ETV Bharat / bharat
जनकल्याण से जगकल्याण में भारत का विश्वास : मोदी - विश्व ने टीबी से मुक्ति
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित किए. मोदी ने इस दौरान कहा कि भारत 'जन-कल्याण से जग-कल्याण' में विश्वास करता है. जानें क्या कुछ कहा मोदी ने....
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी
By
Published : Sep 27, 2019, 10:10 PM IST
| Updated : Oct 2, 2019, 6:52 AM IST
संयुक्त राष्ट्रः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत में जन-कल्याणकारी योजनाओं की सफलता की वजह जन-भागीदारी है और इन योजनाओं के दायरे में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व कल्याण का भाव छुपा है क्योंकि भारत 'जन-कल्याण से जग-कल्याण' में विश्वास करता है.
मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि एक विकासशील देश होने के बावजूद भारत स्वच्छता, स्वास्थ्य, जल संरक्षण और गरीबों के लिये आवास की सबसे बड़ी योजनाओं को कारगर तरीके से लागू करने में सफल रहा हैं. यह विश्व समुदाय के लिये संवेदनशील व्यवस्था के प्रति नया मार्ग प्रशस्त करता है और अन्य देशों में जनकल्याण के प्रति विश्वास भी पैदा करता है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में मोदी का संबोधन मोदी ने कहा कि वर्ष 2022 में जब भारत आजादी के 75 साल पूरे करेगा तब गरीबों के लिये दो करोड़ घर बना लिये जायेंगे. इसी तरह विश्व ने टीबी से मुक्ति के लिये 2030 का समय तय किया है जबकि भारत ने 2025 तक ही इससे मुक्ति का लक्ष्य बनाया है.
उन्होंने कहा, 'सवाल ये है कि आखिर हम यह सब कैसे कर पा रहे हैं? यह बदलाव तेजी से कैसे आ रहा है? भारत हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति है, जिसकी जीवंत परंपरायें है, जो वैश्विक सपनों को अपने में समेटे हैं. हमारी संस्कृति जीव में शिव को देखती है. जन-भागीदारी से जन-कल्याण और जन-कल्याण से जग-कल्याण में यकीन रखती है.
ये भी पढ़ेंः UNGA बैठक : PM नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया
मोदी ने कहा कि इसी मार्ग पर चल कर भारत की प्ररेणा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास. प्रधानमंत्री ने लगभग दस मिनट के संबोधन में कहा, 'जन-कल्याण के प्रयास 130 करोड़ भारतीयों को केन्द्र में रख कर हो रहे हैं. ये प्रयास सारे विश्व के हैं. प्रयास हमारे हैं लेकिन परिणाम सारे संसार के लिये है.'
मोदी ने कहा कि भारत जैसे ही प्रयास जब अन्य देश भी करते हैं तब उनका यह विश्वास एवं संकल्प और भी मजबूत हो जाता है कि वह अपने देश का विकास और तेजी से करें.
संयुक्त राष्ट्रः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि भारत में जन-कल्याणकारी योजनाओं की सफलता की वजह जन-भागीदारी है और इन योजनाओं के दायरे में सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि विश्व कल्याण का भाव छुपा है क्योंकि भारत 'जन-कल्याण से जग-कल्याण' में विश्वास करता है.
मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुये कहा कि एक विकासशील देश होने के बावजूद भारत स्वच्छता, स्वास्थ्य, जल संरक्षण और गरीबों के लिये आवास की सबसे बड़ी योजनाओं को कारगर तरीके से लागू करने में सफल रहा हैं. यह विश्व समुदाय के लिये संवेदनशील व्यवस्था के प्रति नया मार्ग प्रशस्त करता है और अन्य देशों में जनकल्याण के प्रति विश्वास भी पैदा करता है.
संयुक्त राष्ट्र महासभा में मोदी का संबोधन मोदी ने कहा कि वर्ष 2022 में जब भारत आजादी के 75 साल पूरे करेगा तब गरीबों के लिये दो करोड़ घर बना लिये जायेंगे. इसी तरह विश्व ने टीबी से मुक्ति के लिये 2030 का समय तय किया है जबकि भारत ने 2025 तक ही इससे मुक्ति का लक्ष्य बनाया है.
उन्होंने कहा, 'सवाल ये है कि आखिर हम यह सब कैसे कर पा रहे हैं? यह बदलाव तेजी से कैसे आ रहा है? भारत हजारों वर्ष पुरानी संस्कृति है, जिसकी जीवंत परंपरायें है, जो वैश्विक सपनों को अपने में समेटे हैं. हमारी संस्कृति जीव में शिव को देखती है. जन-भागीदारी से जन-कल्याण और जन-कल्याण से जग-कल्याण में यकीन रखती है.
