बेंगलुरु : कर्नाटक के दावणगेरे जिले में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार चीन और पाकिस्तान को करारा जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा, 'मोदी सरकार किसान की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है साथ ही राष्ट्र की रक्षा के लिए तैयार है. केंद्र सरकार हर साल 72,000 करोड़ रुपये का कर्ज माफ करती है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कृषि विशेषज्ञ स्वामीनाथन की रिपोर्ट को लागू करने की कोशिश की है.'
पढ़ें :- कोई सुपरपावर हमारे आत्म-सम्मान को ठेस नहीं पहुंचा सकता : राजनाथ सिंह
मंत्री प्रह्लाद जोशी ने बताया कि केंद्र सरकार गंगा नदी की तरह तुंगभद्रा नदी को साफ करने के लिए सहयोग करेगी.