हैदराबाद : समाजिक दूरी जैसे निर्देशों का उल्लंघन करते हुए तेलंगाना के रामागुंडम के राजीव मार्ग पर प्रवासी मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन कर अधिकारियों से उन्हें अपने गृह राज्य भेजने की मांग की. इस दौरान लगभग चार हजार प्रवासी मजदूर एकत्रित हुए. पुलिस ने भीड़ पर काबू पाने के लिए मजदूरों पर लाठीचार्ज किया. इसके बाद रामागुंडम के विधायक कोरुकांति चंदर ने मजदूरों को समझाया और वादा किया कि दो दिन के भीतर उन्हें वापस भेजने के लिए व्यवस्था की जाएगी.
पेद्दापल्ली जिले के एनटीपीसी रामागुंडम काम करने वाले प्रवासी घर जाने के लिए चिंतित हैं. इसलिए मजदूरों ने राजीव हाईवे पर विरोध प्रदर्शन किए. पुलिस ने मजदूरों को रोकने का प्रयास किया. पुलिस ने मजदूरों को रोकने के लिए लाठीचार्ज किया.
जानकारी के मुताबिक प्रवासी मजदूर दो दिन से थाने के आसपास पास बनवाने के लिए भटक रहे थे. मजदूरों को पुलिस से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल रही थी. मजदूरों का आरोप है कि उन्होंने जब विरोध किया तो पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज की.
गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस को फैलने के रोकने के लिए 17 मई तक लॉकडाउन है. 23 मार्च से शुरू हुए लॉकडाउन का सबसे बुरा प्रभाव प्रवासी मजदूरों पर पड़ा है, क्योंकि लॉकडाउन की वजह से इन मजदूरों के सामने रोजगार का संकट पैदा हो गया है. इसी वजह से प्रवासी मजदूर घर जाने की मांग को लेकर देश के कई हिस्सों में सड़क पर उतर रहें है.
कोरोना योद्धाओं को सेना का सलाम, कश्मीर से केरल तक पुष्पवर्षा, भावुक हुए स्वास्थकर्मी