा में चर्चा हो रही है. विपक्ष द्वारा विधेयक को वापस लेने की बात की जा रही है. 

22:37 September 19

सदन की कार्यवाही रविवार दोपहर तीन बजे तक के लिए स्थगित

22:12 September 19

लोकसभा ने कंपनी संशोधन विधेयक को मंजूरी प्रदान की

लोकसभा ने शनिवार को 'कंपनी (संशोधन) विधेयक-2020' को मंजूरी प्रदान की जिसके तहत कुछ अपराधों को आर्थिक जुर्म की श्रेणी से बाहर निकाला गया है.

विधेयक पर चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्पष्ट किया कि गंभीर किस्म के आपराध आर्थिक जुर्म की श्रेणी में पहले की तरह बने रहेंगे.

सीतारमण ने कहा कहा कि इस अधिनियम के दायरे में सिर्फ बड़ी कंपनियां नहीं, बल्कि छोटे-छोटी कंपनियां भी हैं.

उन्होंने कहा कि 'गैर-समाधेय (नॉन कंपाउंडेबल) अपराधों को आर्थिक जुर्म की श्रेणी से बाहर नहीं रखा गया है. इस तरह के अपराधों की संख्या 35 थी और आज भी यही रहेगी.

'कंपनी (संशोधन) विधेयक-2020 पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के नेता मनीष तिवारी ने आरोप लगाया कि कोरोना संकट के समय गरीबों के बजाय सूट-बूट वालों को मदद दी जा रही है. इससे साबित होता है कि इस सरकार की प्राथमिकताएं कतार के आखिरी आदमी के लिए नहीं, बल्कि पूंजीपतियों के लिए हैं.

उन्होंने कहा कि यह विधेयक और पिछले दिनों लोकसभा से पारित किए गए कृषि संबंधी विधेयकों का मकसद बड़े बड़े औद्योगिक घरानों को खेती और किसानी में आमंत्रित करना है.

कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार की मंशा है कि कारपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) को कमजोर किया जाए.

उन्होंने कहा कि सरकार ने जो डर का माहौल पैदा किया कि उससे अर्थव्यवस्था पटरी से उतर गई और अब सुधार का जो प्रयास कर रही है उसमें वह स्थिति खराब कर देगी.

21:01 September 19

लोकसभा में कराधान बिल पास

लोक सभा ने शनिवार को कराधान और अन्य विधियां (कतिपय उपबंधों का संशोधन एवं छूट) विधेयक को मंजूरी दे दी जिसमें कोविड-19 महामारी के मद्देनजर कर अदा करने की समय-सीमा बढ़ाने, पीएम केयर्स फंड के लिए कर रियायत देने का प्रस्ताव किया गया है. विधेयक में करदाताओं के लिये विभिन्न प्रकार के अनुपालन राहत का प्रस्ताव किया गया है जिसमें रिटर्न जमा करने की समय अवधि बढाने, आधार को पैन से जोड़ने जैसे विषय शामिल हैं.इससे संबंधित कराधान और अन्य विधियां (कतिपय उपबंधों का संशोधन एवं छूट) अध्यादेश 2020 मार्च में लागू किया गया था.

20:59 September 19

आंध्र प्रदेश को जीएसटी का बकाया राशि मिले

वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के सांसद लाव श्रीकृष्णा ने लोक सभा में कहा कि आंध्र प्रदेश को जीएसटी के बकाए की राशि मुहैया कराना चाहिए.

20:59 September 19

महाराष्ट्र के कोष को कर में छूट मिले

शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने लोक सभा में पीएम केयर्स और कर की छूट की चर्चा करते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामले ज्यादा हैं तो ऐसे में महाराष्ट्र के कोष को भी कर से छूट की सुविधा मिलनी चाहिए.

20:57 September 19

पीएम केयर्स कोष के बारे में बात क्यों

बीजू जनता के दल के सांसद भतृहरि महताब  ने लोकसभा में चर्चा करते हुए पीएम केयर्स कोष के पहल की सराहना की और कहा कि ऐसे कोष पहले भी बने हैं फिर इसके बारे में बात क्यों हो रही है.

