सिरोही : राजस्थान के जिले के पिंडवाडा थाने में नाबालिग के साथ बंधक बनाकर 3 दिन तक एक स्कूल में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, पिंडवाड़ा थाना क्षेत्र के रामपुरा पंचायत में 15 साल की लड़की को बंधक बनाकर 3 दिन उसके साथ दुष्कर्म किया गया. उसके बाद उसे बीच रास्ते में फेंक दिया.
पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया कि 23 फरवरी की शाम को वह रात में सोने जा रही थी. जैसे ही वह घर का दरवाजा बंद करने के लिए गई तो पड़ोस में रहने वाली लड़की ने किसी बहाने से उसको घर पर बुलाया.
वहीं बाहर बैठा युवक पीड़िता का मुंह बांधकर उसे एक स्कूल में ले गया और 3 दिन तक पीड़िता के साथ बलात्कार करता रहा. 3 दिन बाद पीड़िता को उसके घर के बाहर फेंक दिया.
पीड़िता ने आवाज देकर परिजनों को बुलाया और घटना बताई. इस पर परिजन पीड़िता को अस्पताल ले गए, जहां पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पिंडवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरी घटना की जानकारी लेकर मामला दर्जकर आरोपी की तलाश तेज कर दी है.