श्रीनगर, जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस के उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) हसनैन मसूदी ने जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट से बुधवार को नामांकन पत्र दाखिल किये. दक्षिण कश्मीर सीट से भारतीय जनता पार्टी बीजेपी उम्मीदवार सोफी मोहम्मद यूसुफ पहले ही नामांकन पत्र दाखिल कर चुके हैं.
निर्वाचन विभाग के एक अधिकारी ने कहा, "PDP उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती और नेशनल कांफ्रेंस उम्मीदवार न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) हसनैन मसूदी ने आज अनंतनाग संसदीय सीट के रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किये."
पढ़ें: 'संविधान में जम्मू-कश्मीर को अलग करने का कोई प्रावधान नहीं'
बता दें, तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 4 अप्रैल है. इसके ठीक दूसरे दिन 5 अप्रैल को नामांकन की जांच होगी. नाम वापसी की आखिरी तारीख 8 अप्रैल है.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग लोकसभा सीट के अतरिक्त कुलगाम, पुलवामा और शोपियां में भी मतदान होना है. इसमें अनंतनाग जिले में 23 अप्रैल, कुलगाम जिले में 29 अप्रैल और पुलवामा और शोपियां जिलों में 6 मई को मतदान होंगे. 23 मई को वोटों की गिनती की जाएगी.