20:56 September 19

कर की व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी

लोक सभा में भाजपा के सांसद गोपाल शेट्टी ने कहा कि कर की व्यवस्था में पारदर्शिता आएगी और कर के दायरे में विस्तार होगा.

20:55 September 19

पीएम केयर्स कोष में चीनी कंपनियों ने अनुदान दिया

बिल के विरोध में बोलीं महुआ मोइत्रा

लोकसभा में चर्चा के दौरान तृणमूल कांग्रेस की महुआ मोइत्रा ने कहा कि सरकार राज्यों को जीएसटी का बकाया देने की अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती. उन्होंने कहा कि पीएम केयर्स कोष में चीनी कंपनियों ने अनुदान दिया, जबकि ये कंपनियां भारत के प्रमुख लोगों की जासूसी करा रही हैं.

20:55 September 19

पीएम केयर्स में आए पैसे का पूरा ब्यौरा दे सरकार

लोक सभा में द्रमुक सांसद गौतम सिगमणि पोन ने कहा कि सरकार को पीएम केयर्स में आए पैसे का पूरा ब्यौरा मुहैया कराना चाहिए.

20:54 September 19

20:53 September 19

पीएम केयर्स कोष में छिपाने के लिए क्या है?

लोकसभा में कांग्रेस के सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि पीएम केयर्स कोष में छिपाने के लिए क्या है? यह तो कोई रक्षा या राष्ट्रीय सुरक्षा का विषय तो नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पारदर्शिता की बात करते हैं, लेकिन अब इस बारे में क्या कहेंगे. क्या किसी राज्य का मुख्यमंत्री भी एक निजी ट्रस्ट बनाकर ऐसा कर सकता है. निजी ट्रस्ट की क्या जरूरत है?

20:52 September 19

सरकार ने कर का दायरा बढ़ाने के लिए कदम उठाए

चर्चा में भाग लेते हुए भाजपा के सुभाष बहेड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार ने राज्यों को समय पर पैसा लौटाया है जिसके लिए यह सरकार बधाई की हकदार है. उन्होंने कहा कि सरकार ने कर का दायरा बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए. सरकार ने लघु एवं मध्यम उद्योगों की तरफ विशेष ध्यान दिया.

20:22 September 19

प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और प्रधानमंत्री केयर्स फंड के बीच क्या अंतर

लोकसभा में चर्चा के दौरान आरएसपी के सांसद एन के प्रेमचंद्रन ने कहा कि मुझे अलग कोष के गठन के पीछे का तर्क समझ नहीं आता है. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष और प्रधानमंत्री केयर्स फंड के बीच अंतर क्या है. उन्होंने कहा कि आठ अलग अलग कानूनों में संशोधन किया जा रहा है और इसमें से एक महत्वपूर्ण कानून आयकर अधिनियम 1961 है.प्रेमचंद्रन ने आरोप लगाया कि पीएम केयर्स फंड में पारदर्शिता का आभाव है क्योंकि इसका आडिट नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा नहीं हो सकता है.

20:19 September 19

रेवन्यू विभाग में जान दांव पर लगाने अधिकारी मौजूद

वित्तमंत्री का बयान

लोकसभा में बोलते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि रेवन्यू विभाग में आज भी अपनी जान खतरे में डालने वाले अधिकारी मौजूद है. केवल कुछ लोगों के कारण पूरे विभाग को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.  

19:51 September 19

गलवान घाटी हिंसा पर बोले चौधरी

अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि गलवान हिंसा के समय प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख में चीनी सेना नहीं घुसी है. किसी तरह की कोई घुसपैठ नहीं हुई है. न हमारा कोई कैंप चीनी कब्जे में है.  

19:42 September 19

अनुराग ठाकुर को घुमा रही भाजपा- अधीर रंजन

अधीर रंजन का बयान

अनुराग ठाकुर के बयान पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि दिवंगत नेताओं के अपमान में ऐसा कहा गया. मेरा बयान किसी तरह से विवादित नहीं था. यह (अनुराग ठाकुर) हिमाचल का बालक है. 

चौधरी ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि ठाकुर ने दिवंगत नेताओं को लेकर बयान दिया. इसलिए ऐसा कहा गया. ठाकुर को भाजपा गोल-गोल घुमा रही है. 

