ETV Bharat / bharat

कौन होगा कांग्रेस अध्यक्ष: पायलट या सिंधिया ?

राहुल गांधी के इस्तीफे को अब 36 दिन बीत चुके हैं. उन्होंने बीते तीन जुलाई को इस्तीफा ट्वीट किया था. कांग्रेस के नए अध्यक्ष का नाम अभी तक सामने नहीं आया है. अटकलों का दौर जारी है. इसी बीच सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम पर कयास लगने शुरु हो गए हैं. जानें क्या है पूरा मामला

सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Aug 9, 2019, 7:23 PM IST

मुंबई: मुंबई कांग्रेस प्रमुख मिलिंद देवड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का प्रस्ताव दिया. उन्होंने ट्वीट कर अपनी राय साझा की है. उनका मानना है कि दोनों नेताओं में ढेरों सारी संभावनाएं हैं, लिहाजा उनके नाम पर विचार किया जा सकता है.

देवड़ा ने मीडिया से कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की इस बात से सहमति रखते हैं कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष युवा, सक्षम और चुनावी, प्रशासनिक तथा सांगठनिक क्षमताओं से लैस होना चाहिए और उसकी पूरे देश में अपील होनी चाहिए

deora on congress chief
मिलिंद देवड़ा का ट्वीट

उन्होंने कहा, 'मेरे विचार से सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया में ये सभी क्षमताएं हैं और वे संगठन को ताकत दे सकते हैं और विपक्ष में जोश भर सकते हैं.'

देवड़ा ने कहा, 'मैं स्पष्ट से खुद को दरकिनार कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपनी क्षमताओं को जानता हूं और मैं पार्टी के हित में किसी के साथ भी काम करने को तैयार हूं.'

उन्होंने कहा कि पायलट या सिंधिया को कम से कम अंतरिम अध्यक्ष बनाना चाहिए और गांधी परिवार को उनका सार्वजनिक रूप से समर्थन करना चाहिए.

उनसे पूछा गया कि अगर पार्टी उन दोनों के अलावा किसी और का चयन अध्यक्ष पद पर कर ले तो इस पर देवड़ा ने कहा, 'अगर पार्टी सामूहिक रूप से किसी का चुनाव करती है तो मैं उसकी समझ का सम्मान करूंगा, लेकिन अगर पार्टी या जनता मेरे आकलन से असहमत है तो मुझे आश्चर्य होगा.'

नए अध्यक्ष को तय करने पर पार्टी में अस्पष्टता के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को उसे वोट देने वाले 13 करोड़ मतदाताओं के विश्वास का सम्मान करना चाहिए और निर्णायक कदम उठाने चाहिए.

उन्होंने कहा, 'यह उचित वक्त है कि हमें पार्टी के तौर पर हमारे नेतृत्व से सामूहिक रूप से अपील करनी चाहिए. मेरे विचार से, हमें काडर में जोश भरना चाहिए और फिर से मतदाताओं को आकर्षित करना चाहिए.'

देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने में हो रही दे रही से पार्टी को नुकसान पहुंच रहा है.

उन्होंने कहा, 'भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी पर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी है.'

महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर देवड़ा ने कहा, 'हमें अक्टूबर में चुनाव लड़ना है और अध्यक्ष का चुनाव करने में और देरी करने से हमारी संभावनाओं पर विपरीत असर पड़ सकता है.'

राहुल गांधी के पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस नेता ने पार्टी के लिए सर्वश्रेष्ठ किया है.

उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस गांधी परिवार से बाहर के व्यक्ति को पार्टी प्रमुख के तौर पर स्वीकार करेगी ? इस पर लोकसभा के पूर्व सदस्य ने कहा कि पार्टी में नेहरू-गांधी परिवार के योगदान का कोई मुकाबला नहीं है.

उन्होंने कहा, 'हम इतिहास के ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं कि हमें पारंपरिक राजनीतिक मार्गों से हटना होगा. यह उनका (नेहरू-गांधी परिवार का) नेतृत्व की दौड़ से बाहर रहने का निर्णय है जिसका हमें सम्मान करना चाहिए.'

