धनबाद : उद्योगपति प्रदीप खेमका की गिरफ्तारी की मांग को लेकर मार्क्सवादी समन्वय समिति (एमसीसी) ने जिले के रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया. धरना दे रहे नेताओं ने कहा कि गौरी लंकेश के हत्यारे राजेश देवड़ीकर को कतरास में संरक्षण देने वाले उद्योगपति प्रदीप खेमका भी हिन्दूवादी सनातन संगठन से जुड़े हैं. इसलिए इनका भी कहीं न कहीं इस हत्याकांड से तार जुड़ा हुआ है.
मार्क्सवादी समन्वय समिति के केंद्रीय महासचिव हलधर महतो ने कहा कि पत्रकार गौरी लंकेश, नरेंद्र दाभोलकर, गोविंद पंसेर और एमएम कुलवर्गी के हत्यारे राजेश देवड़ीकर को संरक्षण देने वाले प्रदीप खेमका को पुलिस अविलंब गिरफ्तार करे. गौरी लंकेश की हत्या में जिस हिन्दूवादी सनातन संगठन का नाम आया था, प्रदीप खेमका भी उसी संगठन से जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें: तीन बेटों की 'बूढ़ी मां' की दर्द भरी दास्तां, राज्य महिला आयोग ने बेटों को किया सचेत
महतो ने कहा कि खेमका का तार भी कहीं न कहीं इस हत्याकांड से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर्नाटक सरकार से बात कर प्रदीप खेमका पर अविलंब कानूनी कार्रवाई करें.
बता दें कि गौरी लंकेश का हत्यारा राजेश देवड़ीकर पिछले 15 महीनों से कतरास में छिपकर रह रहा था. वह कतरास के एक पेट्रोल पंप में नौकरी कर रहा था. इस पेट्रोल पंप के मालिक प्रदीप खेमका हैं, जिनकी गिरफ्तारी की मांग की जा रही है.