ETV Bharat / bharat

विशाखापट्टनम गैस लीक : 11 लोगों की मौत, 800 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती - जेपी नड्डा

etvbharat
etvbharat
author img

By

Published : May 7, 2020, 8:38 AM IST

Updated : May 7, 2020, 7:51 PM IST

15:54 May 07

मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये 

विशाखापट्टनम गैस रिसाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को राहत देने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की. इसके अलावा हादसे में घायलों को नकद सहायता दी जाएगी.

15:53 May 07

विशाखापट्टनम गैस लीक पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि यह एक रासायनिक आपदा है, प्रतिक्रिया के लिए रासायनिक पक्ष पर, रासायनिक प्रबंधन पक्ष पर, चिकित्सा पक्ष के साथ-साथ निकासी पक्ष पर विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है. प्रधानमंत्री ने मीटिंग में इस बात का जायजा लिया कि बोर्ड की प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए. 

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक एसएन प्रधान ने जानकारी दी है कि विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. .

14:33 May 07

मानवाधिकार आयोग केंद्र और राज्य को नोटिस जारी किया

विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आंध्र प्रदेश सरकार व केंद्र को नोटिस जारी कर किया है. 

14:28 May 07

मुख्यमंत्री वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी ने किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की. 

14:27 May 07

आंध्र प्रदेश सरकार ने लोगों से न घबराने की अपील की, हेल्पलाइन नंबर जारी किए

आंध्र प्रदेश सरकार ने एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव होने के बाद विशाखापट्टनम के लोगों से न घबराने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काम कर रहे अधिकारियों के साथ सहयोग करने की गुरुवार को अपील की.  राज्य के आईटी एवं उद्योग मंत्री एम गौतम रेड्डी ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर कहा कि विशाखापट्टनम में उद्योग विभाग में महाप्रबंधक के कार्यालय में एक हेल्पडेस्क बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि लोग उप निदेशक एस प्रसाद राव से उनके मोबाइल नंबर 7997952301 और 891923934 पर संपर्क कर सकते हैं तथा एक अन्य अधिकारी आर ब्रह्म से मोबाइल नंबर 9701197069 पर संपर्क कर सकते हैं.

रेड्डी ने कहा कि हमने संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. गांवों को खाली कराया जा रहा है. लोगों से न घबराने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है. उन्होंने बताया कि एलजी पॉलिमर यूनिट के आसपास के गांवों को खाली कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विशाखापट्टनम जिला कलेक्टरेट तथा एलजी पॉलिमर्स के प्रबंधन के साथ संपर्क में है.

13:21 May 07

जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना

जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुए. विशाखापट्टनम में वह किंग जॉर्ज अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां गैस लीकेज से प्रभावित हुए लोग भर्ती हैं. 

12:43 May 07

डीजीपी गौतम सवांग का बयान

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आंध्र प्रदेश के डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने बताया कि विशाखापट्टन गैस लीक हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. डीजीपी ने जानकारी दी कि गैस पर काबू पा लिया गया है. लगभग 800 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया. कई को छुट्टी दे दी गई. यह कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी.

12:17 May 07

आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री एमजी रेड्डी का बयान

आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री एमजी रेड्डी ने बताया कि कारखाने में गैस रिसाव की सूचना के बाद, लॉकडाउन प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई थी. स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया .गैस को तुरंत हानि रहित तरल रूप में बेअसर किया गया, लेकिन थोड़ी गैस, फैक्ट्री परिसर से बाहर निकलकर आस-पास के इलाकों में पहुंच गई, जिससे लोग प्रभावित हो गए.

उन्होंने कहा कि जो कंपनी इसे प्रबंधित कर रही थी, उसे इस घटना के लिए जिम्मेदार होना चाहिए. उन्हें आगे आना होगा और हमें यह बताना होगा कि किन प्रोटोकॉल का पालन किया गया था और किनका पालन नहीं किया गया था. तदनुसार, उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.

11:54 May 07

पीएम मोदी की बैठक

पीएम मोदी की बैठक

विशाखापट्टनम की स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की बैठक की. इस बैठक में उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहें . 

11:37 May 07

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जताया दुख

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि विशाखापट्टनम के पास एक संयंत्र में गैस रिसाव की खबर से दुखी, जिसने कई लोगों की जान ले ली. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मैं घायलों के ठीक होने और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.  

