ETV Bharat / bharat

ट्रंप के सामने मोदी की दो टूक- कश्मीर पर मध्यस्थता नहीं होगी

author img

By

Published : Aug 26, 2019, 4:17 PM IST

Updated : Sep 28, 2019, 8:16 AM IST

बैठक के दौरान मोदी ट्रंप

17:05 August 26

अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं पीएम मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप

अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं पीएम मोदी

16:46 August 26

पीएम मोदी ने इमरान के साथ बातचीत पर दी प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने इमरान के साथ बातचीत पर दी प्रतिक्रिया

16:46 August 26

पीएम मोदी के साथ कश्मीर मुद्दे पर हुई बात, भारत-PAK खुद करेंगे समाधान : ट्रंप

पीएम मोदी के साथ कश्मीर मुद्दे पर हुई बात

16:34 August 26

भारत-पाक के बीच रिश्तों पर पीएम मोदी

भारत-पाक के बीच रिश्तों पर पीएम मोदी

16:12 August 26

पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बैठक

ट्रंप के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी

राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि कश्मीर भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप भी भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने से पीछे हट गए हैं.

15:42 August 26

जी-7 समिट में ट्रंप-मोदी

जी सात समिट के लिए पहुंचे शीर्ष देशों के नेता

पेरिस : जी-सात समूह देशों की समिट का आज अंतिम दिन है. आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच अहम वार्ता हुई.

दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर भी संवाद हुआ. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पर भारत की संसद से हुए फैसले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव व्याप्त है. ऐसे में मोदी-ट्रंप की बैठक काफी अहम रही.

आज सोमवार को जी-सात समिट का अंतिम दिन है. इसमें भाग लेने के लिए सभी देशों के नेता पहुंच गए हैं. इन नेताओं में मेजबान फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएक मैक्रोन सहित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, ब्रिटेन और कनाडा के पीएम भी शामिल हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस के फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान भी जारी किया.

इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दों पर कहा कि किसी भी देश को इसमें मध्यस्थता नहीं करनी चाहिए. इस पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान मिलकर ही नतीजा निकाल सकते हैं.

फ्रांस के साथ वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का भी जिक्र किया.

17:05 August 26

अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं पीएम मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप

अच्छी अंग्रेजी बोलते हैं पीएम मोदी

16:46 August 26

पीएम मोदी ने इमरान के साथ बातचीत पर दी प्रतिक्रिया

पीएम मोदी ने इमरान के साथ बातचीत पर दी प्रतिक्रिया

16:46 August 26

पीएम मोदी के साथ कश्मीर मुद्दे पर हुई बात, भारत-PAK खुद करेंगे समाधान : ट्रंप

पीएम मोदी के साथ कश्मीर मुद्दे पर हुई बात

16:34 August 26

भारत-पाक के बीच रिश्तों पर पीएम मोदी

भारत-पाक के बीच रिश्तों पर पीएम मोदी

16:12 August 26

पीएम मोदी और ट्रंप के बीच बैठक

ट्रंप के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी

राष्ट्रपति ट्रंप के साथ बैठक के दौरान पीएम मोदी ने स्पष्ट किया कि कश्मीर भारत-पाकिस्तान का द्विपक्षीय मुद्दा है. जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप भी भारत-पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने से पीछे हट गए हैं.

15:42 August 26

जी-7 समिट में ट्रंप-मोदी

जी सात समिट के लिए पहुंचे शीर्ष देशों के नेता

पेरिस : जी-सात समूह देशों की समिट का आज अंतिम दिन है. आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच अहम वार्ता हुई.

दोनों नेताओं के बीच कश्मीर मुद्दे को लेकर भी संवाद हुआ. गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर पर भारत की संसद से हुए फैसले के बाद भारत-पाक के बीच तनाव व्याप्त है. ऐसे में मोदी-ट्रंप की बैठक काफी अहम रही.

आज सोमवार को जी-सात समिट का अंतिम दिन है. इसमें भाग लेने के लिए सभी देशों के नेता पहुंच गए हैं. इन नेताओं में मेजबान फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएक मैक्रोन सहित अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप, ब्रिटेन और कनाडा के पीएम भी शामिल हैं.

इससे पहले पीएम मोदी ने शुक्रवार को फ्रांस के फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत की. वार्ता के बाद दोनों नेताओं ने साझा बयान भी जारी किया.

इस दौरान फ्रांस के राष्ट्रपति ने कश्मीर मुद्दों पर कहा कि किसी भी देश को इसमें मध्यस्थता नहीं करनी चाहिए. इस पर सिर्फ भारत और पाकिस्तान मिलकर ही नतीजा निकाल सकते हैं.

फ्रांस के साथ वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीमा पार आतंकवाद का मुद्दा उठाया. साथ ही उन्होंने भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी बनाने का भी जिक्र किया.

RESTRICTION SUMMARY: AP CLIENTS ONLY
SHOTLIST:
HOST BROADCASTER - AP CLIENTS ONLY
Biarritz - 26 August 2019
1. Various of car carrying German Chancellor Angela Merkel
2. Various of Merkel entering building for Group of Seven summit meeting
3. Various of French President and G7 summit host Emmanuel Macron arriving
4. Various of Macron walking down steps
5. Various of car carrying Canadian Prime Minister Justin Trudeau
6. Various of Trudeau entering building
7. Various of UN Secretary-General Antonio Guterres arriving
8. Various of car carrying South African President Cyril Ramaphosa
9. Various of Ramaphosa entering
10. Various of car carrying Italian Prime Minister Giuseppe Conte
11. Various of Conte entering
12. Various of car carrying Egyptian President Abdel-Fattah el-Sissi
13. Various of el-Sissi entering
14. Various of car carrying Japanese Prime Minister Shinzo Abe
15. Various of Abe entering, walking down steps
16. Various of car carrying Chile's President Sebastián Piñera
17. Various of Piñera entering
18. Various of car carrying US President Donald Trump
19. Various of Trump entering, walking down steps
STORYLINE:
Leaders of the Group of Seven economies were on Monday wrapping up a summit dominated by tensions over US trade policies and a surprise visit by Iran's top diplomat.
US President Donald Trump and summit host French President Emmanuel Macron will finish off the three-day summit with a joint news conference Monday.
But first, the heads of the G7 rich democracies - the US, France, Britain, Germany, Japan, Canada and Italy - are holding a string of meetings on climate change, how digitalisation is transforming the world and other issues.
Footage showed G7 leaders - including Trump, Macron and German Chancellor Angela Merkel - arrive for talks, together with African leaders and UN Secretary-General Antonio Guterres.
===========================================================
Clients are reminded:
(i) to check the terms of their licence agreements for use of content outside news programming and that further advice and assistance can be obtained from the AP Archive on: Tel +44 (0) 20 7482 7482 Email: info@aparchive.com
(ii) they should check with the applicable collecting society in their Territory regarding the clearance of any sound recording or performance included within the AP Television News service
(iii) they have editorial responsibility for the use of all and any content included within the AP Television News service and for libel, privacy, compliance and third party rights applicable to their Territory.
Last Updated : Sep 28, 2019, 8:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.