ETV Bharat / bharat

दिल्ली की रक्षा करेगा अमेरिकी मिसाइल सिस्टम, जल्द ही भारत खरीदेगा

देश की राजधानी दिल्ली को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से भारत एक बेहद ही महत्वपूर्ण कदम उठा रहा है. भारत अमेरिका से नेशनल एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS) खरीदेगा. जानें राजधानी को सुरक्षित करने के लिहाज से भारत के इस महत्वपूर्ण कदम के बारे में.....

अमेरिका की खास मिसाइल रक्षा प्रणाली (NASAMS) दिल्ली को सुरक्षित करेगा
author img

By

Published : Jun 10, 2019, 7:47 PM IST

Updated : Jun 10, 2019, 8:03 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी को सुरक्षित करने के लिए भारत एक अहम कदम उठाने की और अग्रसर है. जिसके तहत भारत अमेरिका से नेशनल एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS- II) खरीदने की तैयारी में है.

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के अधिकारियों ने मिसाइल प्रणाली को प्राप्त करने के लिए अमेरिका से संपर्क किया है.

यह मिसाइल प्रणाली हवाई खतरों से निपटने के लिए दिल्ली पर एक बहुस्तरीय मिसाइल ढाल के तौर पर काम करेगी. जिससे यह दिल्ली की सुरक्षा को मजबूती देगी.

भारत इसका प्रयोग स्वदेशी, रूसी और इजराइल प्रणालियों के साथ करेगा.

पढ़ेंः USA बोला, 'मिशन शक्ति' भारत की जरूरत

बता दें अमेरिका मिसाइल की बिक्री के लिए 'स्वीकृति पत्र' का अंतिम मसौदा जुलाई-अगस्त तक भेजेगा.

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका अपने विदेशी सैन्य बिक्री कार्यक्रम के तहत यह 'स्वीकृति पत्र' भारत को भेजेगा.

नई दिल्लीः राजधानी को सुरक्षित करने के लिए भारत एक अहम कदम उठाने की और अग्रसर है. जिसके तहत भारत अमेरिका से नेशनल एडवांस्ड सरफेस टू एयर मिसाइल सिस्टम (NASAMS- II) खरीदने की तैयारी में है.

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, भारत के अधिकारियों ने मिसाइल प्रणाली को प्राप्त करने के लिए अमेरिका से संपर्क किया है.

यह मिसाइल प्रणाली हवाई खतरों से निपटने के लिए दिल्ली पर एक बहुस्तरीय मिसाइल ढाल के तौर पर काम करेगी. जिससे यह दिल्ली की सुरक्षा को मजबूती देगी.

भारत इसका प्रयोग स्वदेशी, रूसी और इजराइल प्रणालियों के साथ करेगा.

पढ़ेंः USA बोला, 'मिशन शक्ति' भारत की जरूरत

बता दें अमेरिका मिसाइल की बिक्री के लिए 'स्वीकृति पत्र' का अंतिम मसौदा जुलाई-अगस्त तक भेजेगा.

रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अमेरिका अपने विदेशी सैन्य बिक्री कार्यक्रम के तहत यह 'स्वीकृति पत्र' भारत को भेजेगा.

Intro:New Delhi: To guard New Delhi and the national capital region, India is looking ahead to buy National advanced Surface to Air Missile system (NASAMS- II).

According to media reports, Indian authorities have approached United States for acquiring the missile system which will be a multi layered missile shield over Delhi against aerial threats.

The system will be used along with indigenous, Russian and Israeli systems and The US will be sending the final draft of letter of acceptance for the sale of missile in the coming months.

Several negotiations are going on for this system which has a value of about nearly Rs. 6000 crore and selection of sites for deployment has been decided.


Body:kindly use


Conclusion:
Last Updated : Jun 10, 2019, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.