ये भी पढ़ेंः UNGA बैठक : PM नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया
मोदी ने कहा कि इसी मार्ग पर चल कर भारत की प्ररेणा है सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास. प्रधानमंत्री ने लगभग दस मिनट के संबोधन में कहा, 'जन-कल्याण के प्रयास 130 करोड़ भारतीयों को केन्द्र में रख कर हो रहे हैं. ये प्रयास सारे विश्व के हैं. प्रयास हमारे हैं लेकिन परिणाम सारे संसार के लिये है.'
मोदी ने कहा कि भारत जैसे ही प्रयास जब अन्य देश भी करते हैं तब उनका यह विश्वास एवं संकल्प और भी मजबूत हो जाता है कि वह अपने देश का विकास और तेजी से करें.
ZCZC
PRI GEN INT
.NEWYORK FGN41
UN-PM-SCHEMES
India's welfare schemes give world a 'new hope' for better future, says PM Modi at UNGA
New York, Sep 27 (PTI) Prime Minister Narendra Modi on Friday said the various welfare schemes initiated by his government gave "the world a new hope" for a better tomorrow as he exuded confidence that the experience from these projects could be beneficial to those nations, who like India, are striving for development.
Addressing the 74th session of the United Nations General Assembly here, Modi said, "When a developing country is able to successfully implement the world's biggest sanitation campaign within the 'Clean India Mission', building over 110 million toilets in just five years for its countrymen, all its achievements and outcomes are an inspirational message for the entire world."
The Clean India campaign was launched by the Modi government on Gandhi's birth anniversary on October 2, 2014. The components of the government's flagship scheme include the construction of household toilets, community and public toilets and solid waste management.
On Tuesday, the Bill and Melinda Gates Foundation honoured the prime minister with the 'Global Goalkeeper Award' for his contributions to the cleanliness drive and efforts to "improve access to sanitation in India through 'Swachh Bharat Abhiyaan'".
Highlighting the 'Ayushman Bharat' scheme, Modi in his speech said, "When a developing country, successfully runs the world's biggest health insurance scheme, giving 500 million people the facility of an annual health cover of Rs 500,000 for free treatment, the achievements and responsive systems that result from this scheme show the world a new path."
Launched in September last year, Ayushman Bharat aimed at providing medicare to over 10 crore vulnerable families or an estimated 50 crore people. Under the scheme, a health cover of Rs five lakh is given to each beneficiary family per year.
Modi delivered his second address to the General Debate at the UN, five years after his maiden speech as Indian Prime Minister in 2014.
Referring to the Aadhaar initiative, Modi said, "When a developing country, launches for its citizens, the world's biggest digital identification program, giving them a biometric identity, thereby ensuring they can avail of their rights, and saves more than 20 billion dollars by checking corruption, the modern systems that result from it, give the world a new hope."
Under the Aadhaar scheme, a unique 12-digit number is allotted to each and every registered Indian citizen. This 12-digit number houses biometric details, address, date of birth and all major details of an individual.
Reflecting on the Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY), Modi said, "When a developing country, successfully runs the world's biggest financial inclusion scheme, opening over 370 million bank accounts for the poor in just five years, the systems that result, build confidence in the poor across the entire world."
Launched in August 2014 by the prime minister, the PMJDY aims at providing affordable access to financial services such as bank accounts, remittances, credit, insurance and pensions to all citizens of the country.
Reflecting on the Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana (PMJDY), Modi said, "When a developing country, successfully runs the world's biggest financial inclusion scheme, opening over 370 million bank accounts for the poor in just five years, the systems that result, build confidence in the poor across the entire world."
Launched in August 2014 by the prime minister, the PMJDY aims at providing affordable access to financial services such as bank accounts, remittances, credit, insurance and pensions to all citizens of the country.
The prime minister said India could able to achieve such rapid changes through public participation, which is the country's thousands of years old culture and vibrant traditions.
Modi underlined that the public welfare projects initiated by his government is not is "not confined within the borders of India", but for the entire world.
"And that is the reason we draw inspiration from our motto: collective efforts, for growth of all, with everyone's trust. Our endeavours, are neither an expression of pity, nor a pretence. They are inspired by a sense of duty, and duty alone." PTI SCY
SCY
SCY
09271940
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 6:52 AM IST