पलामू (झारखंड) : माओवादियों के हथियारबंद दस्ते ने शुक्रवार देर रात पलामू जिले के चपरवार स्थित एक क्रशर प्लांट (पत्थर तोड़ने का संयंत्र) में धावा बोल कर उसे विस्फोटक से उड़ाने की कोशिश की और वहां खड़े 13 भारी वाहनों को आग के हवाले कर दिया जिससे करोड़ों रुपये की सम्पत्ति नष्ट हो गई.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह घटना पीपरा थानान्तर्गत चपरवार में हुई, जहां लगभग डेढ़ दर्जन सशस्त्र माओवादियों ने आठ हाइवा, तीन ट्रेलर और 1-1 ट्रक एवं लोडर को शुक्रवार रात्रि जला दिया.
इस घटना में माओवादियों ने क्रशर प्लांट को बम से उड़ाने का भी प्रयास किया जिससे प्लांट को आंशिक क्षति पहुंची है.
इस घटना की पुष्टि करते हुए छत्तरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शम्भु कुमार सिंह ने बताया कि यह वारदात रंगदारी टैक्स वसूले जाने को लेकर हुई है.
इस बारे में प्लांट के संचालक आशीष सिंह ने कहा कि उनसे कभी माओवादियों ने उगाही की मांग नहीं की है. इस बीच पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने घटना स्थल पर हस्तलिखित पर्चा छोड़ा है जिसमें वारदात की जिम्मेदारी स्वयं पर ली है और लेवी न देने पर घटना को अंजाम देने की बात कही गयी है.
लिंडा ने घटना स्थल का दौरा करने के बाद बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद माओवादी बिहार की सीमा में (औरंगाबाद जिले) चले गए. उन्होंने बताया कि दोषी माओवादियों को पकड़ने के लिए दोनों जिलों के पुलिस पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करके विशेष अभियान चलाया गया है.