19:01 September 19

अनुराग ठाकुर का विपक्ष को जवाब

अनुराग ठाकुर

राज्य वित्त मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में कराधान विधेयक पर विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री टाटा ट्रस्ट्री का नौमिनी उसका सदस्य होगा. हम लोग पीएम केयर्स फंड में पारदर्शिता लेकर आए हैं. ऑडिट रिपोर्ट ऑनलाइन उपलब्ध है. ठाकुर ने कहा कि एक परिवार बोलने पर कांग्रेस बात अपने ऊपर ले लेती है. इसे अधिक व्यापक और स्ट्रक्चर्ड तरीके से रखा गया है. 

विपक्ष को लेकर उन्होंने कहा कि आरोप लगाते हुए आप लोग हाई कोर्ट सुप्रीम कोर्ट गए, लेकिन हर जगह यह खारिज हुआ और इसे संवैधानिक वैधता मिली.  

कई पार्टियों ने इसपर सवालिया निशान खड़े किए. अपनी बात को दोहराते हुए ठाकुर ने कहा कि विपक्ष न केवल इसमें, बल्कि हर तरह की सरकारी योजनाओं पर सवाल उठाते रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टी सभी पदेन सदस्य हैं, जैसे प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री और वित्त मंत्री. 

18:45 September 19

महुआ मोइत्रा ने किया कराधान विधेयक का पुरजोर विरोध

बिल के विरोध में बोलीं महुआ मोइत्रा

लोक सभा में टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कराधान बिल पर बात करते हुए कहा कि यह विधेयक परेशानी वाला है. उन्होंने कहा कि नए जीएसटी शासन के तहत किए गए वादों को हटाकर राज्यों को उपलब्ध अधिकारों और संसाधनों को यह कमजोर करने वाले है.  

17:00 September 19

4जी इंटरनेट सुविधाओं पर बोले फारूक अब्दुल्ला

लोक सभा में बोलते फारूक अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और लोक सभा सदस्य फारूक अब्दुल्ला ने शनिवार को केंद्रशासित प्रदेश की मौजूदा स्थिति का मुद्दा शनिवार को सदन में उठाया और कहा कि चीन की तरह दूसरे पड़ोसी देश से भी बातचीत होनी चाहिए.

उन्होंने सदन में शून्यकाल के दौरान कहा कि वे उन सभी लोगों का आभार प्रकट करना चाहता हैं जिन्होंने उनके हिरासत में रहने के दौरान समर्थन जताया.

हिरासत से रिहा होने के बाद पहली बार लोक सभा में आपनी बात रखते हुए नेशनल कांफ्रेंस के नेता ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में प्रगति होनी चाहिए थी लेकिन वहां कोई प्रगति नहीं हुई है.

उन्होंने कहा, 'आज हमारे बच्चों और दुकानदारों के पास 4जी इंटरनेट की सुविधा नहीं है, जबकि पूरे देश में है.'

उन्होंने जम्मू-कश्मीर में कुछ लोगों के कथित मुठभेड़ में मारे जाने का उल्लेख किया और कहा कि मुझे खुशी है कि सेना ने माना कि शोपियां में गलती से तीन आदमी मारे गए.

अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि संबंधित परिवारों को उचित मुआवजा मिलेगा.

उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि हम जिस तरह से चीन से बात कर रहे हैं उसी तरह पड़ोसी से बात करनी पड़ेगी. रास्ता निकालना पड़ेगा.

अब्दुल्ला ने कहा कि अगर हिंदुस्तान तरक्की कर रहा है तो क्या जम्मू-कश्मीर को तरक्की नहीं करनी चाहिए.

15:30 September 19

बिल पर चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा कि यह राज्य के नीति निर्देशक तत्व का उल्लंघन करता है. 

15:01 September 19

लोक सभा की कार्यवाही लाइव

आज संसद के मानसून सत्र का छठवां दिन है. व्‍यावसायिक सुरक्षा, स्‍वास्‍थ्‍य और कार्यस्‍थल स्थिति विधेयक पर लोक सभा में चर्चा हो रही है. विपक्ष द्वारा विधेयक को वापस लेने की बात की जा रही है. 

Last Updated : Sep 24, 2020, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.