नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या मामले के दोषी बलवंत सिंह राजोआना की मौत की सजा को उम्रकैद में बदलने का फैसला किया है. बता दें कि बेअंत सिंह की 31 अगस्त, 1995 को हत्या कर दी गई थी.
दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी (DSGMC) के प्रमुख मनजिंदर सिंह सिरसा ने गृह मंत्रालय के इस कदम का स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि यह सिखों के लंबे समय से लंबित अनुरोध था.
बकौल सिरसा, अगर राजीव गांधी की हत्या के दोषियों की मौत की सजा उम्रकैद में बदली जा सकती है, तो बेअंत सिंह के मामले में कुछ लोगों के साथ ऐसा क्यों नहीं किया जा सकता.
गौरतलब है कि दिवंगत बेअंत सिंह को पंजाब में आतंकवाद को खत्म करने का श्रेय दिया जाता है.
पूर्व सीएम बेअंत सिंह को पोते और कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने इस फैसले का विरोध किया है. उन्होंने इसे पंजाब के कुछ मीडिया घरानों के लिए 'काला दिन' करार दिया.