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जताया दुख 

विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा,' विशाखापट्टनम में दुखद गैस रिसाव के बारे में सुनकर गहरी पीड़ा हुई है. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, मैं सभी की सलामती की प्रार्थना करता हूं.' 

राज्यपाल ने दुख जताया

विशाखापट्टनम में हुए गैस रिसाव की घटना पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया है. राज्यपाल ने बचाव अभियान में रेड क्रॉस स्वयं सेवकों की सेवाओं का लाभ उठाने का सुझाव दिया. उन्होंने विशाखापट्टनम रेड क्रॉस यूनिट को चिकित्सा शिविरों का गठन करने का आदेश दिया है.  

अमित शाह ने दुख व्यक्त किया 

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, 'विशाखापट्टनम की घटना परेशान करने वाली है. मैंनें एनडीएमए के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की है. हम स्थिति पर लगातार और बारीकी से नजर रख रहे हैं. मैं  विशाखापट्टनम के लोगों के अच्छे होने की प्रार्थना करता हूं.'

11:30 May 07

एनडीआरएफ के डीजी एस.एन. प्रधान का बयान 

एनडीआरएफ के डीजी एस.एन. प्रधान ने बताया कि विशाखापट्टनम की घटना स्टायरिन गैस लीकेज की घटना है जो प्लाटिक का कच्चा माल है. यह फैक्ट्री लॉकडाउन के बाद खुली थी, लगता है रीस्टार्ट होने के क्रम में गैस लीक हुई है. आसपास के गांव प्रभावित हुए हैं. 

उन्होंने बताया कि रात के 2:30 बजे उन्हें जहरीली गंध आई और उन्होंने स्थानीय पुलिस,प्रशासन, फायर सर्विस को सूचना दी. लगभग 1000-1500 लोगों को निकाला गया है, 800-1000 लोग अस्पताल गए थे.

एनडीआरएफ डीजी ने एनडीआरएफ द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव अभियान में कुल 27 व्यक्ति शामिल हैं, जो औद्योगिक रिसाव से निबटने में विशेषज्ञ हैं. 80 से 90 प्रतिशत निकासी पूरी हो गई है. 

11:25 May 07

एक हजार से अधिक बीमार 

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इस घटना में एक हजार से अधिक बीमार हो गए हैं.   

10:34 May 07

.etvbharat
राहुल गांधी का ट्वीट.

राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया  

विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिए लिखा,' विशाखापट्टनम घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हो गया हूं. मैं इलाके के कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

10:19 May 07

etvbharat
पीएम मोदी का ट्वीट.

प्रधानमंत्री ने लिया स्थिति का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की स्थिति का जायजा लिया है. उन्होंने कहा, 'मैंने विशाखापट्टनम की स्थिति के बारे में गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों से बात की है जिस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मैं विशाखापट्टनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.'

पीएम की मुख्यमंत्री जगन रेड्डी से चर्चा

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि विशाखापट्टनम घटना को लेकर पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से बात की है. उन्होंने सभी मदद और सहायता का आश्वासन दिया है.

10:07 May 07

etvbharat.
जी किशन रेड्डी का ट्वीट.

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने लिया जायजा

विशाखापट्टनम घटना पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक निजी फर्म में गैस रिसाव के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की.'

09:45 May 07

etvbharat.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्वीट.

मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने ली स्थिति की जानकारी

राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना होंगे और किंग जॉर्ज अस्पताल जाएंगे, जहां प्रभावित लोगों का इलाज हो रहा है. मुख्यमंत्री स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और जिला मशीनरी को तत्काल कदम उठाने और सभी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.  

मुख्यमंत्री ने विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की और जिले के अधिकारियों को लोगों के जीवन को बचाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया.

09:43 May 07

सीपी आरके मीणा का बयान

विशाखापट्टनम शहर के सीपी आरके मीणा ने कहा कि गैस को न्यूट्रलाइज कर दिया गया है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. अधिकतम प्रभाव लगभग 1 से 1.5 किमी तक था लेकिन गैस की गंध 2से 2.5 किमी तक थी. 100 से 120 लोगों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

दूसरी तरफ प्रदेश के डीजीपी गौतम सवांग ने बताया कि यह घटना आज सुबह लगभग 3:30 बजे घटी. रेस्क्यू अभियान अभी चल रहा है. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण प्लांट बंद था. 

