नई दिल्ली : केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 2014 में पद संभालने के बाद से अल्पसंख्यकों के प्रति दृष्टिकोण में बुनियादी बदलाव आया है. अब सभी समुदायों को समान नागरिक के रूप में देखा जाता है.
अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर बोलते हुए हरदीप पुरी ने कहा कि मोदी सरकार सभी अल्पसंख्यकों को समान अवसर देने पर जोर दे रही है. खासकर शिक्षा और रोजगार में, जिससे सामाजिक-आर्थिक उत्थान हो. ये गारंटी लोकतांत्रिक और बहुलतावादी समाज में आवश्यक है.
एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हरदीप पुरी ने कहा कि अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री के 15-सूत्रीय कार्यक्रम में से कुछ क्षेत्रों में सुधार किया जा रहा है, शैक्षिक अवसरों में वृद्धि हो रही है, मुस्लिम महिलाओं के शैक्षिक और सामाजिक विकास पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है. उर्दू को बढ़ावा देने के लिए छात्रवृत्ति की संख्या भी बढ़ाई जा रही है ताकि हर अल्पसंख्यक छात्र को विश्वविद्यालय स्तर तक छात्रवृत्ति प्रदान की जा सके.
पढ़ें- श्रीनगर के कॉलेज को मिला यूनेस्को का सांस्कृतिक विरासत संरक्षण पुरस्कार
केंद्रीय मंत्री ने अल्पसंख्यक समुदाय के कोविड योद्धाओं को सम्मानित करने के लिए राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग की सराहना की. आयोग ने महामारी के दौरान समाज में उनके अनुकरणीय योगदान की सराहना करते हुए सभी छह अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों के 12 कोविड योद्धाओं को सुविधा प्रदान की.
पुरी ने कहा कि पीएम के वोकल फॉर लोकल, मेक इन इंडिया, स्टार्ट-अप इंडिया आदि योजनाओं में अल्पसंख्यक स्वयं पहल करके भाग ले रहे हैं. अधिक समन्वय के साथ, सभी अल्पसंख्यक आर्थिक रूप से सशक्त होंगे और इसके लिए एक साथ आगे बढ़ेंगे और हम देश के विकास को अगले स्तर पर ले जाएंगे.