नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने अपनी बहुप्रतीक्षित टीम का ऐलान कर दिया है और पार्टी की मूल विचारधारा को बिल्कुल स्पष्टता से सामने रखने के लिए चर्चित लोगों समेत कई नये चेहरों को जगह देकर टीम को अखिल भारतीय स्वरूप प्रदान किया है. टीम में प्रवक्ता की संख्या दोगुनी कर दी है और उसमें समाज के सभी वर्गों, धर्मों और क्षेत्रों के नेताओं को जगह देने की कोशिश की गई है. राष्ट्रीय पदाधिकारियों की टीम में भी महिलाओं की संख्या आठ से बढ़ाकर 13 कर दी गई है. इनमें से पांच उपाध्यक्ष और तीन राष्ट्रीय सचिव नियुक्त की गई हैं.
इस टीम की नियुक्ति के बाद पूर्व मंत्री उमा भारती की उपाध्यक्ष पद से और राम माधव, पी मुरलीधर राव, सरोज पांडे समेत अनिल जैन की महासचिव पद से छुट्टी कर दी गई है. हिंदुत्व विचारधारा को बहुत ही प्रभावी ढंग से पेश करने युवा नेता तेजस्वी सूर्या को युवा शाखा का अध्यक्ष बनाया गया है जबकि पश्चिम बंगाल के मुकुल रॉय और महाराष्ट्र के विनोद तावड़े के साथ-साथ पंकजा मुंडे को नई टीम में जगह दी गई है.
राजनीतिक रणनीति के अहम सदस्य
मुकुल रॉय पार्टी उपाध्यक्ष बनाये गये हैं जबकि महाराष्ट्र के नेताओं को सचिव नियुक्त किया गया है. ऐसी खबरें हैं तीनों ही अपने-अपने प्रदेश नेतृत्व से खफा थे. रॉय पश्चिम बंगाल में पार्टी के राजनीतिक रणनीति के अहम सदस्य रहे हैं. राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल
इस सूची में 70 पदाधिकारी हैं जिनमें 12 उपाध्यक्ष, आठ महासचिव, 13 सचिव और 23 प्रवक्ता हैं. सूत्रों का कहना है कि शायद कुछ अपने और खराब प्रदर्शन के कारण टीम में जगह नहीं हासिल कर पाये. हालांकि सूत्रों का कहना था कि पार्टी संभवत: उनमें से कुछ अन्य की भूमिकाओं पर विचार कर रही हो और उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल पर जगह मिल सकती है.
पीएम मोदी ने दी नई टीम को बधाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया कि नई टीम को बधाई और शुभकामनाएं. मुझे विश्वास है कि वे पूरे समर्पण के साथ निस्वार्थ भाव से भारत के लोगों की सेवा करने की हमारी पार्टी की गौरवशाली परंपरा का निर्वहन करेंगे. आशा करता हूं कि वे गरीबों और वंचितों को सशक्त बनाने के लिए कठोर श्रम करेंगे.
पढ़ें: एनडीए-अकाली दल का छूटा साथ, कांग्रेस बोली- किसानों की चौखट पर झुके
राजनीतिक विषय पर अहम योगदान
माधव को भाजपा में जब लाया गया था तब वह उसके मातृसंगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) में थे. उन्होंने जम्मू कश्मीर और पूर्वोत्तर क्षेत्र क्षेत्रों में राजनीतिक विषय पर अहम योगदान दिया.
पार्टी को रास नहीं आई ये बात
सूत्रों का कहना है कि संघ शायद अपने प्रचारक के लिए किसी भिन्न भूमिका पर गौर कर रहा है क्योंकि शायद उनका हाईप्रोफाइल और विभिन्न विषयों पर मीडिया को बयान देने की तत्परता पार्टी को रास नहीं आई हो. माना जाता है कि वह उन विषयों पर भी बोल जाते थे जो उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं थे. हालांकि मीडिया और थिंक टैंक समेत विभिन्न मंचों पर मोदी सरकार और पार्टी की नीतियों का माधव द्वारा बचाव को उनकी बड़ी ताकत के रूप में देखा जाता है.
उमा भारती की टीम से विदाई
कभी मुखर हिंदुत्व वक्ता रहीं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहले कार्यकाल में उनके मंत्रिमंडल की सदस्य उमा भारती लंबे समय से राजनीतिक रूप से सुर्खियों से गायब हैं और टीम से उनकी विदाई को आश्चर्य के रूप में देखा जा रहा है.
'सेवा का मौका देने के लिए धन्यवाद'
माधव की तरह रॉव भी आरएसएस से जुड़े रहे हैं और अब यह देखना है कि संगठन उन्हें क्या कोई अन्य जिम्मेदारी देता है या नहीं. माधव ने ट्वीट कर भाजपा के नवनियुक्त पार्टी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मुझे महासचिव के तौर पर सेवा का मौका देने के लिए पार्टी नेतृत्व के प्रति आभारी हूं.
पढ़ें: पीएम मोदी बोले- कोरोना काल में कहां है संयुक्त राष्ट्र, बदलाव वक्त की मांग
मुखर नेताओं के प्रति पार्टी नाखुश
भाजपा नेतृत्व ने समय-समय पर अधिक मुखर नेताओं के प्रति अपनी नाखुशी दिखाई है खासकर तब जब उनके बयान पार्टी के वैचारिक रूख से मेल नहीं खाते या पार्टी को ऐसे बयान असहज स्थिति में डाल देते हैं.
