नई दिल्ली : भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने कोर्ट की तरफ से दिए गए आदेश जिसमें भारतीय सेना में वूमेन कमीशन को स्थाई बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं उसका स्वागत किया है उनका कहना है मोदी सरकार का सपना था और नरेंद्र मोदी ने 2018 में लाल किले से यह घोषणा भी की थी और अब कोर्ट ने भी इस पर निर्देश दिया है इससे महिलाओं के सशक्तिकरण में एक सशक्त कदम आगे रखा जाएगा.
भाजपा की महिला सांसद मीनाक्षी लेखी ने सेना में वूमेन कमीशन को स्थायित्व देने की बात जो कोर्ट की तरफ से कही गई है उसका जोरदार स्वागत किया है.
उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार शुरू से ही महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में अग्रसर है. जहां महिलाएं सेना में पुरुषों के साथ कंधे से कंधे मिलाकर मेहनत कर रही हैं. हर पोस्ट पर हैं तो फिर उन्हें सेना में स्थाई जगह क्यों न दी जाए, यह अदालत का फैसला स्वागत योग्य है और सरकार इसका स्वागत करती है.
हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2018 में ही लाल किले की प्राचीर से यह बात कही थी उनका सपना है सेना में महिलाओं को स्थायी जगह दी जाए और आज अदालत ने ये निर्देष भी दे दिया अब जल्दी ही सरकार इसे स्थायी करने की दिशा में कदम उठाएगी.
ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने दी सेना में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने की मंजूरी
भाजपा सांसद ने कहा पहले जो आपत्तियां उठाई गई थी अदालत के इस निर्णय के बाद सरकार की राह में वह सारी कठिनाइयां दूर हो गई हैं और अब सरकार जल्दी ही महिलाओं के लिए स्थाई कमीशन सेना में तैयार करेंगे, जब महिलाएं हर क्षेत्र में कंधे से कंधा चलाकर मिलाकर चल रही है और सेना में भी पुरुषों के बराबर मेहनत कर रही हैं तो उन्हें स्थाई कमीशन दिलाया जाना केंद्र की मोदी सरकार का एक सपना था और अब सरकार उसे जल्दी ही पूरा करेंगी.