प्रियंका गांधी को पार्टी प्रमुख बनाने की मांग पर देवड़ा ने कहा, 'वह बहुत प्रतिभावान हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के मामले में शामिल नहीं होना परिवार का निर्णय है. हमें इसका सम्मान करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: CWC चुने अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष, शीर्ष पदों के लिए आंतरिक चुनाव विश्वसनीय : थरूर

मुंबई कांग्रेस प्रमुख पद से अपने इस्तीफे पर देवड़ा ने कहा कि उन्होंने 26 जून को पद छोड़ दिया था और राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

उन्होंने कहा, 'मुझे दुख हुआ कि किसी ने भी इस्तीफे की पेशकश नहीं की. मुझे आश्चर्य हुआ कि पार्टी ने मेरा इस्तीफा खारिज कर दिया. मैं अब भी आग्रह कर रहा हूं कि इसे स्वीकार कर लें क्योंकि मुंबई कांग्रेस के पास कार्यकारी अध्यक्ष है.'
(एक्सट्रा इनपुट भाषा से)

मुंबई: मुंबई कांग्रेस प्रमुख मिलिंद देवड़ा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया के नाम का प्रस्ताव दिया. उन्होंने ट्वीट कर अपनी राय साझा की है. उनका मानना है कि दोनों नेताओं में ढेरों सारी संभावनाएं हैं, लिहाजा उनके नाम पर विचार किया जा सकता है.

देवड़ा ने मीडिया से कहा कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की इस बात से सहमति रखते हैं कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष युवा, सक्षम और चुनावी, प्रशासनिक तथा सांगठनिक क्षमताओं से लैस होना चाहिए और उसकी पूरे देश में अपील होनी चाहिए

deora on congress chief
मिलिंद देवड़ा का ट्वीट

उन्होंने कहा, 'मेरे विचार से सचिन पायलट और ज्योतिरादित्य सिंधिया में ये सभी क्षमताएं हैं और वे संगठन को ताकत दे सकते हैं और विपक्ष में जोश भर सकते हैं.'

देवड़ा ने कहा, 'मैं स्पष्ट से खुद को दरकिनार कर रहा हूं, क्योंकि मैं अपनी क्षमताओं को जानता हूं और मैं पार्टी के हित में किसी के साथ भी काम करने को तैयार हूं.'

उन्होंने कहा कि पायलट या सिंधिया को कम से कम अंतरिम अध्यक्ष बनाना चाहिए और गांधी परिवार को उनका सार्वजनिक रूप से समर्थन करना चाहिए.

उनसे पूछा गया कि अगर पार्टी उन दोनों के अलावा किसी और का चयन अध्यक्ष पद पर कर ले तो इस पर देवड़ा ने कहा, 'अगर पार्टी सामूहिक रूप से किसी का चुनाव करती है तो मैं उसकी समझ का सम्मान करूंगा, लेकिन अगर पार्टी या जनता मेरे आकलन से असहमत है तो मुझे आश्चर्य होगा.'

नए अध्यक्ष को तय करने पर पार्टी में अस्पष्टता के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को उसे वोट देने वाले 13 करोड़ मतदाताओं के विश्वास का सम्मान करना चाहिए और निर्णायक कदम उठाने चाहिए.

उन्होंने कहा, 'यह उचित वक्त है कि हमें पार्टी के तौर पर हमारे नेतृत्व से सामूहिक रूप से अपील करनी चाहिए. मेरे विचार से, हमें काडर में जोश भरना चाहिए और फिर से मतदाताओं को आकर्षित करना चाहिए.'

देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस का नया अध्यक्ष चुनने में हो रही दे रही से पार्टी को नुकसान पहुंच रहा है.

उन्होंने कहा, 'भारत की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी पर दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र को मजबूत करने की बड़ी जिम्मेदारी है.'

महाराष्ट्र समेत कुछ राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों पर देवड़ा ने कहा, 'हमें अक्टूबर में चुनाव लड़ना है और अध्यक्ष का चुनाव करने में और देरी करने से हमारी संभावनाओं पर विपरीत असर पड़ सकता है.'

राहुल गांधी के पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए देवड़ा ने कहा कि कांग्रेस नेता ने पार्टी के लिए सर्वश्रेष्ठ किया है.

उनसे पूछा गया कि क्या कांग्रेस गांधी परिवार से बाहर के व्यक्ति को पार्टी प्रमुख के तौर पर स्वीकार करेगी ? इस पर लोकसभा के पूर्व सदस्य ने कहा कि पार्टी में नेहरू-गांधी परिवार के योगदान का कोई मुकाबला नहीं है.

उन्होंने कहा, 'हम इतिहास के ऐसे महत्वपूर्ण मोड़ पर खड़े हैं कि हमें पारंपरिक राजनीतिक मार्गों से हटना होगा. यह उनका (नेहरू-गांधी परिवार का) नेतृत्व की दौड़ से बाहर रहने का निर्णय है जिसका हमें सम्मान करना चाहिए.'

