चंडीगढ़ : हरियाणा के पानीपत से कोरोना वायरस से संक्रमण का एक और मामला सामने आया है. कोरोना वायरस से संक्रमित यह मरीज गुरुग्राम मेदांता अस्पताल में स्टाफ नर्स है. युवती को सरकारी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भार्ती कर दिया गया है.
इसके नए मामले के साथ ही पानीपत में मरीजों की संख्या 3 हो गई है. बता दें कि हरियाणा में भी मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 17 हो गई है.
जानलेवा कोरोना वायरस भारत में अपने पैर पसार रहा है. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश को 21 दिनों के लिए लॉकडाउन कर दिया गया है.
पढ़ें- भारत में कोरोना : संक्रमितों का आंकड़ा 550 के पार, पीएम ने बुलाई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक