नई दिल्लीः राजधानी को सुरक्षित करने के लिए भारत एक अहम कदम उठाने की और अग्रसर है. जिसके तहत भारत अमेरिका से नेशनल एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS- II) खरीदने की तैयारी में है.
मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के अधिकारियों ने मिसाइल प्रणाली को प्राप्त करने के लिए अमेरिका से संपर्क किया है.
यह मिसाइल प्रणाली हवाई खतरों से निपटने के लिए दिल्ली पर एक बहुस्तरीय मिसाइल ढाल के तौर पर काम करेगी. जिससे यह दिल्ली की सुरक्षा को मजबूती देगी.
भारत इसका प्रयोग स्वदेशी, रूसी और इजराइल प्रणालियों के साथ करेगा.
पढ़ेंः USA बोला, 'मिशन शक्ति' भारत की जरूरत
बता दें अमेरिका मिसाइल की बिक्री के लिए 'स्वीकृति पत्र' का अंतिम मसौदा जुलाई-अगस्त तक भेजेगा.
रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका अपने विदेशी सैन्य बिक्री कार्यक्रम के तहत यह 'स्वीकृति पत्र' भारत को भेजेगा.