नई दिल्ली : चीन के साथ वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) को लेकर हुए विवाद पर कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी पार्टियां सरकार को संसद में घेरने की तैयारी में हैं. इससे पहले पीएम मोदी ने सैनिकों का जिक्र करते हुए उम्मीद जताई कि पूरा देश सैनिकों के साथ खड़ा है, सदन इस बात का स्पष्ट संदेश देगा. इस पर शशि थरूर ने कहा कि सरकार संसद के प्रति जवाबदेह है. थरूर ने कहा कि सेना को समर्थन का प्रश्न बहस से परे है.
दरअसल, संसद के मानसून सत्र के ठीक पहले मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने यह उम्मीद जताई कि पूरा देश सैनिकों के साथ एकजुट है, इस पर सभी दलों एकजुट होकर स्पष्ट संदेश देंगे.
इस पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, 'सरकार संसद के प्रति जवाबदेह है. भारत और चीन के रक्षा और विदेश मंत्रियों बीच हुई वार्ता पर उन्होंने कब हमें जानकारी दी?
थरूर ने कहा कि सरकार को पूरे देश को विश्वास में लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि सेना को समर्थन का प्रश्न बहस से परे है. हम सेना के साथ मजबूती से खड़े हैं.
पढ़ें - चीन के साथ सीमा विवाद साधारण नहीं, पीएम को अपनी छवि की चिंता : राहुल
गौरतलब है कि इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी चीन के साथ सीमा विवाद के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार से सवाल किया था. राहुल ने चीन की सामरिक रणनीति को लेकर भी बात की थी. साथ ही इसमें राहुल पीएम पर वार करते हुए भी नजर आए थे.
पढ़ें - राहुल ने मोदी सरकार से पूछा- चीन ने हड़पी जमीन, क्या इसे भी 'एक्ट ऑफ गॉड' मानेंगे
राहुल ने वीडियो में कहा था कि यह कोई साधारण सीमा विवाद नहीं है, मेरी चिंता यह है कि चीनी आज हमारे इलाके में बैठे हैं. चीन की सामरिक रणनीति को लेकर राहुल ने कहा कि चीन बगैर रणनीतिक सोच के कोई कदम नहीं उठाता. उसके दिमाग में संसार का नक्शा खिंचा हुआ है, और वह उसे अपने हिसाब से आकार दे रहा है. जो वह कर रहा है, वह उसका पैमाना है.