ETV Bharat / bharat

हिमाचल में बढ़ा बर्ड फ्लू का खतरा, चार विधानसभा क्षेत्रों में अलर्ट

हिमाचल प्रदेश के पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है. भोपाल में भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट से पता चलेगा कि ये किस तरह का बर्ड फ्लू है. इसके खतरे को देखते हुए पौंग डैम के साथ लगते 4 विधानसभा क्षेत्रों में अंडे, चिकन, मीट और मछली की दुकानों को बंद करने का आदेश दिया गया है.

author img

By

Published : Jan 4, 2021, 5:15 PM IST

bird flu in himachal
हिमाचल में बर्ड फ्लू का खतरा

कांगड़ा : पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. जालंधर और पालमपुर पशुपालन विभाग की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. बीते हफ्ते पौंग डैम के पास सैकड़ों प्रवासी पक्षियों की मौत हुई थी, जिसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. .

पौंग बांध के पास पक्षियों की मौत के बाद सैंपल भोपाल भी भेजे गए थे, जिसका इंतजार किया जा रहा है. भोपाल की रिपोर्ट से पता चलेगा कि ये किस तरह का बर्ड फ्लू है.

पौंग डैम के पास अलर्ट
प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जिला प्रशासन की बैठक में कई अहम फैसले हुए, जिसके तहत पौंग डैम के साथ लगते 4 विधानसभा क्षेत्रों में अंडे, चिकन, मीट मछली की दुकानें बंद रहेंगी. पौंग डैम में पहले से ही पर्यटन गतिविधियों, बोटिंग से लेकर फिशिंग तक पर बैन लगा हुआ है.

जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की है. इंदौरा, ज्वाली, नूरपुर, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों में चिकन, मीट, अंडे और मछली की दुकानें बंद करने के आदेश दिए हैं. अगले आदेश तक इनको बेचने और सप्लाई पर पाबंदी रहेगी.

पढ़ें- एमपी: मंदसौर पर मंडरा रहा बर्ड फ्लू का खतरा, एक हफ्ते में 200 से अधिक कौवों की मौत

पौंग डैम के पास हाई-अलर्ट
पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन ने पौंग डैम के 10 किलोमीटर के दायरे में हर तरह की गतिविधियों पर बैन लगा दिया है. प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि वो अपने पशुओं भी पौंग डैम की तरफ न ले जाएं. प्रशासन ने लोगों से अतिरिक्त एहतियात बरतने की अपील की है.

कांगड़ा : पौंग डैम में प्रवासी पक्षियों की मौत के मामले में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. जालंधर और पालमपुर पशुपालन विभाग की जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है. बीते हफ्ते पौंग डैम के पास सैकड़ों प्रवासी पक्षियों की मौत हुई थी, जिसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. .

पौंग बांध के पास पक्षियों की मौत के बाद सैंपल भोपाल भी भेजे गए थे, जिसका इंतजार किया जा रहा है. भोपाल की रिपोर्ट से पता चलेगा कि ये किस तरह का बर्ड फ्लू है.

पौंग डैम के पास अलर्ट
प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद जिला प्रशासन की बैठक में कई अहम फैसले हुए, जिसके तहत पौंग डैम के साथ लगते 4 विधानसभा क्षेत्रों में अंडे, चिकन, मीट मछली की दुकानें बंद रहेंगी. पौंग डैम में पहले से ही पर्यटन गतिविधियों, बोटिंग से लेकर फिशिंग तक पर बैन लगा हुआ है.

जिला कांगड़ा के उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने बर्ड फ्लू की पुष्टि की है. इंदौरा, ज्वाली, नूरपुर, फतेहपुर विधानसभा क्षेत्रों में चिकन, मीट, अंडे और मछली की दुकानें बंद करने के आदेश दिए हैं. अगले आदेश तक इनको बेचने और सप्लाई पर पाबंदी रहेगी.

पढ़ें- एमपी: मंदसौर पर मंडरा रहा बर्ड फ्लू का खतरा, एक हफ्ते में 200 से अधिक कौवों की मौत

पौंग डैम के पास हाई-अलर्ट
पक्षियों की मौत के बाद प्रशासन ने पौंग डैम के 10 किलोमीटर के दायरे में हर तरह की गतिविधियों पर बैन लगा दिया है. प्रशासन ने लोगों को हिदायत दी है कि वो अपने पशुओं भी पौंग डैम की तरफ न ले जाएं. प्रशासन ने लोगों से अतिरिक्त एहतियात बरतने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.