ETV Bharat / bharat

भारत का करारा जवाब, बौखलाया पाक- समझौता ट्रेन रद्द, भारतीय सिनेमा पर रोक

कश्मीर मसले पर पाकिस्तान की प्रतिक्रिया का भारत ने कहा है कि यह हमारा आतंरिक मामला है. यह आगे भी रहेगा. 'भारत सरकार पाकिस्तान द्वारा घोषित कदमों की निंदा करती है. पाक ने समझौता ट्रेन भी रद्द कर दिया. साथ ही उसने भारतीय सिनेमा पर भी रोक लगा दिया है.

डिजाइन इमेज. (विदेश मंत्री एस जयशंकर और पाक पीएम इमरान खान)
author img

By

Published : Aug 8, 2019, 2:08 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 7:05 PM IST

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की ओर से भारत के राजनयिक स्तर में कटौती करने सहित अन्य कदमों को दुनिया के सामने द्विपक्षीय संबंधों की चिंताजनक तस्वीर पेश करने का प्रयास करार दिया. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि अनुच्छेद 370 से जुड़ा, हाल का सम्पूर्ण घटनाक्रम पूरी तरह से भारत का आतंरिक मामला है.

कश्मीर मसले को लेकर पाकिस्तान बेचैन हो उठा है. वह भारत के खिलाफ लगातार फैसला लेता जा रहा है. अब उसने पाकिस्तान में भारतीय सिनेमा पर बैन लगा दिया है. भारतीय रेल के सूत्रों के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को पाक की तरफ से रोके जाने के बाद भारतीय चलक दल के सदस्य और गार्ड सुरक्षा देते हुए ट्रेन को लेकर वाघा बॉर्डर से अटारी के लिए रवाना हुए.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आज दोपहर बाद दो बजकर 14 मिनट पर हमें पाकिस्तानी अधिकारियों से सूचना मिली तो हमने उन्हें आश्वस्त किया कि सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है और ट्रेन यहां आनी चाहिए. हालांकि, हमने उन्हें यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय चालक दल के सदस्य और गार्ड इसे सुरक्षा देते हुए वाघा से अटारी तक ले जायेंगे.'

पाक ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रद्द की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक फिरदौस आशिक का कहना है कि पाकिस्तानी सिनेमाघरों में बॉलीवुड सिनेमा पर रोक लगाई गई है. अब वहां भारत से बनने वाली कोई भी पिक्चर प्रदर्शित नहीं होगी.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत का संविधान हमेशा से सम्प्रभु मामला रहा है और आगे भी रहेगा . इस अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर क्षेत्र की चिंताजनक तस्वीर पेश करने की चाल कभी सफल नहीं होगी.
समझौता एक्सप्रेस रद्द होने से यात्री परेशान
मंत्रालय ने कहा, 'भारत सरकार कल पाकिस्तान द्वारा घोषित कदमों की निंदा करती है और उस देश से इसकी समीक्षा करने को कहती है ताकि सामान्य राजनयिक चैनल को बनाये रखा जा सके.'
अंतिम सूचना मिलने तक भारतीय चालक दल ने ट्रेन को वाघा से अटारी के लिए रवाना किया और जल्दी ही इसके अटारी पहुंचने की उम्मीद है.

समझौता एक्सप्रेस में छह शयनयान डिब्बे और एक एसी 3-टियर का डिब्बा है. शिमला समझौते के तहत इस ट्रेन सेवा की शुरूआत 22 जुलाई 1976 को की गयी थी .

गौरतलब है कि भारत की तरफ से यह ट्रेन दिल्ली से अटारी के बीच जबकि पाकिस्तान की ओर से यह लाहौर से वाघा के बीच चलती है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने उन खबरों को देखा है जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कुछ एकतरफा फैसला किया है. इसमें हमारे राजनयिक संबंधों के स्तर में कटौती करना शामिल है.

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से उठाये गए इन कदमों का मकसद स्पष्ट रूप से दुनिया के सामने हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लेकर चिंताजनक तस्वीर पेश करना है. पाकिस्तान ने जो कारण बताये हैं, वे जमीनी हकीकत के साथ मेल नहीं खाते.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार और देश की संसद द्वारा हाल में लिये गए फैसले जम्मू कश्मीर में विकास के लिये अवसर सृजित करने की प्रतिबद्धता से जुड़े हैं जिनमे पहले संविधान का एक अस्थायी प्रावधान आड़े आ रहा था .
बयान में कहा गया है कि इस फैसले के मद्देनजर लैंगिक, सामाजिक, आर्थिक भेदभाव को दूर किया जा सकेगा और जम्मू कश्मीर के सभी लोगों की आजीविका की संभावनाओं को बेहतर बनाया जा सकेगा .

