विजयवाड़ाः आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में एक मां द्वारा अपनी बेटी के लिए इच्छा मृत्यु मांगने का मामला सामने आया है. अपनी 20 वर्षीय बेटी की बीमारी के ठीक न होने के बाद उन्होंने यह कदम उठाने का फैसला किया है. बच्ची की मां ने राज्यपाल से इच्छामृत्यु की मांग की है.
पीड़िता कृष्णा जिले के विजयवाड़ा शहर के सिंह नगर की रहने वाली हैं. यहां पर एक महिला ने अपनी बेटी की असाध्य बीमारी से परेशान होकर राज्यपाल को इच्छा मृत्यु (मर्शी किलिंग) के लिए पत्र लिखा है.
पढ़ेंः चिन्मयानंद मामला : कानून की छात्रा ने SC से कहा, नहीं जाना चाहती उत्तर प्रदेश
गौरतलब है कि महिला की बेटी विजयवाड़ा के सरकारी अस्पलात में भर्ती थी. परिवार के लोग डॉक्टरों द्वारा किए जा रहे इलाज से असंतुष्ठ थे. महिला का कहना है कि डॉक्टरों ने बेटी का इलाज करने से इनकार कर दिया क्योंकि उसकी बेटी एक असाध्य बीमारी से ग्रसित है. पीड़ित के माता-पिता अपनी बेटी की तकलीफ नहीं देख पा रहे थे. यही वजह है कि महिला ने अपनी बेटी की मर्शी किलिंग के लिए राज्यपाल से गुहार लगाई.