बयान के चलते सचिव पद से हटे
सूत्रों के अनुसार एच राजा को भी शायद उनके बयान के लिए सचिव पद से हटाया गया है. भाजपा के एक नेता ने कहा है कि मणिपुर और नगालैंड समेत देशभर के प्रतिनिधित्व के साथ यह एक संतुलित टीम है. पदाधिकारियों की औसत उम्र पहले से कम है और उनकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि ने भी अहम भूमिका निभाई है. हालांकि इस टीम में एक बड़े राज्य तमिलनाडु का कोई प्रतिनिधित्व नहीं है.
दिग्गजों की छुट्टी, नये चेहरों को मिला मौका
इसी प्रकार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद से उमा भारती, विनय सहस्रबुद्धे, प्रभात झा, ओम माथुर, श्याम जाजू, अविनाश राय खन्ना और रेणू देवी जैसे दिग्गजों की छुट्टी कर उनके स्थान पर नये चेहरों को मौका दिया गया है.
पांच नए चेहरे नियुक्त
नड्डा ने पार्टी के विभिन्न मोर्चों में भी व्यापक बदलाव करते हुए लगभग सभी पुराने अध्यक्षों को हटाकर नए चेहरों को अवसर दिया है. संगठन की दृष्टि से महत्पवूर्ण महासचिव के पद पर पांच नए चेहरों को नियुक्त किया गया है जबकि भूपेंद्र यादव, कैलाश विजयवर्गीय और अरूण सिंह को उनके पदों पर बरकरार रखा गया है.
पढ़ें: भाजपा की केंद्रीय टीम में जगह नहीं मिलने से राहुल सिन्हा नाखुश
नये महासचिवों की सूची
नए महासचिवों की सूची में हाल ही में राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए दुष्यंत गौतम भी शामिल हैं. पुरानी टीम में वह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर थे. उनके अलावा नए महासचिवों में भाजपा महिला मोर्चा की प्रभारी डी पुरंदेश्वरी, कर्नाटक सरकार में मंत्री सी टी रवि, राष्ट्रीय सचिव तरूण चुग और असम से पार्टी के सांसद दिलीप सैकिया शामिल हैं. चुग पिछली टीम में राष्ट्रीय सचिव थे.
इन चेहरों को सौंपी जिम्मेदारी
उपाध्यक्ष के पद पर भी नड्डा ने छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को छोड़कर लगभग सभी पुराने चेहरों को हटा दिया है और नये चेहरों को नियुक्त किया है. नए चेहरों में पूर्व केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, भारती बेन शियाल, (तीनों सांसद), तेलंगाना भाजपा की नेता डी के अरुणा, नागालैंड भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एम चुबा एओ और केरल के पूर्व सांसद अब्दुल्ला कुट्टी को उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
टीम में इन्हें मिली जगह
पार्टी के विभिन्न मोर्चों में आमूलचूल परिवर्तन करते हुए तेजतर्रार युवा सांसद तेजस्वी सूर्या को पार्टी के युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. वह पूनम महाजन की जगह लेंगे. इसी प्रकार उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी से सांसद राजकुमार चाहर को वीरेंद्र सिंह मस्त की जगह किसान मोर्चा का अध्यक्ष, तेलंगाना भाजपा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण को दारा सिंह चौहान की जगह ओबीसी मोर्चा का अध्यक्ष, लाल सिंह आर्य को विनोद सोनकर की जगह अनुसूचित जाति मोर्चा का अध्यक्ष, समीर ओरांव को रामविचार नेताम की जगह अनुसूचित जनजाति मोर्चा का अध्यक्ष बनाया गया है. लंबे अरसे तक पार्टी के अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष अब्दुल रशीद अंसारी की जगह जमाल सिद्दिकी को नई जिम्मेदारी सौंपी गई है.
पढ़ें: संजय राउत से मिले फडणवीस, गठबंधन के बाद पहली मुलाकात
23 नेताओं को सौंपी गई जिम्मेदारी
प्रवक्ताओं की सूची का विस्तार करते हुए 23 नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. अनिल बलूनी को पार्टी का मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया है. साथ ही वी पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख के पद पर भी बने रहेंगे. प्रवक्ताओं की सूची से मीनाक्षी लेखी को बाहर कर दिया गया है. नये प्रवक्ताओं में पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर, सांसदों में अपराजिता सारंगी, हिना गावित, राजू बिष्ट और राजीव चंद्रशेखर शामिल हैं.
सचिवों की पूरी टीम में व्यापक बदलाव
पहले से प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी निभा रहे सैयद शाहनवाज हुसैन, सुधांशु त्रिवेदी, संबित पात्रा, राजीव प्रताप रूडी, नलिन कोहली, टॉम वडक्कन और गोपाल कृष्ण अग्रवाल को बरकरार रखा गया है. नड्डा ने कुछ एक पुराने चेहरों को बरकरार रखते हुए सचिवों की पूरी टीम में भी व्यापक बदलाव किया है. हसन राजा, रमन डेका, सुधा यादव, आर पी सिंह, ज्योति धुर्वे, रजनीश कुमार, महेश गिरी, राहुल सिन्हा और तीरथ सिंह रावत की छुट्टी हो गई है.
अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले सुनील देवधर और सत्या कुमार ही सचिव पद पर अपनी जगह बचाए रखने में कामयाब हुए हैं. नए सचिवों में विनोद तावड़े, विनोद सोनकर, विश्वेश्वर टूडू, अरविंद मेनन, हरीश द्विवेदी, पंकजा मुंडे, ओमप्रकाश ध्रुवे, अनुपम हाजरा, नरेंद्र सिंह, विजया रहाटकर और अल्का गुर्जर शामिल हैं.