नई दिल्ली/रुद्रप्रयाग: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केदारनाथ धाम मे पूजा अर्चना करने के बाद दोपहर में आदि शंकराचार्य गुफा में साधना की. साधना पूरी करने के बाद पीएम मोदी गुफा से पैदल वापस आए और केदारधाम के दोबारा दर्शन कर बदरीनाथ के लिए रवाना हुए, जहां वह भगवान विष्णु की पूजा अराधना करेंगे.
मीडिया से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा 'यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे अध्यात्मिक चेतना की भूमि पर जाने का कई वर्षों से अवसर मिलता रहा है. मैं डेवलपमेंट मिशन पर हूं.'
पढ़ें - केदारनाथ यात्रा के दौरान कुछ यूं नजर आए PM मोदी, देखें तस्वीरें
बता दें कि केदारनाथ मंदिर से ध्यान केंद्र गुफा की दूरी करीब डेढ़ किलोमीटर है. पीएम ने 300 मीटर की दूरी ऑल टैरेन व्हीकल (एटीवी) से तय की और करीब एक किलोमीटर वो पैदल ही चले. यह गुफा केदारनाथ मंदिर को चोराबाड़ी ग्लेशियर से जोड़ने वाले मार्ग पर स्थित है.
मंदिर से गुफा के रास्ते के बीच में कई जगह प्रधानमंत्री के लिए छतरी लगाई गई थी, जहां उनके लिए चाय, जूस, आदि की व्यवस्था की गई थी.
पीएम ने गुफा में विश्राम करने के बाद रात में वहीं आराम किया. इस दौरान सुरक्षा कड़े इंतज़ाम किए गए थे और धाम के आस - पास पुलिस जवानों को भारी तादाद में तैनात किया गया था. साथ ही किसी भी यात्री को पीएम पास जाने नहीं दिया गया.