ETV Bharat / bharat

'दिग्विजय सिंह ने बयान वापस नहीं लिया तो मुंह काला करके छोड़ेंगे' - सिख समुदाय की तबलीगी जमात से तुलना

दिग्विजय सिंह के बयान के बाद सिख समुदाय में काफी रोष देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला. जानें उन्होंने क्या कुछ कहा...

etv bharat
मनजिंदर सिंह सिरसा
author img

By

Published : May 4, 2020, 10:32 AM IST

नई दिल्ली : नांदेड़ से पंजाब लौटे सिख समुदाय के कोरोना पॉजिटिव होने पर अब सियासत गरमा गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा सिख समुदाय की तबलीगी जमात के साथ तुलना किए जाने के बाद से ही सिख समुदाय खासे रोष में आ गया. दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिग्विजय सिंह सहित पूरी कांग्रेस पार्टी सिखों का अपमान करने के लिए माफी मांगे नहीं, तो सिख भी उनका मुंह काला करके छोड़ेंगे.

बता दें कि नांदेड़ से लौटे सिख समुदाय के लोगों में कोरोना टेस्टिंग के दौरान कोरोना का संक्रमण पाया गया. वहीं इसको लेकर कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए कहा कि 'सिख तीर्थयात्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से पंजाब में खतरा पैदा हो गया है. क्या इसकी तबलीगी मरकज से कोई तुलना की जा सकती है?'

सिख समुदाय में रोष

दिग्विजय सिंह के बयान पर सिख समुदाय में रोष
दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद सिख समुदाय में काफी रोष देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शुरू से कांग्रेस की नीति है की वह सिखों से घृणा करते रहे हैं और उनका अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते फिर चाहे वह गांधी परिवार हो या कांग्रेस नेता. उन्होंने कहा कि सिख समुदाय हमेशा से हर मुसीबत की घड़ी में देश की सेवा के लिए आगे आया है.

जिस सिख समुदाय की सेवा का खुद प्रधानमंत्री अभिनंदन कर रहे हैं उस समुदाय के लिए इस तरह के अपशब्दों का प्रयोग करना पूरी तरह निंदनीय है. उन्होंने सिख तीर्थयात्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने की घटना को साजिश बताया. उन्होंने कहा कि नांदेड़ से चलते समय किसी भी सिख तीर्थयात्री को कोरोना नहीं था लेकिन रास्ते में ऐसा क्या हुआ कि सभी कोरोना संक्रमित हो गए.

उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर रोष जताते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह सहित पूरी कांग्रेस पार्टी इस बयान के लिए माफी मांगे और अपना बयान वापस ले नहीं तो अगर सीख समुदाय का धीरज छूट गया तो इनका मुंह काला करके छोड़गें.

नई दिल्ली : नांदेड़ से पंजाब लौटे सिख समुदाय के कोरोना पॉजिटिव होने पर अब सियासत गरमा गई है. इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह द्वारा सिख समुदाय की तबलीगी जमात के साथ तुलना किए जाने के बाद से ही सिख समुदाय खासे रोष में आ गया. दिग्विजय सिंह के बयान को लेकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि दिग्विजय सिंह सहित पूरी कांग्रेस पार्टी सिखों का अपमान करने के लिए माफी मांगे नहीं, तो सिख भी उनका मुंह काला करके छोड़ेंगे.

बता दें कि नांदेड़ से लौटे सिख समुदाय के लोगों में कोरोना टेस्टिंग के दौरान कोरोना का संक्रमण पाया गया. वहीं इसको लेकर कांग्रेस वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट के जरिए कहा कि 'सिख तीर्थयात्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने से पंजाब में खतरा पैदा हो गया है. क्या इसकी तबलीगी मरकज से कोई तुलना की जा सकती है?'

सिख समुदाय में रोष

दिग्विजय सिंह के बयान पर सिख समुदाय में रोष
दिग्विजय सिंह के इस बयान के बाद सिख समुदाय में काफी रोष देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिग्विजय सिंह पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि शुरू से कांग्रेस की नीति है की वह सिखों से घृणा करते रहे हैं और उनका अपमान करने में कोई कसर नहीं छोड़ते फिर चाहे वह गांधी परिवार हो या कांग्रेस नेता. उन्होंने कहा कि सिख समुदाय हमेशा से हर मुसीबत की घड़ी में देश की सेवा के लिए आगे आया है.

जिस सिख समुदाय की सेवा का खुद प्रधानमंत्री अभिनंदन कर रहे हैं उस समुदाय के लिए इस तरह के अपशब्दों का प्रयोग करना पूरी तरह निंदनीय है. उन्होंने सिख तीर्थयात्रियों के कोरोना पॉजिटिव होने की घटना को साजिश बताया. उन्होंने कहा कि नांदेड़ से चलते समय किसी भी सिख तीर्थयात्री को कोरोना नहीं था लेकिन रास्ते में ऐसा क्या हुआ कि सभी कोरोना संक्रमित हो गए.

उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह के बयान पर रोष जताते हुए कहा कि दिग्विजय सिंह सहित पूरी कांग्रेस पार्टी इस बयान के लिए माफी मांगे और अपना बयान वापस ले नहीं तो अगर सीख समुदाय का धीरज छूट गया तो इनका मुंह काला करके छोड़गें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.