मंत्रालय ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि जम्मू कश्मीर से जुड़े ऐसे घटनाक्रम को पाकिस्तान में नकारात्मक नजरिये से देखा जाता है और इन भावनाओं को सीमा पार से जारी आतंकवाद को उचित ठहराने के लिये किया जाता है .
गौरतलब है कि भारत के साथ द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों को कमतर करने का फैसला करने के कुछ ही देर बाद बुधवार को पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित कर दिया था.
पाकिस्तान ने यह कदम प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में यहां हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद उठाया है, जिसमें भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को तोड़ने और "द्विपक्षीय संबंधों" की समीक्षा का भी फैसला लिया गया.

समझौता एक्सप्रेस पर पाक का स्टैंड

समझौता ट्रेन पाकिस्तान ने रद्द कर दिया है. लेकिन भारतीय रेल अधिकारी ने कहा है कि उसे ऐसी जानकारी नहीं है. पाकिस्तान ने सुरक्षा को लेकर आपत्ति जताई थी, वह चिंता दूर कर दी गई है. लिहाजा भारत की ओर से ट्रेन चलेगी. पाकिस्तान भी अपनी ओर से ट्रेन भेजेगा. हालांकि पाकिस्तान के रेल मंत्री ने साफ कर दिया है कि समझौता ट्रेन को फिलहाल रोक दिया गया है.

नई दिल्ली: विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की ओर से भारत के राजनयिक स्तर में कटौती करने सहित अन्य कदमों को दुनिया के सामने द्विपक्षीय संबंधों की चिंताजनक तस्वीर पेश करने का प्रयास करार दिया. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि अनुच्छेद 370 से जुड़ा, हाल का सम्पूर्ण घटनाक्रम पूरी तरह से भारत का आतंरिक मामला है.

कश्मीर मसले को लेकर पाकिस्तान बेचैन हो उठा है. वह भारत के खिलाफ लगातार फैसला लेता जा रहा है. अब उसने पाकिस्तान में भारतीय सिनेमा पर बैन लगा दिया है. भारतीय रेल के सूत्रों के अनुसार भारत और पाकिस्तान के बीच चलने वाली समझौता एक्सप्रेस को पाक की तरफ से रोके जाने के बाद भारतीय चलक दल के सदस्य और गार्ड सुरक्षा देते हुए ट्रेन को लेकर वाघा बॉर्डर से अटारी के लिए रवाना हुए.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'आज दोपहर बाद दो बजकर 14 मिनट पर हमें पाकिस्तानी अधिकारियों से सूचना मिली तो हमने उन्हें आश्वस्त किया कि सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है और ट्रेन यहां आनी चाहिए. हालांकि, हमने उन्हें यह भी कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो भारतीय चालक दल के सदस्य और गार्ड इसे सुरक्षा देते हुए वाघा से अटारी तक ले जायेंगे.'

पाक ने समझौता एक्सप्रेस ट्रेन रद्द की
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के विशेष सहायक फिरदौस आशिक का कहना है कि पाकिस्तानी सिनेमाघरों में बॉलीवुड सिनेमा पर रोक लगाई गई है. अब वहां भारत से बनने वाली कोई भी पिक्चर प्रदर्शित नहीं होगी.
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत का संविधान हमेशा से सम्प्रभु मामला रहा है और आगे भी रहेगा . इस अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर क्षेत्र की चिंताजनक तस्वीर पेश करने की चाल कभी सफल नहीं होगी.
समझौता एक्सप्रेस रद्द होने से यात्री परेशान
मंत्रालय ने कहा, 'भारत सरकार कल पाकिस्तान द्वारा घोषित कदमों की निंदा करती है और उस देश से इसकी समीक्षा करने को कहती है ताकि सामान्य राजनयिक चैनल को बनाये रखा जा सके.'
अंतिम सूचना मिलने तक भारतीय चालक दल ने ट्रेन को वाघा से अटारी के लिए रवाना किया और जल्दी ही इसके अटारी पहुंचने की उम्मीद है.