08:37 May 07

विशाखापट्टनम केमिकल प्लांट लाइव

विशाखापट्टनम केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक

अमरावती : आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव होने खबर है. जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई है. विशाखापट्टनम के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) ने आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग से गैस रिसाव की सूचना दी थी.

विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस के लीक होने से दस लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, इस जहरीली गैस से 1000 से अधिक लोगों के बीमार होने की सूचना है. इसके अलवा करीब 800 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गैस के रिसाव के बाद पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है. 

प्रारंभिक जांच से मिली जानकारी के अनुसार, विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. स्टयरीन  गैस होने की आशंका जताई जा रही है. इससे कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या उत्पन्न हुई है. 

बताया जा रहा है कि गैस करीब 20 गावों तक फैल चुका है और लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं. जिला कलेक्टर विनय चंद ने संवाददाताओं को बताया कि दम घुटने के कारण एक हजार से अधिक लोग बीमार पड़ गए. कई लोग अपने घरों में कैद हैं. अधिकारियों ने लोगों को दोपहर तक गोपालपट्टनम की ओर न जाने की सलाह दी.

15:54 May 07

मृतकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये 

विशाखापट्टनम गैस रिसाव हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को राहत देने के लिए आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने एक करोड़ रुपये की सहायता राशि की घोषणा की. इसके अलावा हादसे में घायलों को नकद सहायता दी जाएगी.

15:53 May 07

विशाखापट्टनम गैस लीक पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने प्रेस ब्रीफिंग के दौरान बताया कि यह एक रासायनिक आपदा है, प्रतिक्रिया के लिए रासायनिक पक्ष पर, रासायनिक प्रबंधन पक्ष पर, चिकित्सा पक्ष के साथ-साथ निकासी पक्ष पर विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है. प्रधानमंत्री ने मीटिंग में इस बात का जायजा लिया कि बोर्ड की प्रतिक्रिया क्या होनी चाहिए. 

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल के महानिदेशक एसएन प्रधान ने जानकारी दी है कि विशाखापट्टनम गैस लीक हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हो गई है. .

14:33 May 07

मानवाधिकार आयोग केंद्र और राज्य को नोटिस जारी किया

विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर राष्‍ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने आंध्र प्रदेश सरकार व केंद्र को नोटिस जारी कर किया है. 

14:28 May 07

मुख्यमंत्री वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी ने किंग जॉर्ज अस्पताल में भर्ती लोगों से मुलाकात की. 

14:27 May 07

आंध्र प्रदेश सरकार ने लोगों से न घबराने की अपील की, हेल्पलाइन नंबर जारी किए

आंध्र प्रदेश सरकार ने एक रासायनिक संयंत्र में गैस रिसाव होने के बाद विशाखापट्टनम के लोगों से न घबराने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए काम कर रहे अधिकारियों के साथ सहयोग करने की गुरुवार को अपील की.  राज्य के आईटी एवं उद्योग मंत्री एम गौतम रेड्डी ने सिलसिलेवार कई ट्वीट कर कहा कि विशाखापट्टनम में उद्योग विभाग में महाप्रबंधक के कार्यालय में एक हेल्पडेस्क बनाया गया है.

उन्होंने कहा कि लोग उप निदेशक एस प्रसाद राव से उनके मोबाइल नंबर 7997952301 और 891923934 पर संपर्क कर सकते हैं तथा एक अन्य अधिकारी आर ब्रह्म से मोबाइल नंबर 9701197069 पर संपर्क कर सकते हैं.

रेड्डी ने कहा कि हमने संबंधित अधिकारियों को युद्ध स्तर पर आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. गांवों को खाली कराया जा रहा है. लोगों से न घबराने और अधिकारियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है. उन्होंने बताया कि एलजी पॉलिमर यूनिट के आसपास के गांवों को खाली कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार विशाखापट्टनम जिला कलेक्टरेट तथा एलजी पॉलिमर्स के प्रबंधन के साथ संपर्क में है.

13:21 May 07

जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना

जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुए. विशाखापट्टनम में वह किंग जॉर्ज अस्पताल का दौरा करेंगे, जहां गैस लीकेज से प्रभावित हुए लोग भर्ती हैं. 

12:43 May 07

डीजीपी गौतम सवांग का बयान

समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए आंध्र प्रदेश के डीजीपी दामोदर गौतम सवांग ने बताया कि विशाखापट्टन गैस लीक हादसे में अब तक आठ लोगों की मौत हो चुकी है. डीजीपी ने जानकारी दी कि गैस पर काबू पा लिया गया है. लगभग 800 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया. कई को छुट्टी दे दी गई. यह कैसे हुआ, इसकी जांच की जाएगी.

