श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि डर और आतंक के माहौल से लोकसभा चुनाव जीतने का भाजपा का इरादा जोखिम भरा है. महबूबा ने कहा कि भारत बंद समाज में तबदील होता जा रहा है, जहां हर चीज को सत्ता प्रतिष्ठान नियंत्रित कर रहा है.
इस संबंध में उन्होंने ट्वीट किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि आम चुनाव जीतने के लिए भाजपा द्वारा डर और आतंक का माहौल बनाना खतरे से भरा है. पाकिस्तान से सीधे-सीधे टकराव की स्थिति का खतरा टलने के बाद अल्पसंख्यकों को दंडित करने की कोशिश की जा रही है.
पढ़ें:थरूर के ट्वीट पर विवाद, महिलाओं के लिए 'अभद्र' भाषा का प्रयोग
उन्होंने आगे लिखा कि भारत बंद समाज में बदलता जा रहा है, जहां हर चीज को सत्ता प्रतिष्ठान नियंत्रित कर रहा है.
गौरतलब है कि मुफ्ती का ट्वीट भाजपा सांसद हेमा मालिनी की उस टिप्पणी के जवाब में आया है, जिसमें हेमा मालिनी ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वापस सत्ता में नहीं लौटे तो यह देश के लिए खतरनाक होगा.