समझौता एक्सप्रेस में छह शयनयान डिब्बे और एक एसी 3-टियर का डिब्बा है. शिमला समझौते के तहत इस ट्रेन सेवा की शुरूआत 22 जुलाई 1976 को की गयी थी .

गौरतलब है कि भारत की तरफ से यह ट्रेन दिल्ली से अटारी के बीच जबकि पाकिस्तान की ओर से यह लाहौर से वाघा के बीच चलती है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमने उन खबरों को देखा है जिनमें कहा गया है कि पाकिस्तान ने भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को लेकर कुछ एकतरफा फैसला किया है. इसमें हमारे राजनयिक संबंधों के स्तर में कटौती करना शामिल है.

मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से उठाये गए इन कदमों का मकसद स्पष्ट रूप से दुनिया के सामने हमारे द्विपक्षीय संबंधों के लेकर चिंताजनक तस्वीर पेश करना है. पाकिस्तान ने जो कारण बताये हैं, वे जमीनी हकीकत के साथ मेल नहीं खाते.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि सरकार और देश की संसद द्वारा हाल में लिये गए फैसले जम्मू कश्मीर में विकास के लिये अवसर सृजित करने की प्रतिबद्धता से जुड़े हैं जिनमे पहले संविधान का एक अस्थायी प्रावधान आड़े आ रहा था .
बयान में कहा गया है कि इस फैसले के मद्देनजर लैंगिक, सामाजिक, आर्थिक भेदभाव को दूर किया जा सकेगा और जम्मू कश्मीर के सभी लोगों की आजीविका की संभावनाओं को बेहतर बनाया जा सकेगा .

मंत्रालय ने कहा कि इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि जम्मू कश्मीर से जुड़े ऐसे घटनाक्रम को पाकिस्तान में नकारात्मक नजरिये से देखा जाता है और इन भावनाओं को सीमा पार से जारी आतंकवाद को उचित ठहराने के लिये किया जाता है .
गौरतलब है कि भारत के साथ द्विपक्षीय राजनयिक संबंधों को कमतर करने का फैसला करने के कुछ ही देर बाद बुधवार को पाकिस्तान ने कश्मीर मुद्दे को लेकर भारतीय उच्चायुक्त अजय बिसारिया को निष्कासित कर दिया था.
पाकिस्तान ने यह कदम प्रधानमंत्री इमरान खान की अध्यक्षता में यहां हुई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति (एनएससी) की बैठक के बाद उठाया है, जिसमें भारत के साथ व्यापारिक रिश्तों को तोड़ने और "द्विपक्षीय संबंधों" की समीक्षा का भी फैसला लिया गया.

समझौता एक्सप्रेस पर पाक का स्टैंड

समझौता ट्रेन पाकिस्तान ने रद्द कर दिया है. लेकिन भारतीय रेल अधिकारी ने कहा है कि उसे ऐसी जानकारी नहीं है. पाकिस्तान ने सुरक्षा को लेकर आपत्ति जताई थी, वह चिंता दूर कर दी गई है. लिहाजा भारत की ओर से ट्रेन चलेगी. पाकिस्तान भी अपनी ओर से ट्रेन भेजेगा. हालांकि पाकिस्तान के रेल मंत्री ने साफ कर दिया है कि समझौता ट्रेन को फिलहाल रोक दिया गया है.

Intro:After Pakistan government decided to suspend bilateral trade and downgrade diplomatic ties, India has now responded accusing it of presenting an alarming picture to the world of the consisting bilateral ties between both nations.


Body:The Ministry of External Affairs in its response claimed, 'we have seen reports that Pakistan has decided to take certain unilateral actions in respect to its bilateral relations with India. This includes downgrading of our diplomatic relations. The intention behind these measures is obviously to present an alarming picture to the world of our bilateral ties. The reason cited by Pakistan are not supported by facts on the ground.'

Justifying India's move to abrogate Article 370, the foreign ministry said, 'recent decisions by the government and Parliament of India are driven by a commitment to extend to Jammu and Kashmir opportunities for development that was earlier denied by a temporary provision in the constitution.'

Slamming Pakistan, India asserted that it is utilizing such sentiments to justify its cross border terrorism.


Conclusion:Reiterating its the MEA said, 'the recent developments pertaining to article 370 are entirely the internal affair of India. The constitution of India was, is and always will be a sovereign matter.'

Regretting the step from the Pakistani government, India has urged it to review its decision so that normal channels for diplomatic communications are preserved.
Last Updated : Aug 8, 2019, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.