श्रीनगर : सेना की 28 राष्ट्रीय राइफल और 162 बटालियन की केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की एक संयुक्त टीम के अलावा विशेष ऑपरेशन ग्रुप के जवानों ने कुपवाड़ा जिले के वारावे लोलाब के वन क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकवादी ठिकाने का भंडाफोड़ किया.
आधिकारिक सूत्रों ने मीडिया को बताया कि संयुक्त टीम ने संदिग्ध आंदोलन के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद एक अभियान शुरू किया था. तलाशी के दौरान अधिकारियों ने घने जंगलों में हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया.
पढ़ें: परिम्पोरा मुठभेड़ : मारे गए युवक के पिता ने की एसआईटी जांच की मांग
सूत्रों ने बताया कि बरामद हथियारों और गोला-बारूद में चार एके 47 मैगजीन, एके -47 गोला बारूद के 15 राउंड, 2 हैंड ग्रेनेड, एक-एक दूरबीन, कम्पास, तार-कटर और एक नक्शा शामिल हैं.