तिरुवनंतपुरम : रूस से कोट्टायम लौटी एक मेडिकल छात्रा ने होम क्वारंटाइन के दौरान आत्महत्या कर ली. छात्रा को घर के अंदर फंदे से लटका पाया गया. वह छह दिन पहले रूस से लौटी थी. अभी आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
छात्रा के परिवार ने उसे एक रिश्तेदार के घर पर होम क्वारंटाइन किया था. परिजन सोमवार दोपहर तक छात्रा के संपर्क में थे. शाम को छात्रा से संपर्क नहीं हो पा रहा था, तो परिवार ने पड़ोसियों से उसकी जांच करने के लिए कहा.
पढ़ें- कोरोना महामारी : बुजुर्गों के लिए गंभीर संकट, वृद्धाश्रम में आ रहे पहले से अधिक फोन
पड़ोसी ने जब खिड़की खोलकर देखा तो छात्रा को फंदे से लटकता पाया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. उसके मोबाइल फोन और लैपटॉप की भी जांच की जा रही है.