ETV Bharat / bharat

भारत व अमेरिका के बीच टू प्लस टू वार्ता 18 दिसम्बर को वाशिंगटन में

author img

By

Published : Dec 12, 2019, 10:28 PM IST

भारत और अमेरिका के बीच दूसरी टू प्लस टू वार्ता 18 दिसम्बर को वाशिंगटन में होगी, जिसमें दोनों देश रणनीतिक संबंधों के सभी पहलुओं का जायजा लेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस वार्ता में भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर...

etv bharat
रवीश कुमार

नई दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच दूसरी टू प्लस टू वार्ता 18 दिसम्बर को वाशिंगटन में होगी, जिसमें दोनों देश रणनीतिक संबंधों के सभी पहलुओं का जायजा लेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की प्रेस कांफ्रेंस.

भारत-जापान शिखर सम्मेलन 15 से 17 दिसंबर तक गुवाहाटी में होगा या नहीं, इस पर रवीश ने कहा कि उनके पास साझा करने के लिए कोई जानकारी नहीं है.

नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणी का जिक्र करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामले में टिप्पणी करने के बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों के साथ सलूक पर ध्यान देना चाहिए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की प्रेस कांफ्रेंस.

पढ़ें-श्रीलंका की नई सरकार के साथ काम करने को तैयार है भारत : विदेश मंत्रालय

यह पूछे जाने पर कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमेन की रद हुई भारत यात्रा उस देश के अल्पसंख्यकों के साथ किए गए सलूक की आलोचना का एक परिणाम था, उन्होंने कहा, 'हमने ऐसा कभी नहीं कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान वहां धार्मिक उत्पीड़न था.'

नई दिल्ली : भारत और अमेरिका के बीच दूसरी टू प्लस टू वार्ता 18 दिसम्बर को वाशिंगटन में होगी, जिसमें दोनों देश रणनीतिक संबंधों के सभी पहलुओं का जायजा लेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की प्रेस कांफ्रेंस.

भारत-जापान शिखर सम्मेलन 15 से 17 दिसंबर तक गुवाहाटी में होगा या नहीं, इस पर रवीश ने कहा कि उनके पास साझा करने के लिए कोई जानकारी नहीं है.

नागरिकता (संशोधन) विधेयक पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की टिप्पणी का जिक्र करते हुए प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान को भारत के आंतरिक मामले में टिप्पणी करने के बजाय अपने देश में अल्पसंख्यकों के साथ सलूक पर ध्यान देना चाहिए.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार की प्रेस कांफ्रेंस.

पढ़ें-श्रीलंका की नई सरकार के साथ काम करने को तैयार है भारत : विदेश मंत्रालय

यह पूछे जाने पर कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री ए.के. अब्दुल मोमेन की रद हुई भारत यात्रा उस देश के अल्पसंख्यकों के साथ किए गए सलूक की आलोचना का एक परिणाम था, उन्होंने कहा, 'हमने ऐसा कभी नहीं कहा कि बांग्लादेश में मौजूदा सरकार के कार्यकाल के दौरान वहां धार्मिक उत्पीड़न था.'

Intro:New Delhi: In a bid to expand its diplomatic and strategic engagement further, the second India-
U.S. two plus two ministerial dialogue will take place in Washington DC on December 18.


Body:Indian side will be represented by Defence Minister Rajnath Singh and External Affairs Minister Dr. S Jaishankar. According to MEA, both leaders will meet their respective counterparts U.S. Secretary of State Mike Pompeo and Defense Secretary Mark Esper and will also take stock of the entire gamut of strategic ties between the two countries.

The inaugural 2+2 dialogue between both countries took place last year in New Delhi. Back then, it was Defence Minister Rajnath Singh and former External Affairs Minister Sushma Swaraj took part in it.


Conclusion:India-U.S. two plus two ministerial dialogue comes at an important juncture as United States Commission on International Religious Freedom have expressed their concerns regarding the passage of the contentious Citizenship Amendment Bill. They have even asked U.S. administration to put sanctions on Home Minister Amit Shah and other BJP leadership involved in it.

However, United States Acting Assistant Secretary Alice Wells in her address at a programme commemorating the 60th anniversary of President Eisenhower's visit to India has already clarified that human rights issue won't be part of the 2+2 dialogue taking place next week. Though she expressed that issues related to Kashmir and the threat perception that India sees will obviously be part of the agenda.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.