मुंबई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार करने मुंबई पहुंचे हैं. चुनावी जनसभा से पहले पीएम मोदी ने छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शुक्रवार को महाराष्ट्र में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने भाजपा नेतृत्व वाली केंद्र और महाराष्ट्र की ओर से किए गए आर्थिक सुधार पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि उनपर 'भ्रष्टाचार के दाग' नहीं है.
1993 में हुए मुंबई बम धमाकों के घाव मुंबई और हिंदुस्तान कभी भी भूल नहीं सकता. जिन लोगों ने हमारे अपनों को मारा, वो भाग निकले. जिसकी वजहें अब सामने आने लगी हैं. ये लोग दोषियों को पकड़ने के बजाय कभी मिर्ची का व्यवसाय और कभी मिर्ची से व्यवसाय कर रहे थे.
पीएम मोदी की रैली महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 21 अक्टूबर को होने वाले मतदान से पहले अंतिम चुनावी सभा थी.
उन्होंने कहा, 'आतंकवादी हमले के बाद जांच एजेंसियों को मिले सबूत से साफ हो गया कि इसका सरगना सीमा पार है, लेकिन इसके बावजूद कांग्रेस सरकार ने कहा कि यह हमला देश में मौजूद लोगों का काम है.'
मोदी ने मुंबई को 'अवसरों का शहर' करार देते हुए कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने राज्य में स्थिर सरकार दी है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि फडणवीस सरकार ने शहर के विकास पर ध्यान केंद्रित किया जबकि पिछली कांग्रेस-राकांपा (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी) सरकार भ्रष्ट थीं.
उन्होंने कहा, 'हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है. हम सभी के सपनों को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं चाहे वे किसान हो या फिर स्टार्टअप शुरू करने वाले. अधिकतर सेवाओं को ऑनलाइन किया गया जिससे भ्रष्टाचार घटा.'
मोदी ने आरोप लगाया कि पूर्ववर्ती सरकारों ने भ्रष्टाचारियों के सपनों को पूरा करने की कोशिश की.
शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने भी रैली को संबोधित किया जिन्हें मोदी ने अपना छोटा भाई बताया.
बिंदुवार पढ़ें पीएम मोदी का संबोधन
- महायुति ने 5 साल का कार्यकाल यशस्वी रूप से पूरा करने वाला मुख्यमंत्री दिया है, और ये भी करीब-करीब 50 साल बाद हुआ है.
- इसके पहले 50 साल तक किसी को भी 5 साल महाराष्ट्र की सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त नहीं हुआ.
- कांग्रेस और NCP के शासन में मुंबई के विकास से ज्यादा, यहां के संरचना से ज्यादा मंत्रालय के गठन पर फोकस होता था.
- कौन सा सीएम, कौन सा मिनिस्टर कब बदल जाए और किसकी लॉटरी लग जाए, इसी कयास और प्रयास में इनके 5 साल बीत जाते थे.
- मुंबई को अवसरों की भूमि के रूप में देखा जाता है. जो भी यहां आया है, यहां से बहुत कुछ पाया है. ये इस धरती की महानता है.
- मुंबई में बेहतरीन ह्यूमन कैपिटल है, इनोवेटिव वेंचर कैपिटल है और मुंबई भारत की मजबूत फाइनैंशल कैपिटल भी है
इससे पहले बीजेपी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया गया. इसमें लिखा गया कि राज्य की जनता का उत्साह विपक्ष के होश उड़ा रहा है ट्वीट में आगे लिखा है कि NCP-कांग्रेस के लिए परिवार का विकास सबसे अहम है, पर भाजपा-शिवसेना के लिए देश का विकास सर्वोपरि है. महाराष्ट्र को तय करना है कि देश के लिए काम करने वाली पार्टियां चाहिए या अपने परिवार को आगे बढ़ाने वाली
वीडियो में महाराष्ट्र चुनावी रैलियों में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और पीएम मोदी के भाषणों के अंश हैं.