नई दिल्ली : मानव संसाधन विकास मंत्री (एचआरडी) मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि छात्र लॉकडाउन के दौरान यदि अन्य राज्य या जिले में चले गए हैं तो उन्हें पूर्ववर्ती बोर्ड परीक्षा केंद्र जाने की जरूरत नहीं है.
उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर जारी एक वीडियो संदेश में परीक्षा संबंधी जानकारी दी.
बता दें कि निशंक ने गत तारीख को सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की बची हुई परीक्षा तारीखों का एलान किया था. परीक्षा कार्यक्रम के तहत जुलाई में सभी परीक्षाएं कराई जानी हैं.
यह भी पढ़ें: सीबीएसई ने परीक्षा की नई तारीखों का एलान किया