प्रियंका गांधी को पार्टी प्रमुख बनाने की मांग पर देवड़ा ने कहा, 'वह बहुत प्रतिभावान हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के मामले में शामिल नहीं होना परिवार का निर्णय है. हमें इसका सम्मान करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: CWC चुने अंतरिम कांग्रेस अध्यक्ष, शीर्ष पदों के लिए आंतरिक चुनाव विश्वसनीय : थरूर

मुंबई कांग्रेस प्रमुख पद से अपने इस्तीफे पर देवड़ा ने कहा कि उन्होंने 26 जून को पद छोड़ दिया था और राहुल गांधी से मुलाकात की थी.

उन्होंने कहा, 'मुझे दुख हुआ कि किसी ने भी इस्तीफे की पेशकश नहीं की. मुझे आश्चर्य हुआ कि पार्टी ने मेरा इस्तीफा खारिज कर दिया. मैं अब भी आग्रह कर रहा हूं कि इसे स्वीकार कर लें क्योंकि मुंबई कांग्रेस के पास कार्यकारी अध्यक्ष है.'
(एक्सट्रा इनपुट भाषा से)

ZCZC
PRI GEN NAT
.MUMBAI BOM7
MH-CONG-DEORA
Cong president: Deora proposes Pilot or Scindia for top job
          Mumbai, Aug 4 (PTI) Mumbai Congress chief Milind Deora on Sunday proposed the names of Sachin Pilot and Jyotiraditya Scindia for the post of party's national president.
          Deora told PTI he agreed with Punjab Chief Minister Amarinder Singh that the new Congress president should be young, capable and possess electoral, administrative and organisational experience, and a pan India appeal.
          "In my view, Sachin Pilot and Jyotiraditya Scindia have all these qualities and can provide strength to the organisation and vigour to the opposition space," he said.
          He added that he was "unequivocally ruling myself out" adding that "I know my strengths and capabilities and I am willing to work with anyone in the best interest of our party".
          Deora said Pilot or Scindia should be made interim president at least, and be publicly backed by the Gandhi family.
          "Unless of course, the Gandhi family disagrees with my assessment," he added.
          To a query on what if the party decided on someone other than the two, he said, "If the party collectively decides on someone else, I will respect its wisdom. But I will be surprised if the party or public disagrees with my assessment."
          Responding to a question on the party's indecisiveness regarding the new president, Deora said Congress must respect the faith 13 crore voters have reposed in the party by taking decisive steps.
          "It is high time we, as a party, made a collective call on our leadership. In my opinion, we need to put our best foot forward, enthuse the cadre and once again attract the attention of the electorate," he said.
          He said the delay in electing a new congress chief was hurting the party.
          "India's single largest opposition party has a huge responsibility towards strengthening the world's largest democracy," he said.
          Speaking about the upcoming assembly polls in some states, including Maharashtra, Deora said, "We have crucial elections coming up in October and further delay can impact our prospects adversely."
          On Rahul Gandhi's s decision to quit, Deora said it was unfortunate and added that the Congress leader did his best for the party.
          "If he has decided to stay away from the procedure to pick the new Congress chief, we must respect his decision," Deora added.
          When asked if the Congress will accept a non-Gandhi as the party chief, the former Lok Sabha MP said the contribution of the Nehru-Gandhi family to the party was unmatched.
          "We are standing at such a crucial juncture in history that we have to depart from conventional political routes. It is their (Nehru-Gandhi family) decision to stay out of the leadership race and we must respect it," he said.
          On general secretary Priyanka Gandhi's possible candidature for the top job, Deora said, "Priyanka Gandhi is exceptionally talented. It is the family's decision to not be involved with the office of the Congress president. We must respect this and move on."
          When asked if the leadership vacuum hurt the Congress in Karnataka and Goa, Deora said many of these events could have been avoided if the party had a strong and decisive central leadership.
          "We do not have the luxury of time," Deora said about the need for the Congress to act fast.
          Responding to a question on whether he favoured polls for the post of Congress president, Deora said a call on this would have to be taken by the party's working committee (CWC).
          "Having elections will give far more credibility to the president and make the whole process transparent," he said.
          On his choice of Pilot or Scindia as party chief, Deora said it would end ambiguity in Rajasthan and Madhya Pradesh and will send a clear signal to the party in these states that Ashok Gehlot and Kamal Nath are to continue as chief ministers.
          On the status of his resignation as Mumbai Congress president, Deora said he had quit on June 26 and met Rahul Gandhi.
          "I felt hurt that no one else had offered to resign. I was surprised that the party has rejected my resignation. I still insist that they accept it now since the Mumbai Congress has a working president," Deora said. PTI MR BNM
AAR
08041633
NNNN
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.