ETV Bharat / bharat

'प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र' बनने के लिए बड़ा अभियान शुरू कर रहा है भारत: मोदी

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने इस विश्व संगठन से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से मुक्त होने की अपील की. उन्होंने कहा कि भारत प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र बनने की दिशा में एक बहुत बड़ा अभियान शुरू कर रहा है. जानें विस्तार से...

संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Sep 27, 2019, 9:41 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 6:43 AM IST

संयुक्त राष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को बताया कि भारत प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र बनने की दिशा में एक बहुत बड़ा अभियान शुरू कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने इस विश्व संगठन से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से मुक्त होने की अपील की.

उन्होंने कहा, 'मैंने यहां भवन के प्रवेश पर पहुंचने के बाद एक दीवार पर लिखी अपील पर गौर किया कि संयुक्त राष्ट्र से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से मुक्त बनने को कहा गया है.'

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'मुझे इस महान सभा को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज जब मैं आपको संबोधित कर रहा हूं, भारत को एकल प्रयोग प्लास्टिक से मुक्त बनाने के लिए पूरे देश में एक बड़ा अभियान शुरू हो गया है.'

इसे भी पढ़ें- UNGA बैठक : PM नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया

भारत लंबे समय से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने की वकालत करता आ रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर प्रतिबंध लगाने पर जोर देने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मंचों का प्रयोग किया है.

बता दें, उन्होंने अगस्त में जी-7 शिखर सम्मेलन में और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए अपने भाषण में एकल प्रयोग प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की बात कही थी.

संयुक्त राष्ट्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी दुनिया को बताया कि भारत प्लास्टिक मुक्त राष्ट्र बनने की दिशा में एक बहुत बड़ा अभियान शुरू कर रहा है.

संयुक्त राष्ट्र महासभा के 74वें सत्र को संबोधित करते हुए मोदी ने इस विश्व संगठन से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से मुक्त होने की अपील की.

उन्होंने कहा, 'मैंने यहां भवन के प्रवेश पर पहुंचने के बाद एक दीवार पर लिखी अपील पर गौर किया कि संयुक्त राष्ट्र से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक से मुक्त बनने को कहा गया है.'

उन्होंने अपने संबोधन में कहा, 'मुझे इस महान सभा को यह बताते हुए खुशी हो रही है कि आज जब मैं आपको संबोधित कर रहा हूं, भारत को एकल प्रयोग प्लास्टिक से मुक्त बनाने के लिए पूरे देश में एक बड़ा अभियान शुरू हो गया है.'

इसे भी पढ़ें- UNGA बैठक : PM नरेंद्र मोदी ने कहा- भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिया

भारत लंबे समय से एक बार इस्तेमाल होने वाले प्लास्टिक के प्रयोग को बंद करने की वकालत करता आ रहा है और प्रधानमंत्री मोदी ने इस पर प्रतिबंध लगाने पर जोर देने के लिए कई अंतरराष्ट्रीय मंचों का प्रयोग किया है.

बता दें, उन्होंने अगस्त में जी-7 शिखर सम्मेलन में और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिए गए अपने भाषण में एकल प्रयोग प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की बात कही थी.

ZCZC
PRI GEN INT
.UNITEDNATIONS FGN43
UN-MODI-UNGA-PLASTIC
India initiating a very large campaign to become plastic free nation: Modi at UNGA
By Yoshita Singh
(Eds: Adding byline)
         United Nations, Sep 27 (PTI) Prime Minister Narendra Modi on Friday told the world that India was initiating a very large campaign to make the country a plastic-free nation.Addressing the 74th session of the United Nations General Assembly here, Modi called for the United Nations to be free of single use plastic.
         "As I came in here, on a wall at the entrance to this building, I noticed the call to make the United nations free of single use plastic," Modi said.
         "I am pleased to inform this august assembly that even as I am addressing you today, a very large campaign is being started across the entire country to make India free of single use plastic," he said during his address.
         India has been advocating for the elimination of single-use plastic for long and Prime Minister Modi has used several international platforms to emphasise on the product's ban.
         During the G7 Summit in Biarritz in August, Modi highlighted India's large scale efforts towards eliminating single use plastic, conserving water, harnessing solar energy and, protecting flora and fauna for a sustainable future.
         According to the Environment Ministry, about 20,000 tonnes of plastic waste is generated every day in the country, out of which only 13,000-14000 tonnes are collected.
         Experts have maintained that the problem lies in the inadequate collection and recycling systems.
         During his Independence day speech this year, Modi urged people to kick start a new revolution against plastic from October 2, which would be the 150th birth anniversary of Mahatma Gandhi, and make India a plastic free nation.
         He urged start ups and experts to find ways to recycle plastic, like using it in building highways, and appealed to shopkeepers to have boards in front of their shops.
         During the recently concluded 14th conference of parties to the UN Convention to Combat Desertification (UNCCD) hosted by India this month -- Modi said that it was the time to say"goodbye" to single-use plastic urging people to attempt curbing its use.
         In guidelines issued to states and union territories earlier, India's environment secretary had said all government offices must completely ban all types of plastic carry bags, thermocol disposable cutlery and discourage the use of artificial banners, flags,flowers, water bottles, plastic folders, etc.
         The ministry had also notified Plastic Waste Management Rules in March 2016 making source segregation of various types of waste mandatory.
         Single-use plastics, also referred to as disposable plastics (use and throw items), are commonly used for plastic packaging and include items intended to be used only once, before they are thrown away or recycled, the ministry had said.
         Single-use plastics include carry bags, food packaging, bottles, straws, containers, cups and cutlery. PTI YAS
RUP
09272000
NNNN
Last Updated : Oct 2, 2019, 6:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.