नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रात एक बार फिर देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान वह देश की जनता को COVID-19 के खतरे से संबंधित महत्वपूर्ण पहलुओं की जानकारी देंगे.
इससे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को जनता कर्फ्यू लगाने के लिए किए गए आह्वान को देश में भारी जनसमर्थन मिला और करोड़ों लोग घरों में ही रहे और केवल शाम पांच बजे कुछ समय के लिए शंख, ताली-थाली और घंटी बजाकर स्वास्थ्य कर्मियों और अन्य आवश्यक लोगों की सेवा में लगे कर्मचारियों के प्रति आभार व्यक्त किया.
प्रधानमंत्री ने इस समर्थन के लिए लोगों का आभार व्यक्त किया लेकिन साथ ही कहा कि यह लंबी लड़ाई की शुरुआत है. उन्होंने लोगों से अपील की कि वे कोरोना वायरस से संक्रमण का चक्र तोड़ने के लिए सामाजिक मेल मिलाप से दूरी का अनुपालन करें.
पढ़ें- लॉकडाउन का करें गंभीरता से पालन, राज्य सरकारें पालन करवाएं : पीएम मोदी
बता दें कि अबक देश में कोरोना वायरस से करीब 450 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और नौ लोगों की मौत हो चुकी है.