ETV Bharat / bharat

बिश्केक SCO सम्मेलन: मोदी-इमरान ने किया एक दूसरे का अभिवादन

नरेंद्र मोदी और पाक पीएम इमरान खान के बीच आखिरकार शंघाई सहयोग सम्मेलन (एससीओ) के दौरान मुलाकात हुई. इससे पहले दोनों नेता दो बार आमने-सामने आए, पर मोदी ने इमरान को नजरअंदाज कर दिया. बता दें, मोदी ने समिट के दौरान अपने भाषण में आतंकवाद के मुद्दे पर नाम लिए बगैर पाकिस्तान को घेरा भी था. पढ़ें पूरी खबर....

author img

By

Published : Jun 14, 2019, 10:08 PM IST

मोदी इमरान के किया एक दूसरे का अभिवादन

बिश्केक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान ने शुक्रवार को बिश्केक में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन किया.

आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी कि यहां शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (एससीओ) के आयोजन स्थल पर नेताओं के लाउंज में मोदी और खान ने एक दूसरे का अभिवादन किया.

मोदी और खान दोनों यहां एससीओ के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आए हैं.

दो सप्ताह पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने-अपने भारतीय समकक्षों को पत्र लिखकर द्विपक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने की हिमायत की थी.

पढे़ंः पीएम मोदी अशरफ गनी से मिले, अफगान शांति में भारत की भूमिका पर चर्चा

खान ने 26 मई को मोदी को टेलीफोन कर दोनों देशों के लोगों की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने की इच्छा प्रकट की थी.

गौरतलब है कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों के संबंधों के बीच खटास के साथ यह पहला अभिवादन का आदान-प्रदान था.

बिश्केक: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष इमरान खान ने शुक्रवार को बिश्केक में एससीओ शिखर सम्मेलन के दौरान एक-दूसरे का अभिवादन किया.

आधिकारिक सूत्रों ने जानकारी दी कि यहां शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन (एससीओ) के आयोजन स्थल पर नेताओं के लाउंज में मोदी और खान ने एक दूसरे का अभिवादन किया.

मोदी और खान दोनों यहां एससीओ के वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए आए हैं.

दो सप्ताह पहले पाकिस्तान के प्रधानमंत्री खान और विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने अपने-अपने भारतीय समकक्षों को पत्र लिखकर द्विपक्षीय वार्ता को फिर से शुरू करने की हिमायत की थी.

पढे़ंः पीएम मोदी अशरफ गनी से मिले, अफगान शांति में भारत की भूमिका पर चर्चा

खान ने 26 मई को मोदी को टेलीफोन कर दोनों देशों के लोगों की बेहतरी के लिए साथ मिलकर काम करने की इच्छा प्रकट की थी.

गौरतलब है कि पुलवामा हमले में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला हुआ था, जिसके बाद दोनों प्रधानमंत्रियों के संबंधों के बीच खटास के साथ यह पहला अभिवादन का आदान-प्रदान था.

Intro:The Ministry of External Sources have confirmed though not bilateral but unofficial pleasantries were exchanged between PM Modi and Pakistan PM Imran Khan at the SCO summit in Bishkek, Kyrgystan.


Body:The MEA spokesperson claimed, 'Prime Minister Modi exchanged usual plesantaries with Pakistan PM Imran Khan in Leaders' Lounge.'

The first confirmation of the unofficial meet between both leaders came from Pakistan's Foreign Minister Shah Mehmood Qureshi. While speaking to press in Bishkek, he claimed, 'though not bilateral but pleasantries were exchanged between both leaders.'



Conclusion:This is for the first time when both leaders were under one roof during the Shanghai Cooperation Organisation Summit. This doesn't undermine the fact that throughout the event, Modi government had maintained its distance from Pakistani PM.

Prior to the summit, India had been continuously denying to hold any bilateral talks with the Pakistan despite Imran Khan's request. The government had maintained its policy of not holding any talks with it until it finishes terror emanating from its soil.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.