ETV Bharat / bharat

देश में कोई टुकडे़-टुकडे़ गैंग नहीं, यह छात्रों का अपमान है : कांग्रेस - shah on congress

नागरिकता संशोधन अधिनियम को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए एक बयान दिया था. उस पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के नेता मीम अफजल ने ईटीवी भारत से बात की. जानें उन्होंने क्या कुछ कहा...

Meem Afzal on amit shah
कांग्रेस के नेता मीम अफजल
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 11:53 PM IST

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस टुकडे़-टुकडे़ गैंग भड़काने का काम कर रही थी और दिल्ली में अशांति फैलाने वाली टुकडे़-टुकडे़ गैंग को सजा देने का समय आ गया है.

इसपर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश के छात्रों का अपमान है.

मीम अफजल का बयान

ईटीवी भारत से बात करते हुए, कांग्रेस के नेता मीम अफजल ने कहा, 'इस देश में टुकडे़-टुकडे़ गैंग जैसा कुछ नहीं है. यह सरकार खुद अपने कुकर्मों के कारण टुकडे़-टुकडे़ होने जा रही है. उन्होंने वादा किया था कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन आज पूरा देश सड़कों पर है.'

शाह ने यह भी कहा था कि विपक्षी दल संसद सत्र के दौरान बिल पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में उन्होंने अफवाहें और झूठ फैलाना शुरू कर दिया, जिससे दिल्ली में हिंसा फैल गई.

पढ़ें-CAA, NRC और NPR के खिलाफ वामपंथी दल करेंगे देशव्यापी प्रदर्शन

इस पर अफजल ने कहा कि संसद में NRC और CAA पर बहुत लोग बोले और सभी ने इसकी मुखालफत की. उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह यह बात कैसे कह रहें हैं, यह मेरी समझ से बाहर है.

हाल ही में, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर उन्होंने कहा कि सेना के लोगों को सियासी बयान देने से बचना चाहिए.

नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस टुकडे़-टुकडे़ गैंग भड़काने का काम कर रही थी और दिल्ली में अशांति फैलाने वाली टुकडे़-टुकडे़ गैंग को सजा देने का समय आ गया है.

इसपर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश के छात्रों का अपमान है.

मीम अफजल का बयान

ईटीवी भारत से बात करते हुए, कांग्रेस के नेता मीम अफजल ने कहा, 'इस देश में टुकडे़-टुकडे़ गैंग जैसा कुछ नहीं है. यह सरकार खुद अपने कुकर्मों के कारण टुकडे़-टुकडे़ होने जा रही है. उन्होंने वादा किया था कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन आज पूरा देश सड़कों पर है.'

शाह ने यह भी कहा था कि विपक्षी दल संसद सत्र के दौरान बिल पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में उन्होंने अफवाहें और झूठ फैलाना शुरू कर दिया, जिससे दिल्ली में हिंसा फैल गई.

पढ़ें-CAA, NRC और NPR के खिलाफ वामपंथी दल करेंगे देशव्यापी प्रदर्शन

इस पर अफजल ने कहा कि संसद में NRC और CAA पर बहुत लोग बोले और सभी ने इसकी मुखालफत की. उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह यह बात कैसे कह रहें हैं, यह मेरी समझ से बाहर है.

हाल ही में, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर उन्होंने कहा कि सेना के लोगों को सियासी बयान देने से बचना चाहिए.

Intro:New Delhi: After the Union Home Minister, Amit Shah alleged Congress for the violence occurred during the protests against Citizenship Amendment Act, by making a statement, on Thursday, that "it's time to punish the tukde tukde gang which has brought unrest in Delhi", Congress called it an insult for the students of this country.


Body:While speaking to ETV Bharat, Congress spokesperson Meem Afzal said, "There's nothing like 'tukde tukde gang' in this country. This government itself is going to be 'tukde tukde' because of their misdeeds. They promised that they'll bring 'Acche din' but today the entire nation has come to the streets including the students. By calling them 'tukde tukde' gang is an insult to them."

Shah also said that the opposition parties were not ready to talk about the bill during the Parliament session, but later they started spreading rumors and lies, which made Delhi turbulent.

"All the opposition parties discussed both inside and outside the Parliament about this bill. Even Home Minister himself was present during that time. We raised all the issues against this bill. However, what Amit Shah said in the Parliament, that has been denied by the Prime Minister recently. Now, can he explain the reason?," said the Congress spokesperson.


Conclusion:*On Army chief statement*
Recently, the Army Chief General Bipin Rawat criticized people leading violent protest over the CAA, by saying that leadership is not about guiding masses including students to carry out arson and violence. Replying over his statement, Meem Afzal said, "I find this statement politically motivated and in my opinion he is not the right person to make such statements as he is holding a respected position in our country."
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.