कोच्चि : विलिंग्डन द्वीप में एक गिरजाघर में प्रार्थना सभा का आयोजन करने पर बुधवार को एक पादरी को गिरफ्तार किया गया. पादरी पर कोरोना वायरस से निबटने के लिए चल रहे लॉकडाउन के दौरान धार्मिक आयोजन करने पर प्रतिबंध संबंधी सरकारी आदेशों का उल्लंघन करने का आरोप है.
पुलिस ने बताया कि स्टेला मैरिस चर्च में आज सुबह प्रार्थना सभा का आयोजन करने वाले फादर ऑगस्टीन के साथ अन्य छह लोगों को गिरफ्तार किया गया.
इन लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 188 और केरल महामारी रोग अध्यादेश की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हालांकि बाद में पादरी और अन्य को थाने में जमानत पर रिहा कर दिया गया.