मुंबई : प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को इनोवेटर कैप्टन अमोल यादव से मुलाकात की. कैप्टन अमोल ने मुंबई में अपने घर की छत पर छह सीटर का विमान बनया है.
इस स्वदेशी विमान का निर्माण कैप्टन अनमोल के धैर्य और दृढ़ संकल्प का परिचय देता है साथ ही यह 'मेक इन इंडिया' का एक बेजोड़ उदारहरण है.
गौरतलब है कि कैप्टन यादव को 2011 से अपने 'परमिट टू फ्लाई' की प्रक्रिया के लिए नागरिक उड्डयन महानिदेशक (DGCA) से विनियामक मंजूरी लेने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ा.
इसके बारे में खबर मिलने पर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ध्यान में लाया, जिन्होंने युवा पायलट के अनुरोध को जल्दी से संसाधित करने का निर्देश दिया.
आपको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के बाद तीन दिन पहले कैप्टन अमोल को DGCA से मंजूरी मिल गई.
पढ़ें-LIVE : महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू
प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान कैप्टन अमोल यादव ने अपने सपने को पूरा करने में सक्षम बनाने के लिए प्रधानमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया.
कैप्टन अमोल यादव 'न्यू इंडिया' की भावना का प्रतीक हैं, जैसा कि प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित किया गया है.
उनकी कहानी लाखों युवा भारतीयों के लिए एक प्रेरणा है, जो राष्ट्र-निर्माण की दिशा में योगदान करना चाहते हैं.