ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में दिखा बारिश का खौफनाक मंजर, कई मकान जमींदोज - flood disaster in munsiyari

उत्तराखंड के मुनस्यारी में भूस्खलन के कारण कई घर जमींदोज हो गए हैं. कई दुकानों में मलबा घुसने से लाखों का सामान भी बर्बाद हो गया है. बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. पढ़ें पूरी खबर...

flood disaster in munsyari Uttarakhand
मुनस्यारी में आफत की बारिश
author img

By

Published : Jul 19, 2020, 6:04 PM IST

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के मुनस्यारी तहसील में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. मुनस्यारी तहसील कार्यालय के आस-पास कई घरों में मलबा घुस गया है. यही नहीं मुनस्यारी को जोड़ने वाला थल-मुनस्यारी और जौलजीबी-मुनस्यारी मोटर मार्ग भी भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. भारी बारिश के कारण स्थानीय लोगों को दहशत में रात गुजारनी पड़ी.

मुनस्यारी में आफत की बारिश

मुनस्यारी में भूस्खलन के कारण कई घर भी जमींदोंज हो गए हैं. कई दुकानों में मलबा घुसने से लाखों का सामान भी बर्बाद हो गया है. बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. बुंगा नाले में एक बच्चा भी बह गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बचाया लिया गया.

मुनस्यारी में मूसलाधार बारिश के चलते आपदा का खौफनाक मंजर देखने को मिला. मुनस्यारी को जोड़ने वाले दोनों अहम मार्ग भूस्खलन के कारण बंद पड़े हैं. जिस कारण मुनस्यारी अलग-थलग पड़ गया है. मुनस्यारी मुख्यालय में तहसील कार्यालय के आस-पास कई घरों में मलबा घुस गया, जबकि छोरीबगड़ में भू-कटाव होने से आधा दर्जन से अधिक मकान बह गए हैं.

पढ़ें- चंद घंटे की बारिश से दिल्ली बेहाल, डूबी बस, एक की मौत

गनीमत है कि फिलहाल इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. बलोटा गांव में भी यही हालात हैं, इस कारण ग्रामीणों को पूरी रात सड़क पर ही बितानी पड़ रही है. मुनस्यारी जौलजीबी मार्ग पर दरांती के पास बना बीआरओ का पुल भी बारिश के पानी में बह गया है.

पिथौरागढ़ : उत्तराखंड के मुनस्यारी तहसील में बारिश ने जमकर तबाही मचाई है. मुनस्यारी तहसील कार्यालय के आस-पास कई घरों में मलबा घुस गया है. यही नहीं मुनस्यारी को जोड़ने वाला थल-मुनस्यारी और जौलजीबी-मुनस्यारी मोटर मार्ग भी भारी भूस्खलन के कारण बंद हो गया है. भारी बारिश के कारण स्थानीय लोगों को दहशत में रात गुजारनी पड़ी.

मुनस्यारी में आफत की बारिश

मुनस्यारी में भूस्खलन के कारण कई घर भी जमींदोंज हो गए हैं. कई दुकानों में मलबा घुसने से लाखों का सामान भी बर्बाद हो गया है. बरसात के कारण नदी-नाले उफान पर हैं. बुंगा नाले में एक बच्चा भी बह गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बचाया लिया गया.

मुनस्यारी में मूसलाधार बारिश के चलते आपदा का खौफनाक मंजर देखने को मिला. मुनस्यारी को जोड़ने वाले दोनों अहम मार्ग भूस्खलन के कारण बंद पड़े हैं. जिस कारण मुनस्यारी अलग-थलग पड़ गया है. मुनस्यारी मुख्यालय में तहसील कार्यालय के आस-पास कई घरों में मलबा घुस गया, जबकि छोरीबगड़ में भू-कटाव होने से आधा दर्जन से अधिक मकान बह गए हैं.

पढ़ें- चंद घंटे की बारिश से दिल्ली बेहाल, डूबी बस, एक की मौत

गनीमत है कि फिलहाल इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. बलोटा गांव में भी यही हालात हैं, इस कारण ग्रामीणों को पूरी रात सड़क पर ही बितानी पड़ रही है. मुनस्यारी जौलजीबी मार्ग पर दरांती के पास बना बीआरओ का पुल भी बारिश के पानी में बह गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.