नई दिल्ली: लड़ाकू विमान मिग 27 राजस्थान के जोधपुर में अपने रूटीन मिशन के दौरान क्रैश हो गया. जानकारी के मुताबिक, यह लड़ाकू विमान सिरोही के गोंडाना में शिवगंज के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ है.
फिलहाल पायलट और हादसे से जुड़ी ज्यादा जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.
पढ़ें:JK: राजौरी में वाहन खाई में गिरने से 6 की मौत
गौरतलब है कि इससे पहले वायुसेना का एक और लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान के बीकानेर जिले में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. हालांकि, इस हादसे में पायलट ने विमान से कूदकर अपनी जान बचा ली थी.