ETV Bharat / bharat

अलकायदा चीफ की धमकी पर MEA का मुंहतोड़ जवाब: हमारी सेनाएं जवाब देने में सक्षम

आतंकी संगठन अल कायदा प्रमुख के भारत विरोधी वीडियो को लेकर विदेश मंत्रालय ने प्रतिक्रिया दी है. जानें क्या कहा विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने......

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार.
author img

By

Published : Jul 11, 2019, 6:28 PM IST

नई दिल्ली: आतंकी संगठन अल कायदा के प्रमुख आयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी करके कश्मीर को लेकर भारत को धमकी दी है. इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारी सेनाएं इस तरह के खतरों से निपटने में सक्षम हैं.

जानकारी देते रवीश कुमार.

अपने साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'अल-कायदा संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित आतंकवादी संगठन है. अल-जवाहिरी एक संयुक्त राष्ट्र नामित आतंकवादी है. हमारी सेनाएं ऐसे खतरों से डरती नहीं हैं. वे हमारी रक्षा करने में काफी सक्षम हैं.'

kashmir etvbharat
आतंकी संगठन अल कायदा प्रमुख आयमान अल जवाहिरी.

अल-जवाहिरी ने14 मिनट का लंबा वीडियो जारी किया है, जिसमें कश्मीरी युवाओं को भारतीय सेना पर निरंतर हमले करने के लिए कहा गया है.

यह मैसेज अलकायदा के मीडिया विंग अल शबाब ने जारी किया था. जवाहिरी ने यह भी बताया कि किस तरह से पाकिस्‍तान कश्‍मीर में सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.

पढ़ें: वित्त मंत्रालय में मीडिया पर 'पाबंदी' से सीतारमण का इनकार, गिल्ड ने कहा 'मनमाना फैसला'

अल-कायदा की ओर से जारी संदेश का शीर्षक है, 'कश्‍मीर को न भूलें.' अपने संदेश में जवाहिरी ने कहा, 'मैं समझता हूं कि कश्‍मीर में मुजाहिद्दीन को वर्तमान स्‍तर पर केवल भारतीय सेना और सरकार पर हमले पर फोकस करना चाहिए. इससे भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था कमजोर होगी और उसे कामगारों और सामानों की कमी होगी.'

जवाहिरी ने जहां हाल ही में मारे गए आतंकवादी जाकिर मूसा का जिक्र नहीं किया लेकिन अंसार गजवत-उल-हिंद के इस संस्‍थापक की तस्‍वीर स्‍क्रीन पर दिखाई दी. मूसा कश्‍मीर घाटी में अलकायदा का चीफ था.

नई दिल्ली: आतंकी संगठन अल कायदा के प्रमुख आयमान अल जवाहिरी ने एक वीडियो जारी करके कश्मीर को लेकर भारत को धमकी दी है. इसे लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा कि हमारी सेनाएं इस तरह के खतरों से निपटने में सक्षम हैं.

जानकारी देते रवीश कुमार.

अपने साप्ताहिक ब्रीफिंग के दौरान, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, 'अल-कायदा संयुक्त राष्ट्र द्वारा संचालित आतंकवादी संगठन है. अल-जवाहिरी एक संयुक्त राष्ट्र नामित आतंकवादी है. हमारी सेनाएं ऐसे खतरों से डरती नहीं हैं. वे हमारी रक्षा करने में काफी सक्षम हैं.'

kashmir etvbharat
आतंकी संगठन अल कायदा प्रमुख आयमान अल जवाहिरी.

अल-जवाहिरी ने14 मिनट का लंबा वीडियो जारी किया है, जिसमें कश्मीरी युवाओं को भारतीय सेना पर निरंतर हमले करने के लिए कहा गया है.

यह मैसेज अलकायदा के मीडिया विंग अल शबाब ने जारी किया था. जवाहिरी ने यह भी बताया कि किस तरह से पाकिस्‍तान कश्‍मीर में सीमापार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है.

पढ़ें: वित्त मंत्रालय में मीडिया पर 'पाबंदी' से सीतारमण का इनकार, गिल्ड ने कहा 'मनमाना फैसला'

अल-कायदा की ओर से जारी संदेश का शीर्षक है, 'कश्‍मीर को न भूलें.' अपने संदेश में जवाहिरी ने कहा, 'मैं समझता हूं कि कश्‍मीर में मुजाहिद्दीन को वर्तमान स्‍तर पर केवल भारतीय सेना और सरकार पर हमले पर फोकस करना चाहिए. इससे भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था कमजोर होगी और उसे कामगारों और सामानों की कमी होगी.'

जवाहिरी ने जहां हाल ही में मारे गए आतंकवादी जाकिर मूसा का जिक्र नहीं किया लेकिन अंसार गजवत-उल-हिंद के इस संस्‍थापक की तस्‍वीर स्‍क्रीन पर दिखाई दी. मूसा कश्‍मीर घाटी में अलकायदा का चीफ था.

Intro:A day after Al-Qaeda chief Ayman Al-Zawahiri spewed venom against India, the Ministry of External Affairs has now said that our forces are capable of dealing with such threats.


Body:During its weekly briefing, the Ministry of External Affairs spokesperson Raveesh Kumar said, 'Al-Qaeda is a UN proscribed terrorist organisation. Al-Zawahiri is a UN designated terrorist. Our forces aren't scared of such threats. They are quite capable for protecting us.'

Al-Zawahiri is his 14-minutes long video asked Kashmiri youths to inflict unrelenting blows on the Indian army.


Conclusion:The Al-Qaeda chief in his video titled as 'Don't Forget Kashmir' said, 'I am of the view that the Mujahideen in Kashmir at this stage at least, should single mindedly focus on inflicting unrelenting blows on the Indian army and government, so as to bleed the Indian economy and make India suffer sustained losses in manpower and equipment.'
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.