नई दिल्ली: दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में देश भर की सिविल सोसाइटी संस्थाओं ने कुछ विपक्षी पार्टियों के साथ मिल कर 'जन सरोकार' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मनरेगा मजदूर भी पहुंचे.
बिहार के मुजफ्फरपुर से कार्यक्रम में पहुंचीं मनरेगा महिला मजदूरों का कहना था कि उनको कई दिनों से मजदूरी नहीं मिली है. उन्होंने बताया कि किसी संजय नाम के व्यक्ति ने उन्हें ये कह कर मुजफ्फरपुर से दिल्ली बुलाया है कि यहां उनकी समस्याओं का समाधान होगा. हालांकि मजदूर महिलाओं को यहां भी निराशा ही हाथ लगी.
वहीं, बाहरी दिल्ली के नरेला से 'जन सरोकार' कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुँची महिलाओं की शिकायत थी कि उन्हें सुबह के आठ बजे से स्टेडियम में बैठा दिया गया और खाने के लिए सड़ा हुआ खाना दिया गया.
पढ़ें- सरकार किसी की भी बने किसान न छोड़ें आंदोलन का रास्ता: राकेश टिकैत
गौरतलब है कि 'जन सरोकार' कार्यक्रम में कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राज्य सभा सांसद राजीव शुक्ला और कांग्रेस नेता जयराम रमेश सहित राष्ट्रवादी कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई के नेता पहुंचे थे.
इसके अलावा देश भर के कई सिविल सोसाइटी संस्था के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता भी कार्यक्रम में शामिल हुए.