दुमका: झारखंड के दुमका जिला के तालझरी थाना क्षेत्र के चंदन पहाड़ी गांव में एक शादी समारोह में जहरीला खाना खाने से 60 से ज्यादा बीमार हो लोग हो गए हैं. सभी लोगों को प्रशासन की सहयोग से सीएचसी जरमुंडी लाया गया. वहीं 40 लोगों को बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने सदर अस्पताल दुमका रेफर कर दिया है.
खाने में गिरी छिपकली
बता दें कि तालझरी थाना के चंदन पहाड़ी गांव में एक शादी समारोह में भोज के दौरान खाने में छिपकली गिर गई थी, और उसी खाने को लोगों को खिलाया गया. जिसके कारण लोगों की तबीयत खराब हो गई.
पढ़ें- लखनऊ: 12 साल के लड़के से मंगाया गांजा, मना करने पर मुंह में डाला तेजाब
फूड पॉइजनिंग के शिकार
तालझरी थाना प्रभारी गगन मिश्रा ने बताया कि सूचना मिली की एक शादी समारोह में कुछ लोग फूड पॉइजनिंग के शिकार हो गए हैं. आनन-फानन में में फोर्स लेकर चंदन पहाड़ी गांव पहुंचे और सभी लोगों को इलाज के लिए जरमुंडी सीएचसी लाया गया.