नई दिल्ली : नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस के उपर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस टुकडे़-टुकडे़ गैंग भड़काने का काम कर रही थी और दिल्ली में अशांति फैलाने वाली टुकडे़-टुकडे़ गैंग को सजा देने का समय आ गया है.
इसपर कांग्रेस ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह देश के छात्रों का अपमान है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए, कांग्रेस के नेता मीम अफजल ने कहा, 'इस देश में टुकडे़-टुकडे़ गैंग जैसा कुछ नहीं है. यह सरकार खुद अपने कुकर्मों के कारण टुकडे़-टुकडे़ होने जा रही है. उन्होंने वादा किया था कि अच्छे दिन आएंगे, लेकिन आज पूरा देश सड़कों पर है.'
शाह ने यह भी कहा था कि विपक्षी दल संसद सत्र के दौरान बिल पर चर्चा करने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन बाद में उन्होंने अफवाहें और झूठ फैलाना शुरू कर दिया, जिससे दिल्ली में हिंसा फैल गई.
पढ़ें-CAA, NRC और NPR के खिलाफ वामपंथी दल करेंगे देशव्यापी प्रदर्शन
इस पर अफजल ने कहा कि संसद में NRC और CAA पर बहुत लोग बोले और सभी ने इसकी मुखालफत की. उन्होंने आगे कहा कि अमित शाह यह बात कैसे कह रहें हैं, यह मेरी समझ से बाहर है.
हाल ही में, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के बयान पर उन्होंने कहा कि सेना के लोगों को सियासी बयान देने से बचना चाहिए.