12:17 May 07

आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री एमजी रेड्डी का बयान

आंध्र प्रदेश के उद्योग मंत्री एमजी रेड्डी ने बताया कि कारखाने में गैस रिसाव की सूचना के बाद, लॉकडाउन प्रक्रिया तुरंत शुरू की गई थी. स्थानीय प्रशासन को सूचित किया गया .गैस को तुरंत हानि रहित तरल रूप में बेअसर किया गया, लेकिन थोड़ी गैस, फैक्ट्री परिसर से बाहर निकलकर आस-पास के इलाकों में पहुंच गई, जिससे लोग प्रभावित हो गए.

उन्होंने कहा कि जो कंपनी इसे प्रबंधित कर रही थी, उसे इस घटना के लिए जिम्मेदार होना चाहिए. उन्हें आगे आना होगा और हमें यह बताना होगा कि किन प्रोटोकॉल का पालन किया गया था और किनका पालन नहीं किया गया था. तदनुसार, उनके खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की जाएगी.

11:54 May 07

पीएम मोदी की बैठक

पीएम मोदी की बैठक

विशाखापट्टनम की स्थिति के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) की बैठक की. इस बैठक में उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहें . 

11:37 May 07

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने जताया दुख

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि विशाखापट्टनम के पास एक संयंत्र में गैस रिसाव की खबर से दुखी, जिसने कई लोगों की जान ले ली. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. मैं घायलों के ठीक होने और सभी की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं.  

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जताया दुख 

विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा,' विशाखापट्टनम में दुखद गैस रिसाव के बारे में सुनकर गहरी पीड़ा हुई है. मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, मैं सभी की सलामती की प्रार्थना करता हूं.' 

राज्यपाल ने दुख जताया

विशाखापट्टनम में हुए गैस रिसाव की घटना पर आंध्र प्रदेश के राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने दुख जताया है. उन्होंने अधिकारियों को युद्ध स्तर पर बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया है. राज्यपाल ने बचाव अभियान में रेड क्रॉस स्वयं सेवकों की सेवाओं का लाभ उठाने का सुझाव दिया. उन्होंने विशाखापट्टनम रेड क्रॉस यूनिट को चिकित्सा शिविरों का गठन करने का आदेश दिया है.  

अमित शाह ने दुख व्यक्त किया 

गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करके कहा, 'विशाखापट्टनम की घटना परेशान करने वाली है. मैंनें एनडीएमए के अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से बात की है. हम स्थिति पर लगातार और बारीकी से नजर रख रहे हैं. मैं  विशाखापट्टनम के लोगों के अच्छे होने की प्रार्थना करता हूं.'

11:30 May 07

एनडीआरएफ के डीजी एस.एन. प्रधान का बयान 

एनडीआरएफ के डीजी एस.एन. प्रधान ने बताया कि विशाखापट्टनम की घटना स्टायरिन गैस लीकेज की घटना है जो प्लाटिक का कच्चा माल है. यह फैक्ट्री लॉकडाउन के बाद खुली थी, लगता है रीस्टार्ट होने के क्रम में गैस लीक हुई है. आसपास के गांव प्रभावित हुए हैं. 

उन्होंने बताया कि रात के 2:30 बजे उन्हें जहरीली गंध आई और उन्होंने स्थानीय पुलिस,प्रशासन, फायर सर्विस को सूचना दी. लगभग 1000-1500 लोगों को निकाला गया है, 800-1000 लोग अस्पताल गए थे.

एनडीआरएफ डीजी ने एनडीआरएफ द्वारा किए जा रहे राहत और बचाव अभियान में कुल 27 व्यक्ति शामिल हैं, जो औद्योगिक रिसाव से निबटने में विशेषज्ञ हैं. 80 से 90 प्रतिशत निकासी पूरी हो गई है. 

11:25 May 07

एक हजार से अधिक बीमार 

समाचार एजेंसी आईएएनएस के मुताबिक इस घटना में एक हजार से अधिक बीमार हो गए हैं.   

10:34 May 07

.etvbharat
राहुल गांधी का ट्वीट.

राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया  

विशाखापट्टनम गैस लीक घटना पर राहुल गांधी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिए लिखा,' विशाखापट्टनम घटना के बारे में सुनकर स्तब्ध हो गया हूं. मैं इलाके के कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करें. पीड़ित परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. मैं अस्पताल में भर्ती लोगों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.'

