हैदराबाद : देशभर में लॉकडाउन है. इससे सबसे ज्यादा परेशान प्रवासी मजदूर हैं. आईआईटी हैदराबाद में आज प्रवासी मजदूरों ने पुलिस पर पत्थर और डंडों से हमला किया. इस घटना में पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है.
मामला आईआईटी हैदराबाद का है. तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में प्रवासी मजदूर आईआईटी हैदराबाद का कैंपस तैयार कर रहे थे. उसी दौरान देश में लॉकडाउन लागू हो गया. इस दौरान आईआईटी प्रशासन ने उन्हें वहीं पर रोक दिया.
गौरतलब है कि श्रमिक महीनों से बिना काम और आय के हैं. इससे वह परेशान हो गए हैं और वह अपने घर वापस जाने का प्रयास कर रहे हैं. जब पुलिस को सूचना मिली तो वह उन्हें रोकने के लिए घटना स्थल पर पहुंची.
पुलिस ने मजदूरों को बताया कि कहीं भी जाने की अनुमति नहीं है. इसके बाद मजदरों ने पुलिस पर पत्थर और डंडे से हमला कर दिया है. पथराव से पुलिस वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए.
पढ़ें : कोरोना संकट : रबी की फसलें तैयार, फिर भी किसान परेशान
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर रेड्डी पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि आईआईटी में तनाव बढ़ गया है. इसके साथ ही उन्होंने श्रमिकों को बात की. उन्होंने श्रमिकों को आश्वासन दिया कि उन्हें जरूरत की सभी चीजें मुहैया कराई जाएंगी.