हैदराबाद : ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने पीएम मोदी से कहा, आप वही हैं जिन्होंने कई साल पहले आपने प्रचार में होलोग्राम शुरू किया था, हो सकता है कि अगली बार हम आपको यहां होलोग्राम के जरिए देख सकें.
उन्होंने कहा, 'काश ऐसा होता कि मैं समोसा शेयर करने और आपसे गले लगने (मोदी हग) के लिए वहां मौजूद होता.' पीएम मॉरिसन ने कहा कि अगली बार जब मैं भारत आउंगा, तब मैं गुजराती खिचड़ी खाऊंगा. उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत रूप से मिलने से पहले मैं इसे रसोई में बनाने की कोशिश करूंगा.
बता दें कि 2019 में जब स्कॉट मॉरिसन और पीएम मोदी मिले थे तो दोनों की सेल्फी काफी वायरल हुई थी.
दोनों नेता इससे पहले भी कई मौकों पर मिल चुके हैं.
यह भी पढ़ें:
G20-OsakaSummit: स्कॉट मॉरिसन की सेल्फी विद मोदी, कितना अच्छा है मोदी!
मॉरिसन से बोले मोदी- हम हिंद महासागर से जुड़े, भारतीय समोसे से एकजुट हैं