10:19 May 07

etvbharat
पीएम मोदी का ट्वीट.

प्रधानमंत्री ने लिया स्थिति का जायजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की स्थिति का जायजा लिया है. उन्होंने कहा, 'मैंने विशाखापट्टनम की स्थिति के बारे में गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों से बात की है जिस पर कड़ी नजर रखी जा रही है. मैं विशाखापट्टनम में सभी की सुरक्षा और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं.'

पीएम की मुख्यमंत्री जगन रेड्डी से चर्चा

प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि विशाखापट्टनम घटना को लेकर पीएम मोदी ने आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी से बात की है. उन्होंने सभी मदद और सहायता का आश्वासन दिया है.

10:07 May 07

etvbharat.
जी किशन रेड्डी का ट्वीट.

केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी ने लिया जायजा

विशाखापट्टनम घटना पर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी ने शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट करके लिखा, 'आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में एक निजी फर्म में गैस रिसाव के कारण जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदना है. स्थिति का जायजा लेने के लिए राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी से बात की.'

09:45 May 07

etvbharat.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय का ट्वीट.

मुख्यमंत्री जगन रेड्डी ने ली स्थिति की जानकारी

राज्य के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी विशाखापट्टनम के लिए रवाना होंगे और किंग जॉर्ज अस्पताल जाएंगे, जहां प्रभावित लोगों का इलाज हो रहा है. मुख्यमंत्री स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और जिला मशीनरी को तत्काल कदम उठाने और सभी सहायता प्रदान करने का निर्देश दिया है.  

मुख्यमंत्री ने विशाखापट्टनम में गैस रिसाव की घटना के बारे में अधिकारियों से पूछताछ की और जिले के अधिकारियों को लोगों के जीवन को बचाने और स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए हर संभव कदम उठाने का निर्देश दिया.

09:43 May 07

सीपी आरके मीणा का बयान

विशाखापट्टनम शहर के सीपी आरके मीणा ने कहा कि गैस को न्यूट्रलाइज कर दिया गया है. घटनास्थल पर एनडीआरएफ की टीम पहुंच गई है. अधिकतम प्रभाव लगभग 1 से 1.5 किमी तक था लेकिन गैस की गंध 2से 2.5 किमी तक थी. 100 से 120 लोगों को अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.

दूसरी तरफ प्रदेश के डीजीपी गौतम सवांग ने बताया कि यह घटना आज सुबह लगभग 3:30 बजे घटी. रेस्क्यू अभियान अभी चल रहा है. देशव्यापी लॉकडाउन के कारण प्लांट बंद था. 

08:37 May 07

विशाखापट्टनम केमिकल प्लांट लाइव

विशाखापट्टनम केमिकल प्लांट से जहरीली गैस लीक

अमरावती : आंध्र प्रदेश में एक केमिकल प्लांट से जहरीली गैस के रिसाव होने खबर है. जिसके कारण 11 लोगों की मौत हो गई है. विशाखापट्टनम के जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (डीएमएचओ) ने आरआर वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर उद्योग से गैस रिसाव की सूचना दी थी.

विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री प्लांट में केमिकल गैस के लीक होने से दस लोगों की मौत हो गई, जिनमें एक बच्चा भी शामिल है. वहीं, इस जहरीली गैस से 1000 से अधिक लोगों के बीमार होने की सूचना है. इसके अलवा करीब 800 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गैस के रिसाव के बाद पूरे इलाके को खाली कराया जा रहा है. 

प्रारंभिक जांच से मिली जानकारी के अनुसार, विशाखापट्टनम के आर.आर. वेंकटपुरम गांव में एल.जी पॉलिमर उद्योग में रासायनिक गैस लीक हो गई. स्टयरीन  गैस होने की आशंका जताई जा रही है. इससे कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने की समस्या उत्पन्न हुई है. 

बताया जा रहा है कि गैस करीब 20 गावों तक फैल चुका है और लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही हैं. जिला कलेक्टर विनय चंद ने संवाददाताओं को बताया कि दम घुटने के कारण एक हजार से अधिक लोग बीमार पड़ गए. कई लोग अपने घरों में कैद हैं. अधिकारियों ने लोगों को दोपहर तक गोपालपट्टनम की ओर न जाने की सलाह दी.

Last Updated : May 7, 2020, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.