नई दिल्लीः अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद संचार सेवाओं पर लगाया गया प्रतिबंध सोमवार को हटा लिया गया. सभी पोस्टपेड मोबाइल सेवाएं, दोपहर 12 बजे से बहाल हो गईं हैं.
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के प्रधान सचिव रोहित कंसल ने शनिवार को कहा था कि हालात की समीक्षा करने के बाद जम्मू-कश्मीर के शेष क्षेत्रों में मोबाइल फोन सेवाओं को बहाल करने का निर्णय लिया गया है.
उन्होंने कहा था कि सोमवार, 14 अक्टूबर, 2019 तक बहाल कर दी जाएंगी. यह कश्मीर प्रांत के सभी 10 जिलों को कवर करेगी.
पढ़ें-PAK ने फिर तोड़ा सीजफायर, भारतीय सेना का एक जवान शहीद
जानकारी के लिए बता दें, अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद केंद्र ने क्षेत्र में सुरक्षा को देखते हुए सभी नेटवर्क और लैंडलाइन कनेक्शन 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर में निलंबित कर दिए गए थे.
हालांकि लैंडलाइन नेटवर्क को कई चरणों में बहाल कर दिया गया था. लेकिन घाटी के विभिन्न हिस्सों में मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित था.